do not disturb airtel hindi : अनचाहे कॉल की वजह से लोग परेशान हो जाते है। खासकर जब हम किसी जरूरी काम या किसी मीटिंग में वयस्त होते है। अगर उस समय मार्केटिंग कॉल के लिए फ़ोन की घंटी बजती है। तो यकीन मानिये किसी को गुस्सा आना स्वाभाविक है।
ऐसे में अगर आप एक Airtel यूजर हैं और अपने फ़ोन पर आने वाले बेकार कॉल से बचना चाहते है। तो आप अपने Airtel Sim पर Do not Disturb (DND) Service को Activate करके, इस समस्या से छुटकारा पा सकते है।
अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए। इंडियन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने DND सेवा शुरू की थी। इस सेवा को अपने mobile number पर एक्टिव कर देने पर टेलीकॉम कंपनियाँ, किसी भी तरह का कोई भी प्रमोशनल या विज्ञापन मैसेज, आपके mobile number पर नहीं भेजेगे।
कहने का मतलब है की dnd सेवा का उपयोग करके, आप कंपनी द्वारा भेजे गए अनचाहे कॉल और मैसेज पर रोक लगा सकते है। आप Airtel के दोनों ही सिमो यानि पोस्टपेड और प्रीपेड नंबर पर Do Not Disturb (DND) सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं।
Do not disturb airtel hindi
अपने Airtel नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को आप call, sms या फिर Airtel के वेबसाइट पर जाकर activate कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमलोग तीनों ही तरीकों के बारे में जानेगे। चलिए सबसे पहले जानते है की, Airtel की वेबसाइट पर जाकर Do Not Disturb (DND) सेवा को कैसे एक्टिवेट किया जाता है।
Airtel नंबर पर DND सेवा Online कैसे एक्टिवेट करे?
अपने Airtel नंबर पर Online डू नॉट डिस्टर्ब (Do Not Disturb) सेवा चालू करने के लिए, आप निचे बताये गए कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1 – सबसे पहले आप एयरटेल की वेबसाइट पर जाएं। फिर scroll करके एकदम नीचे आये और Do Not Disturb के लिंक पर क्लिक करें। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 2 – अब यहाँ आप एयरटेल मोबाइल सर्विस में निचे दिख रहे, CLICK HERE के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – Click here के बटन पर क्लिक करते ही, एक popup window open हो जायेगी। यहाँ आपको अपना Airtel का मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई करना है। अपना मोबाइल नंबर डाले और वन टाइम पासवर्ड (OTP) पर क्लिक करें।
स्टेप 4 – अब फोन पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करें और Validate की बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5 – इसके बाद Stop All को सेलेक्ट करके, Submit की बटन पर क्लिक कर दे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 6 – Submit की बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके एयरटेल नंबर पर DND (डीएनडी) सर्विस 7 दिनों के भीतर एक्टिवेट हो जाएगी।
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन do not disturb airtel की सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। तो भी आप फोन Call या SMS के द्वारा, अपने एयरटेल नंबर पर do not disturb सेवा को चालू करवा सकते हैं। चलिए जान लेते है की, फोन Call और SMS द्वारा do not disturb सेवा कैसे एक्टिवेट करे।
Airtel नंबर पर SMS या Call के जरिए, DND सेवा कैसे एक्टिवेट करें?
अगर आप Phone Call या फिर SMS द्वारा अपने Airtel नंबर पर DND सेवा को एक्टिवेट करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें।
1. Call : अपने Airtel नंबर से 1909 पर call करें। फिर बताए गए निर्देशों का सही से पालन करें। ऐसा करते ही आपके नंबर पर do not disturb airtel की सेवा एक्टिवेट हो जाएगी।
2. SMS : अपने Airtel नंबर द्वारा मैसेज बॉक्स में, START 0 लिखकर 1909 पर send कर दें। ऐसा करते ही, आपके Airtel नंबर पर फुल डू नॉट डिस्टर्ब (do not disturb airtel) की सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी।
ऊपर बताए गई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, करीब 7 दिनों के भीतर ही आपके एयरटेल नंबर पर do not disturb सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी।
इस तरह से आप अपने Airtel Number पर डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस को स्टार्ट करके अनचाहे कॉल और मेसेज से छुटकारा पा सकते है।
अगर आपको हमारा यह लेख, do not disturb airtel की सेवा एक्टिवेट कैसे करे? पसंद आया हो। तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर ज़रुर शेयर करे। ताकि वे लोग भी do not disturb airtel hindi की जानकारी का लाभ उठा सके।
Share Your Comments & Feedback: