Disable Translate This Page From Google Search Result : आपने Google search results में बहुत सारे हिंदी ब्लॉग के पोस्ट के URL के right side में “Translate This Page” का option जरुर देखा होगा। Actually इस option के उपर click करने पर आपकी साईट का पेज google translate tool में खुलता है।
दरसल ऐसा होने पर हमारे साईट को कुछ भी फायदा नहीं होता है। यहाँ तक की यह हमारे साईट के ट्राफिक में भी count नहीं होता है। इसके अलावा इसमें आपके साईट पर आ रहे ads तक show नहीं होते हैं। तो अब आप भी समझ गये होगे की इससे हमे कुछ भी बेनिफिट नहीं है। इसलिए आज हमलोग जानेगे की, Google Search Result से Translate This Page को कैसे Remove करे?
जब कोई भी हमारी site को chrome browser या mozilla firefox browser में open करता है। तो उस browser में automatically hindi to english translation करने का option आ जाता है। क्योंकी ये दोनों browser अपने user को browser के उपर पूरा control करने का option देते है। ताकि user अपने हिसाब से उसे manage कर सके।
अगर user चाहे तो इस option को settings में जाकर off कर सकते है। लेकिन हम अपने readers को इस काम के लिए क्यों परेसान करे। इस लिए हम खुद ही इस option को remove कर देगे। ताकि हमारे visitor को इस option की वजह से कोई problem ना हो।
वैसे अगर आप जानना चाहते है की chrome browser से भी google translation को कैसे off करे। तो वह भी मै आप को बता देता हु।
Google Translation Feature को Chrome Browser में कैसे Disable करे?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप Google chrome browser को open करे।
स्टेप 2 : अब उस window के top right corner पर three point वाले chrome menu icon के उपर click करें।
स्टेप 3 : यहां Settings को select कर ले। उसके बाद आप advanced settings के उपर click करें।
स्टेप 4 : यहाँ Language section में जा कर “Offer to translate pages that aren’t in a language you read” option को off कर दे।
इस तरह से आप अपने सभी devices में chrome browser की language translate feature को disable कर सकते है। तो चलिए अब main point पर आते है और जानते है की, Google Search Result से Translate This Page को कैसे Remove करे?
Google के Search Result से Translate This Page को कैसे Remove करे?
Google Search Results से ‘Translate This Page’ को Remove/Disable करना बहुत ही आसान है। लेकिन अगर आप को अभी भी मेरे कहने का मतलब समझ में नहीं आया है। तो आप निचे दिये गये image को देख कर समझ सकते है की, Google के search result में आपके page के सामने translate this page का option कैसे show होता है।
वैसे तो google translation feature को remove करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन यहाँ मै आप को meta tag का तरीका बताने जा रहा हु। जो की सबसे best और काम करने वाला तरीका माना जाता है।
How To Disable Translate This Page From Google Search Result in hindi?
आप अपने ब्लॉग में meta tag ऐड कर के ‘translate this page’ के feature को disable कर सकते है। इस के लिए आप निचे दिए गये meta tag code को copy कर ले और अपने blog के HTML section में <head> और </head> के बिच में paste कर दे।
<meta name="google" content="notranslate">
इस metatag code का use आप blogger, WordPress या किसी दुसरे सभी websites और blog webpages पर कर सकते है। यह सभी site pages के लिए काम करेगा।
उम्मीद करता हु अब आप ने भी जान लिया है की अपनी site पर आ रहे “translate this page” को कैसे disable करे? अगर आप के पास इस feature को disable करने का कोई और भी अच्छा तरीका है। तो आप हमे comment कर के जरुर बताये ताकि सभी user को help मिल सके।
आशा करता हु दोस्तों आप को मेरा यह पोस्ट “Remove/Disable Translate This Page From Google Search Result” जरुर पसंद आया होगा। और आप इस पोस्ट को social media पर जरुर share करेगे। इस तरह के और interesting updates के लिए हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकि आप को हमारे new post का notification मिलता रहे। धन्यवाद.
Neeraj sharma says
Thanks for sharing brother….