DND Service kaise Activate aur Deactivate kare : आज के इस भाग दौड़ वाली जिन्दगी में, शायद ही कोई प्रमोशनल कॉलिंग या मैसेज को पसंद करता होगा। खासकर ऐसे अनचाहे Call या मैसेज हमे तब ज्यादा परेसान करते है। जब हम किसी जरुर काम या मीटिंग में व्यस्त होते है। इसी कारण सभी टेलिकॉम कंपनियां DND (Do Not Disturb) जैसी सर्विस हमे ऑफर करती हैं। ताकि आप और हम उन अनचाहे Calls और Messages से छुटकारा पा सके। ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते है की, उन अनचाहे Calls और Messages से कैसे छुटकारा पाए। तो यकीन मानिए ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है।
डीएनडी (DND) यानि ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ सर्विस को ‘Telecom Regulatory Authority Of India’ द्वारा शुरू की गयी है। जिसे भारत के हर एक टेलिकॉम कंपनियों को मानना पडता है। दरासल टेलिकॉम कंपनी की और से जो कॉल, मैसेजिंग या विज्ञापन आते है। उसे रोकने के लिए ही, भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने ये सेवा शुरू की है।
इस सर्विस का इस्तेमाल करके, कोई भी ग्राहक टेलिकॉम कंपनियों द्वारा आने वाले अनचाहे फ़ोन कॉल और मैसेज को, अपने फ़ोन पर आने से रोक सकता है। कहने का मतलब है की, अगर कोई ग्राहक, अपना मोबाइल नंबर DND के अंतर्गत पंजीकृत करा देता है। तो उसके mobile number पर किसी भी तरह का कोई भी ग़ैर ज़रूरी कॉल या मैसेज कंपनी द्वारा नहीं भेजे जायेगे। चलिए और अच्छे से जानते है की. DND service kya hai.
DND Service क्या है?
जैसा की हमने आपको उपर बताया, Telecom Regulatory Authority Of India ने Do Not Disturb service को, उन लोगो के लिए शुरू की है। जो ग्राहकों की मर्जी के बिना ही, उनके mobile number पर विज्ञापन और कॉल भेजते रहते है। जिसके कारण ग्राहक परेशान हो जाते है।
कोई बार तो ऐसा होता है की, टेलिकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए फ़ोन call को जब ग्राहक रिसीव करता है। तो उस दौरान उनसे अगर कोई बटन गलती से दब जाता है। तो उनके मोबाइल का बैलेंस ही कंपनी द्वारा काट लिए जाते हैं। जिसके कारण ग्राहक परेसान हो जाते है और सोच में पड़ जाते है की, इस समस्या को दूर कैसे करे। तो अब वे लोग इस सेवा का उपयोग करके इस तरह के किसी भी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।
वैसे भारत में Do Not Disturb (DND) service को दो भागो में बाटा गया है। पहला Full DND यानि पूर्ण रूप से और दूसरा Partial DND यानि आशिंक रूप से। चलिए अब इन दोनों के बारे में जान लेते है।
DND के प्रकार – DND Types In Hindi
Full DND (पूर्ण डीएनडी)
Partial DND (आशिंक डीएनडी)
Partial DND में आपको कैटेगरी वाइज मैसेज तथा फोन कॉल सेलेक्ट करने होते है। कहने का मतलब कि, आप किस केटेगरी से संबंधित मैसेज या फोन कॉल नहीं चाहते हैं। जैसे कि entertainment, banking, marketing, educational, financial etc. को सेलेक्ट करने पर आपके mobile number पर इस केटेगरी से संबंधित, कोई भी कॉल या मैसेज नहीं आएगा।
वही अगर आप Full DND सर्विस को एक्टिवेट करते है। तो आपके पास किसी भी तरह का कोई भी अनचाहे मैसेज तथा प्रमोशनल कॉल आपके mobile number पर नहीं आएगा।
मैसेज द्वारा DND Service Activate कैसे करे?
मैसेज द्वारा DND सर्विस एक्टिवेट करने के लिए, सभी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनियों जैसे की Jio, Idea, Airtel, Vodafone, BSNL आदि का तरीका एक समान है। आपको बस अपने मोबाइल से 1909 पर एक SMS करना होता है। उसके बाद आपके mobile number पर DND की सर्विस Activate हो जाती है। चलिए जान लेते है की, आपको sms में क्या टाइप करना होता है।
Fully DND Service Activate कैसे करे?
1. अपने फ़ोन के Message box में जाये और New Message पर टैब करें।
2. Message box में type करना है ‘STOP 0’ और उसे 1909 पर Send कर देना है।
3. अब 7 दिनों के अंदर आपके मोबाइल नंबर पर DND Service Activate हो जायेगी।
इस तरह से आप अपने मोबाइल नंबर पर, पूर्ण रूप से डीएनडी सर्विस एक्टिवेट कर सकते है। अब आपके मोबाइल नंबर पर किसी भी तरह का कोई भी अनावश्यक अलर्ट, संदेश या फ़ोन कॉल नहीं आयेगे।
Partial DND Service Activate कैसे करे?
अगर आप अपने मोबाइल नंबर पर Partial DND यानि आशिंक डीएनडी की सर्विस activate करना चाहते है। तो मैसेज बॉक्स में आपको START के बाद 0 की जगह 1 से 7 तक कोई संख्या लिखना होगा।
दरासल 1 से 7 तक की संख्याओं को अलग अलग कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। चलिए जान लेते है की, 1 से 7 तक की संख्याओं में किसे किस कैटेगरी में रखा गया है।
1. Banking / Insurance / Financial Products / Credit Cards
बैंकिंग, इंश्योरेंस, फाइनेंसियल प्रोडक्ट, क्रेडिट कार्ड आदि सर्विस को ब्लॉक करने के लिए, मैसेज बॉक्स में type करे “START 1” और उसे 1909 पर Send कर दे।
2. Real Estate
रियल स्टेट की सर्विस को ब्लॉक करने के लिए, “START 2” type करे और 1909 पर Send कर दे।
3. Education
एजुकेशन सर्विस को ब्लॉक करने के लिए, type करे “START 3” और 1909 पर Send कर दे।
4. Health
हेल्थ सर्विस को ब्लॉक करने के लिए, type “START 4” और 1909 पर Send कर दे।
5. Consumer Goods / Automobiles
कंस्यूमर गुड्स और ऑटोमोबाइल्स की सर्विस को ब्लॉक करने के लिए, “START 5 ” type करे और 1909 पर भेज दे।
6. Communication / Broadcasting / Entertainment / IT
कम्युनिकेशन, ब्राडकास्टिंग, एंटरटेनमेंट, आईटी आदि सर्विस को ब्लॉक करने के लिए “START 6” type करे और उसे 1909 पर भेज दे।
7. Tourism / Leisure
ट्यूरिज़्म सर्विस ब्लॉक करने के लिए, टाइप करे “START 7” और भेज दे 1909 पर।
Call करके DND Service Deactivate कैसे करे?
अगर आप मैसेज नहीं करना चाहते है। तो आप अपने मोबाइल फोन से, 1909 टोल फ्री नंबर पर call करके, IVR द्वारा बताए गए निर्देशो का पालन करते हुवे, अपने मोबाइल नंबर पर DND सर्विस को एक्टिवेट कर सकते है।
इसके अलावा आप चाहे, तो कस्टमर केयर अधिकारी से डायरेक्ट बात करके भी, अपने मोबाइल नंबर पर DND सर्विस को एक्टिवेट करवा सकते हैं।
DND Service कैसे Deactivate करे?
आप कभी भी अपने मोबाइल नंबर पर चल रहे, DND सर्विस को Deactivate कर सकते है। किसी भी टेलिकॉम कंपनी की सर्विस को दोबारा से Deactivate करने के लिए, आप फ़ोन के मैसेज बॉक्स में type करे “STOP” और उसे 1909 पर send कर दे।
आप चाहे तो 1909 पर कॉल करके भी, अपने मोबाइल नंबर पर चल रहे, DND सर्विस को Deactivate कर सकते है।
DND स्टेटस की जांच कैसे करे?
आपके मोबाइल नंबर पर DND सर्विस Activate हुवा है या नहीं, इसकी जांच आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। DND सर्विस की स्टेटस जानने के लिए, आप अपने मोबाइल नंबर से 1909 पर कॉल करे और कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके पूछ सकते है।
या फिर आप अपने टेलिकॉम कंपनी की औपचारिक वेबसाइट पर विजिट करके भी, DND स्टेटस की जांच कर सकते हैं। इन वेबसाइटो पर आप अपना मोबाइल नंबर डालकर DND स्टेटस की जांच कर सकते है।
Conclusion :
इस लेख में हमने जाना की, DND service Kya Hai, DND service kaise Activate aur Deactivate kare, मोबाइल नंबर पर कंपनी द्वारा आने वाले अनचाहे Calls और Messages से छुटकारा कैसे पाए, Fully DND Service Activate कैसे करे, Partial DND Service Activate कैसे करे, DND Service कैसे Deactivate करे? अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई सवाल या सुझाव हो। तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताए।
आशा करते है, आपको हमारा यह लेख, DND kya hai और DND service kaise Activate aur Deactivate kare जरुर पसंद आया होगा। चाहे तो इस जानकारी को, आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी DND service के बारे में अच्छे से जान सके।
इसी तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Mytechnicalhindi says
बहुत अच्छी और जानकारीपूर्ण पोस्ट। विस्तृत विवरण दिया गया है। साझा करने के लिए धन्यवाद।
How Gyan says
apne DND service ke bare me aache se bataya hai