हर किसी को अपने हेल्थ का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी हैं. स्वस्थ शरीर किसी सम्पति से कम नहीं हैं. शरीर स्वस्थ है तो सब ठीक हैं. वरना किसी भी चीज का कोई मूल्य नहीं रह जाता हैं. भारत सरकार भी अपने नागरिकों के स्वास्थ के लिए कोई न कोई स्कीम लाती रहती हैं. वर्तमान में भारत सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत Digital Health Card 2024 लॉन्च की हैं. इस लेख में हम सीखेंगे की Digital Health ID Card Online Apply Kaise Kare? एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य कार्ड कैसे बनाए?
आयुष्मान भारत योजना स्कीम क्या हैं? की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास Health ID Card होना बहुत ज़रूरी हैं. आपको जानकार ख़ुशी होगी की भारत सरकार ने Digital Health Card 2024 के साथ Medical Record का Digitization शुरू कर दिया हैं.
Digital Health ID Card के जरिए आप अपनी Medical History को एक जगह पर Save करके रख सकते हैं. लेकिन इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको Health ID Portal पर जाकर Registration करना अनिवार्य हैं. Health Record किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी हैं. तो चलिए सिख लेते है की Digital Health ID Card Online Apply Kaise Kare?
National Digital Health Card आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
Digital Health ID Card आवेदन करने के लिए आपके पास Aadhaar Card या Driving Licence होना जरूरी हैं. साथ ही आपका Aadhaar Card आपके मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास Birth Certificate और Address Proof का Photo Copy भी होनी चाहिए.
Digital Health ID Card Online Apply Kaise Kare?
आप अपने Aadhaar Card या Driving Licence की मदद से Digital Health Card के लिए Online Apply कर सकते हैं. Digital Health Card का रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लेने के बाद आप ABHA Digital Health Card Download भी कर सकेंगे. Registration करने की पूरी जानकारी निम्न हैं.
आप सबसे पहले भारत सरकार के Health ID पोर्टल पर जाएं. फिर होम पेज पर दिख रहे “Create ABHA Number” के विकल्प पर क्लिक करें.
अब आप Aadhaar Card या Driving Licence में से किसी एक विकल्प को चुनें. उदाहरण के लिए मैं Aadhaar Card को सेलेक्ट करता हूँ. फिर आप Next के बटन पर क्लिक करें.
नेस्ट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुलकर आ जाएगा. यहाँ आपको अपना Aadhaar Number डालना हैं.
आधार नंबर इंटर करने के बाद आप नीचे दिख रहे “I agree” और Captcha Code पर क्लिक कर दें. फिर Next के बटन पर क्लिक कर दें.
उसके बाद फॉर्म में माँगी जा रही जानकारी जैसे की अपना नाम, पता, फोन नंबर, OTP और अन्य डिटेल्स भरे.
फॉर्म सबमिट करते ही 14 Digit वाला ABHA नंबर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा. आप Download के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
उम्मीद करते हैं, अब आप समझ गए होगे की Digital Health ID Card Online Apply Kaise Kare? लेकिन आपको अभी भी डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आ रही हैं. तो आप नीचे कमेंट जरूर करें. आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर भी कर सकते हैं. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: