Driving Licence check online kaise kare : अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक online कैसे करे? जानना चाहते हैं। तो आपको बता दे की ड्राइविंग लाइसेंस चेक या ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस पता करना बहुत ही आसान हैं। जो की इस पोस्ट में हमलोग सीखने वाले हैं।
आज मोटर व्हीकल एक्ट इतना ज्यादा सकत हो गया है की, बिना Driving Licence (DL) के गाड़ी ड्राइव करने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ेगा। वैसे भी अगर आप मोटर गाड़ी चलाते हैं। तो आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस कितना अहमियत रखता हैं। यह बात आपको अच्छे से पता ही होगा।
अगर आप अपना Driving Licence घर पर भूल गए हैं और रोड पर गाड़ी ड्राइव करते समय पुलिस आपसे आपकी ड्राइविंग लाइसेंस मागती हैं। तो आपको डरने या घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं हैं। क्यों की आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप या वेबसाइट की मदद से उन्हें अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करके दिखा सकते हैं।
इसके अलावा कई लोगो का ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता हैं। तो वे आपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पता करना चाहते हैं। ताकि वे दुबारा से अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सके।
ऐसे में अगर आपको भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है? तो चलिए जान लेते है की Driving Licence check online kaise kare? आपको बताते चले की आपका ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश का हैं या फिर किसी दुसरे state का हैं। इस तरीके को अपनाकर आप किसी भी राज्य का Driving Licence चेक कर सकते हैं।
Driving Licence Kaise Check Kare Online
Ministry of Road Transport & Highways के तहत कोई भी व्यक्ति अपने Driving Licence का Status Online Check कर सकता हैं। अगर आपको भी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है। तो आपके पास Driving Licence Number या Application Number होना जरुरी है।
Driving Licence Online Check करने के लिए आपके पास दो आप्शन है।
- App
- Website
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप
अगर आपको smartphone की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है। तो आपको google play store से mParivahan नाम का एक सरकारी android app अपने फ़ोन में download करना होगा।
इस app पर आप अपना Virtual RC और Virtual DL भी बना सकते हैं। साथ ही आप अपनी वाहन से सम्बंन्धित जरुरी कागज़ातों को भी यहाँ save करके रख सकते हैं। आप निचे दिए गए लिंक से mParivahan app को download कर सकते हैं।
ऐप फ़ोन में इनस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करें। फिर DL आप्शन को सेलेक्ट करें और Search Box में अपनी DL number इंटर करके search के buton पर टैप करे।
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर उस Driving License का status यानि की आपका नाम, फोटो एवं अन्य जानकारीयाँ आपके सामने आ जाएगी।
mParivahan एप से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे। इससे आपको पता चल जाएगा की यह एप आपके कितने काम की है।
Driving Licence Check Online kaise kare?
वेबसाइट की मदद से Driving Licence Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार की परिवहन सेवा वेबसाइट Parivahan.Gov.In पर जाना होगा।
आप इस वेबसाइट के home page पर दिख रहे Online Services>> Driving Licence Related Services पर जाए। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
अब आपको अपना State सेलेक्ट करना हैं। यहाँ दिख रहे ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करके अपना state सेलेक्ट कर ले।
अब आपको Others>> Search Related Applications पर जाना हैं।
यहाँ Driving Licence Check करने के लिए आपको 3 option मिलेगे। Application Number, LL No और DL No. आप इन तीनों आप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करके उसका नंबर दर्ज करे। फिर Date of Birth डालकर Submit के बटन पर क्लिक कर दे।
सबमिट की बटन पर क्लिक करते ही उस DL से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। इस तरह आप अपना Driving Licence Online Check कर सकते हैं।
नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले?
अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया हैं और आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर याद नहीं हैं। तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं हैं। क्यों आप अपने नाम से भी अपना DL Number पता कर सकते हैं।
नाम से ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए आप सबसे पहले Parivahan.Gov.In की वेबसाइट पर जाए।
फिर Online Services>> Driving Licence Related Services पर जाए और अपना state सेलेक्ट करे। जैसा की आपने उपर के स्टेप्स में किया था।
अब आपको DL Search के आप्शन को सेलेक्ट करना हैं। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं।
यहाँ आप अपना नाम और date of birth डालकर Search की बटन पर क्लिक कर दे। आपका DL Number आपके सामने आ जाएगा। इस तरह आप अपने नाम से ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर पता कर सकते हैं।
अब आपने जान लिया है की Driving Licence check online kaise kare? उम्मीद करते है ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर कैसे पता करे की यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।
अगर आपके मन में अभी भी Driving Licence Status Check कैसे करे? को लेकर कोई सवाल या डाउट है। तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। आपके सवाल या डाउट को दूर करने की पूरी कोशीस किया जाएगा।
Driving Licence check online kaise kare? की यह जानकारी अगर आपको पसंद आयी हो। तो प्लीज इस आर्टिकल को आप अपने चाहने वालो के साथ social media पर जरुर शेयर करे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: