चुनावी माहौल में वोटर आईडी सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट होती हैं। Voter ID Card आइडेंटिटी प्रूफ के साथ-साथ हमें Vote डालने की भी अनुमति देता हैं। भारत की जनता वोटर आईडी Card से अपनी वोट की ताकत का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में यदि आपका Voter ID Card कही खो गया हैं। तो आप इस लेख की मदद से ऑनलाइन Digital Voter ID Card download kaise kare? का तरीका सिखाने वाले हैं।
चुनाव आयोग ने भारत की जनता के लिए Digital मतदाता पहचान पत्र यानी e-EPIC (Electronic Electoral Photo Identity Card) की सुविधा दे रखी हैं। समझ लीजिए Digital पहचान पत्र को e-EPIC के नाम से जाना जाता हैं। जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर download करके उसे print करा सकते हैं।
दरअसल e-EPIC को Election Commission की तरफ से PDF Format में उपलब्ध कराया जाता हैं। इस PDF फाइल को Edit नहीं किया जा सकता हैं। e-EPIC वोटर कार्ड पूरी तरह से मतदान के लिए वैध हैं। इसके अलावा आप इसका उपयोग कही भी photo id के तौर पर भी कर सकते हैं।
जिस तरह आप ऑनलाइन आधार डाउनलोड करते हैं। अब उसी तरह आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। आईए जान लेते हैं की आप अपना Digital Voter ID Card download kaise kare? ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या हैं?
डिजिटल वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें 2024
स्टेप 1: सबसे पहले आप https://nvsp.in/ की साईट पर जाएं।
स्टेप 2: अब आप Download e-EPIC के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहाँ आप अपना e-EPIC number दर्ज करके अपना राज्य चुनें।
स्टेप 4: अब आपके register mobile number पर आए OTP (वन-टाइम पासवर्ड) को दर्ज करें।
स्टेप 5: वेरीफाई होते ही आपके सामने Download e-EPIC का विकल्प आ जाएगा। अब आपको अपना डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download e-EPIC पर क्लिक करना हैं।
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर e-EPIC Card Download कर सकते हैं।
अपना Mobile Number Register कैसे करें?
स्टेप 1: KYC पूरा करने के लिए सबसे पहले e-KYC के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद Face liveness verification को पूरा करें।
स्टेप 3: KYC कम्पलीट करने के लिए अपना mobile number update करें। दरअसल KYC को पूरा करने के लिए आपको camera के साथ एक device की आवश्यकता होती हैं। वह स्मार्टफोन/लैपटॉप हो सकता हैं।
स्टेप 4: अब आप अपना e-EPIC Download कर पाएंगे।
e-EPIC के फायदे
अपने ई-ईपीआईसी को phone storage में save करके रख सकते हैं साथ ही digi locker में upload भी कर सकते हैं। आप डिजिटल वर्जन voter id card का उपयोग address verification प्रोसेस के दौरान भी कर सकते हैं।
Digital Voter Card पूरी तरह से एक सिक्योर डॉक्यूमेंट हैं। अच्छी बात यह है की हैकर users की personal details चुराने के लिए इसके साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की Digital Voter ID Card download kaise kare? लेकिन आपको अभी भी ऑनलाइन Digital Voter ID Card download करने में कोई परेशानी आ रही हैं। तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी “Digital Voter ID Card download kaise kare?” पसंद आई हो या आपको इससे कुछ सिखाने को मिला हो। तो आप इस लेख को अपने चाहने वालो के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Unique Gyanee says
Thanks bro… Really very helpful post