वर्तमान समय में WhatsApp पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बन गया हैं. WhatsApp ने भी अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए आए दिन कोई न कोई नया अपडेट लाता रहता हैं. उन्हीं में से एक खास अपडेट WhatsApp multi device support यानी कम्पैनियन मोड का था. जिसे लोग काफी बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे. लेकिन अब इन्तजार की घड़ी ख़त्म हुई. क्यों की आज हम सीखेंगे की ek ही mobile number se do phone me whatsapp kaise chalaye?
वैसे देखा जाए तो WhatsApp Web की मदद से हम एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को अपने Phone और PC दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन आपको यह जानकार खुशी होगी अब WhatsApp ने इस फीचर को फोन के लिए भी उपलब्ध करा दिया हैं. कहने का मतलब है की अब आप एक ही WhatsApp Account को 4 Smartphone में इस्तेमाल कर सकते हैं. Meta के CEO Mark Zuckerberg ने खुद इस शानदार फीचर का ऐलान किया हैं. Mark Zuckerberg इस फीचर के बारे में Facebook और Instagram दोनों ही जगहों पर इसकी जानकारी साझा की हैं.
Mark Zuckerberg ने कहना की अब Users एक ही WhatsApp Account को 4 Phones तक में Online रह सकते हैं. कंपनी का कहना है की WhatsApp का यह नया फीचर बहुत जल्द सभी Users के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. वैसे यह फीचर WhatsApp Beta Users के लिए रिलीज हो चूका हैं. चलिए अब जान लेते है की ek ही number se do phone me whatsapp kaise chalaye?
Ek number se do whatsapp kaise chalaye? 2024
WhatsApp के नए अपडेट की मदद से अब कोई भी Users अपने Message और Chats को अपने किसी दूसरे Devices में भी सिंक कर सकता हैं. एक तरह से समझ लीजिए की WhatsApp User को अब अपना WhatsApp Account एक्सेस करने के लिए अपने Primary Device को हर वक्त अपने साथ रखने की कोई आवश्यकता नहीं हैं.
सबसे अच्छी और खास बात यह है की WhatsApp का यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ हैं. यानी की अब आप कई Devices में अपने WhatsApp Account का इस्तेमाल भी कर सकेंगे और एन्क्रिप्शन भी बना रहेगा. आइए आसान तरीके से जान लेते है की ek hi mobile number se do whatsapp kaise chalaye?
एक ही नंबर से दो फ़ोन में Whatsapp कैसे चलाए?
एक ही नंबर से दो फ़ोन में Whatsapp चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने दूसरे फोन में वॉट्सऐप एप इंस्टॉल करना हैं.
वॉट्सऐप एप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करना है और सबसे ऊपर दिख रहे हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें. अब आप यहां Link to Existing Account के विकल्प का चयन करें.
Link to Existing Account के विकल्प का चयन करते ही आपके सामने एक QR Code आ जाएगा. अब आप अपने Primary Phone में Whatsapp App ओपन करें और Link Devices के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
अब अपने सेकेंडरी फोन पर दिख रहे QR Code को आपने Primary Phone से स्कैन करें. ऐसा करते ही आपके दोनों ही Smartphone पर एक ही Whatsapp Account शुरू हो जाएगा.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने एक ही मोबाइल नंबर से दो फ़ोन में Whatsapp चला सकते हैं. उम्मीद करते है की अब आप समझ गए होगे की ek ही mobile number se do phone me whatsapp kaise chalaye? 2024 यदि आपके लिए यह जानकारी लाभकारी साबित हुई हैं. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर अवश्य शेयर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: