Facebook Creator App क्या है : Youtube की ही तरह Facebook ने भी अब अपने users के लिए एक नया App launch कर दिया है। जिस का नाम Facebook for Creator दिया गया है। Facebook का यह App बिल्कुल Youtube की ही तरह काम करेगा। दरअसल Facebook ने यह app video creators के लिये launch किया किया है। जिस की मदद से अब कोई भी क्रिएटर अपने टेलेंट को मोनेटाइज कर अच्छे खासे पैसे कमा पायेगा।
Facebook ने अपनी website पर users को बताया की इस app में ऐसे बहुत सरे फीचर्स हैं। जो आपकी कमाई को बढ़ाने में मदद करेंगे। यहां step by step पूरी process बताई गई है। इस app को use करने के लिए, आप अपने computer से भी Login कर सकते हैं।
वैसे तो दुनियाभर के video creators फेसबुक पर वीडियो share करते थे। लेकिन अब उन्हें वीडियो post और share करने में बहुत आसानी होगी। इस ऐप की मदद से video creators वीडियो को बहुत ही आसानी से update कर पायेगे और साथ ही कुछ फीचर्स के साथ Live Video भी कर सकेगे।
Facebook Creator App को खास करके वीडियो बनाने वालो और फेसुबक पेज चलाने वाले user के लिए launch किया गया है। वैसे देखा जाये तो यह app Facebook Mentions app का ही upgrade version है जिसका use सेलेब्रिटी करते हैं।
Facebook Creator App के Features क्या है?
इस app में Live Video के लिए special feature दिए गए हैं। जिस की मदद से कोई भी video में कस्टम इंट्रोज और आउटरोज शामिल किये जा सकते हैं। वैसे आप को बता दे की video start होने से पहले लोगो के साथ आने वाले Visual को इंट्रोज और वीडियो के end में आने वाले Visual को आउटरोज कहा जाता है। इस app की मदद से creators video में शानदार स्टीक्स, वीडियो फ्रेम भी add कर सकेंगे।
इस app video creators के लिए बहुत ही काम की है। हालांकि अभी तक यह app केवल iOS डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है। लेकिन बहुत ही जल्द इसे एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भी रिलीज किया जाने वाला है। इसमें एक comment box भी होगा। जिस की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम या facebook मैसेंजर्स के जरिए डायरेक्ट comment कर सकेंगे।
Make Money Facebook Videos :
अगर आप भी Facebook से पैसा कमाना चाहते है। तो Facebook creator पर नया अकाउन्ट खोलकर आप ये कर सकते हैं।
अगर Facebook Creator App से related आप के मन में कोई सवाल है या कुछ पुछना चाहते है। तो आप हमे comment कर के पूछ सकते है। हमे आप की मदद कर के बहुत खुशी होगी।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह post पसंद आया है। तो please इस post को social media पर जरुर share करे। इस तरह के और interesting updates के लिए, हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकि आप को हमारे new post का notification मिलता रहे। धन्यवाद.
Avtar Singh says
thanks is topic par post likhne ke liye useful
Mangal Gupta says
Thanks bro… Keep visit…