जब कोई व्यक्ति बैंक में खाता खुलवाता हैं. तो बैंक की तरफ से उस व्यक्ति को शुरुआत में ही बैंक पासबुक, चेक बुक तथा एटीएम कार्ड के तौर पर डेबिट कार्ड दिया जाता हैं. फिर जब बैंक अकाउंट कुछ पुराना हो जाता हैं. तो बैंक लोगों को क्रेडिट कार्ड भी ऑफर करती हैं. लेकिन कुछ लोगों को यह समझ में नहीं आता है की डेबिट कार्ड क्या हैं? क्रेडिट कार्ड क्या हैं? डेबिट और क्रेडिट में क्या अन्तर है? इस लेख में आप debit card aur credit card kya hai? विस्तार से जानने वाले हैं.
ATM, Debit और Credit Card के इस्तेमाल का प्रचलन काफी पुराना हैं. लेकिन डिजिटल इंडिया के दौर में इन कार्ड्स का महत्व कुछ ज्यादा ही बढ़ गया हैं. आज लोग खूब जमकर इन कार्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. वैसे आज के दौर में लोग नेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग का भी खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. आज शायद ही किसी व्यक्ति के पास Debit Card नहीं होगा. इसके अलावा आज लोग क्रेडिट कार्ड भी लेना काफी पसंद कर रहे हैं.
Debit और Credit Card की मदद से आप ट्रैवलिंग, शॉपिंग, पेट्रोल-डीजल भराने से लेकर कई तरह के लेनदेन आसानी से कर सकते हैं. बैंक में कम ग्राहक आएं जिससे की बैंक पर ज्यादा बोझ ना पड़े. इसी लिए बैंक अपने खाता धारकों इन कार्ड्स को इस्तेमाल करने पर जोर देती हैं. लेकिन कुछ लोग समझते है की Debit Card और Credit Card एक ही हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं. चलिए debit card aur credit card kya hai? इनके बीच क्या अंतर हैं? इनकी आवश्यकता क्यों होती है? जान लेते हैं.
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है? जानने से पहले आपको डेबिट और क्रेडिट का मतलब समझना जरूरी हैं. Debited का मतलब हुआ आपके Bank Account से जमा राशि (पैसा) निकाल लिया गया हैं. जबकि Credited का मतलब होता हैं. आपके Bank Account में राशि (पैसा) जमा हुई हैं. यानी आपके बैंक अकाउंट में पैसे आए हैं. चलिए अब डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को समझते हैं.
डेबिट कार्ड क्या है?
Debit Card आपके Saving या Current Bank Account से जुड़ा हुआ कार्ड होता हैं. दरअसल जब आप किसी Bank में Account Open कराते हैं. तो Bank वाले एक कार्ड जारी करते हैं. जिसे आप ATM Machine और POS (Point-of-Sale) Terminal पर पैसे निकालने या अपने खर्चो का भुगतान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक मुफ्त में अपने खाता धारकों को Debit Card देते हैं. लेकिन इसके बदले में वह लोगों से छोटी सी सालाना मैनटेनेंस फीस चार्ज करती हैं.
Debit Card का ज्यादातर इस्तेमाल ATM से पैसे निकालने तथा Shopping समेत तमाम खर्च के कामों में किया जाता हैं. डेबिट कार्ड की मूल बात यह है की इसमें से आप सिर्फ वही धन राशि यानी पैसा खर्च कर सकते है या निकाल सकते हैं. जो आपके बैंक खाते में जमा हैं. इस कार्ड को आप ऑनलाइन बैंकिंग से भी जोड़कर किसी को भुगतान कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड क्या है?
Credit Card डेबिट कार्ड की तरह नहीं हैं. यह अलग तरह का कार्ड होता हैं. क्रेडिट कार्ड से आप अपने Bank में जमा रुपये से ज्यादा राशी खर्च कर सकते हैं. दरअसल बैंक जब किसी को क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं. तो बैंक वाले उस क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट निर्धारित कर देते हैं. आप उस निर्धारित धन राशी को अपने आवश्यकतानुसार उधार के तौर पर ले सकते हैं. इस कार्ड से आप कुछ भी खरीदारी कर सकते हैं.
बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपके आय के आधार पर निर्धारित करती हैं और इस लिमिट को समय-समय पर बढ़ाया भी जाता हैं. आप क्रेडिट कार्ड से जो कुछ भी खर्च करते हैं. बैंक उन खर्चो के डिटेल्स का बिल आपको देता हैं. लेकिन आपके द्वारा उधार लिए गए राशी को तय तारीख के अंदर जमा करना जरूरी होता हैं.
यदि आप तय तारीख पर Credit Card से लिए गए उधार पैसों का भुगतान नहीं कर पाते हैं. तो बैंक आपके द्वारा लिए गए पैसे पर ब्याज दर लगा देती हैं. इस लिए आप तय तारीख पर पैसों का भुगतान जरूर कर दे. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप कैश-बैक, डिस्काउंट तथा रिवार्ड्स भी प्राप्त कर सकते हैं.
Debit Card और Credit Card के बीच अंतर
अब आप समझ गए होगे की debit card aur credit card kya hai? चलिए आपको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच का अंतर विस्तार से समझा देता हूँ.
कार्ड का लिंक होना
Debit Card आपके Saving Bank Account से लिंक होता हैं. लेकिन Credit Card आपके वित्तीय संस्थान या जारी कर्ता Bank से लिंक होता हैं.
अकाउंट स्टेटमेंट तथा बिल
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को Bank हर महीने उसके खर्चों का एक बिल भेजती हैं. जिसमें मिनिमम और कुछ बकाया राशि होती हैं. जबकि Debit Card में खाता धारक सीधे अपने Saving Account को एक्सेस करके खर्चों को देख सकते हैं.
पैसे खर्च करने की सीमा का निर्धारण
Credit Card प्रदान करने वाली कंपनियां Credit की एक लिमिट तय करती हैं. जिस कारण कोई भी व्यक्ति उस सेट की गई क्रेडिट लिमिट से ज्यादा राशि नहीं ले सकता हैं. लेकिन Debit Card में Bank रोजाना के Cash Withdrawal लिमिट और पीओएस खर्च की सीमा तय करती हैं.
ब्याज
यदि क्रेडिट कार्ड यूजर तय समय पर राशि का भुगतान नहीं करते हैं. तो Credit Card जारी करने वाली कंपनियां ब्याज दर लगा देती हैं. लेकिन डेबिट कार्ड में पैसा क्रेडिट पर उधार नहीं मिलता हैं. इसलिए कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता हैं.
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होता है? यदि आपको यह जानकारी debit card aur credit card kya hai? पसंद आया हैं. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: