Copyright Free HD Video Download hindi : क्या आप भी गूगल पर सर्च कर रहे है की, free copyright videos download कहाँ से करे? लेकिन अपने मन मुताबिक Copyright Free HD Videos नहीं मिलने की वजह से आप परेसान है। तो यकीन मानिये, इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपकी सारी परेशानीया दूर हो जाएगी।
क्यों की यहाँ पर हमलोग उन best websites के बारे में जानने वाले है। जहा से आप बहुत ही आसानी से Copyright Free HD Video Download कर सकते है। उसके बाद आप उन Videos को अपने मन मुताबिक कही पर भी जैसे की, अपने youtube channel, website पर यूज़ कर सकते है। तो फिर चलिए जानते है, इंटरनेट पर मौजूद उन Top 10 free stock videos sites के बारे में।
देखा जाये तो आज के समय में लोग पढ़ने से ज्यादा, Video देखना पसंद करते है। ऐसे बहुत सारे YouTubers है, जिन्हें अपने youtube channel के लिए, copyright free stock videos की जरुरत होती है। लेकिन वे copyright free videos नहीं मिलने की वजह से परेसान हो जाते है।
वैसे अगर आप भी copyright free videos for youtube की तलास कर रहे है। तो अब आपकी भी तलास ख़त्म हुई। क्यों की अब आप अपने youtube channel के ट्रोपिक के हिसाब से, बेहतरीन quality और animation वाले video, इस पोस्ट में बताई गई साइट्स से free में download कर सकते है।
Free Stock Video क्या होता है?
Free Stock Video या free stock footage ऐसे Video होते है। जो free copyright के साथ आते है। कहने का मतलब है की, free stock video footage यूज करने पर हमे किसी भी तरह का कोई copyright claim नहीं मिलेगा।
Internet पर ऐसे बहुत सारे websites है, जहा से आप Copyright Free Video Download कर सकते है। आपको बस ध्यान यह रखना होता है की, आप जिस भी वेबसाइट से Video download कर रहे है। उनके website पर दिए गए, उनके terms & condition के हिसाब से ही उन videos को अपने website, youtube channel या फिर जहा भी आपको जरुरत हैं यूज करे। ठीक उसी तरह से जैसे की आप Copyright free images का यूज करते हैं।
वैसे Copyright claim के बारे में, तो आप जानते ही होंगे। अगर नहीं तो आप आसान शब्दों में कह सकते है की, जब आप किसी दुसरे के बनाई हुई चीजों को उसके इजाजत के बिना आप कही यूज करते है। तो वह copyright नियम के खिलाफ होता है। जो उस original source का owner है, वो आप पर Copyright claim कर सकता है।
Copyright Free HD Video Download कहाँ से करे?
internet पर ऐसे बहुत सारे websites मौजूद है। जहा से आप Copyright free stock footage Download कर सकते है। लेकिन इस पोस्ट हमलोग उनमे से 10 best websites के बारे में जानेगे। जहा आप अपने हिसाब से, बेहतर quality वाले video download कर सकते है। इन साइट्स से आप किसी भी category के लिए, free copyright stock video footage download कर सकते है।
Top 10 Sites For HD Stock Video Footage in hindi
1. Pixabay :
सबसे टॉप यानि पहले नंबर पर है, Pixabay. Copyright free stock video download करने के लिए, pexels videos सबसे बेस्ट sites से एक हैं। इस site से आप केवल video ही नहीं, बल्कि images, vector graphics भी बिलकुल free में download करके यूज़ कर सकते है।
Pixabay sites से कोई भी यूजर किसी भी purpose के लिए, free commercial used license के साथ video download करके यूज़ कर सकता है।
यहाँ पर आपको हर एक category जैसे business, promotion, lifestyle, ecommerce, green effect, development, healthcare, manufacturing etc. के लिए free video footage 720p, 1080p और 4k quality में download करके यूज़ कर सकते है।
2. Pexels:
Pexels video को दुनिया के सबसे best popular साईटो में से एक माना जाता है। इस साईट पर आपको Creative commons lincense के साथ, करोड़ो free stock video footage मिल जायेगे। ऐसे में अगर आपको इनके videos को commercial purpose के लिए यूज करना है। तो आप इनके terms & conditions को ध्यान से जरुर पढ़ कर ही यूज कीजिएगा।
3. Videezy :
videezy site पर आपको free और paid 4K videos मिल जाएगी। वैसे Free HD videos के लिए भी यह बेस्ट sites में से एक है। यह site आपको 12 से ज्यादा high demanding categories के साथ video footage provide करता है।
4. Coverr :
होमपेज के लिए बेहतरीन से बेहतरीन free video footage, आपको Coverr साईट पर मिल जाएगी। क्यों की इनका purpose ही है, website homepage designing के लिए video बनाना। यह साईट भी हर एक user के लिए, free copyright videos offer करती है।
5. Vidlery :
Vidlery की साईट पर आपको बिलकुल free में, ऐसे हजारो animation background videos मिल जायेगे। जिसके लिए आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आपने देखा होगा Youtube पर ऐसे बहुत सारे channel हैं। जो अपने video creativity की वजह से जाने जाते हैं।
6. Mazwai :
Mazwai पर आपको Traveling, wild से रिलेटेड videos मिल जायेगे। ये सभी Creative Commons Attribution license के अंतर्गत reuse के लिए allow होते है। इन्हें कोई भी अपने जरुरत के हिसाब से, download करके यूज कर सकता है।
7. Videvo :
Videvo साईट पर आपको slow motion effect वाले video देखने को मिल जायेगे। इस साईट से आप बेहतरीन action motion effect वाले video download करके, उन videos को कही पर भी यूज कर सकते हैं।
8. Vidsplay :
Completely free stock video footage download करने के लिए, यह साईट सबसे बेस्ट साईटो में से एक है। इस साईट पर आपको हर एक तरह का flim stock footage मिल जायेगे। इस साईट की सबसे अच्छी बात यह है की, इस साईट पर weekly basis पर बहुत सारे new videos upload किये जाते है।
9. SplashBase :
SplashBase की साईट पर भी आपको बहुत सारे video collection देखने को मिल जाते है। इस साईट से भी आप अपने जरुरत के हिसाब से free stock footage download करके यूज कर सकते है।
10. Beachfrontbroll.com :
सबसे अंतिम यानि आखिरी साईट है, Beachfrontbroll.com. यह साईट भी काफी पॉपुलर है। इस साईट पर भी आपको हर एक तरह के videos mp4 फोर्मेट के रूप में मिल जायेंगे। जिन्हें आप अपने जरुरत के हिसाब से free में download करके यूज कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Top 10 free stock video footage websites के बारे में बताया है। जहा से आप free Creative Commons Attribution license के साथ videos download कर सकते है। और आप उन videos को आप अपने personal या commercial कामो के लिए, कही पर भी यूज कर सकते है।
अगर आपका इस पोस्ट Copyright Free HD Video Download hindi से रिलेटेड, किसी भी तरह की कोई सवाल या सुझाव है। तो आप हमे नीचे कमेंट जरुर करे।
- VPN क्या है इसे मोबाइल और कंप्यूटर में कैसे यूज़ करे?
- Smartphone में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे, सबसे आसान तरीका
आशा करता हु, Copyright Free HD Video Download hindi की जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी। आप चाहे तो इस जानकारी को आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: