Facebook par tag hone se kaise bache : अगर आप Facebook का इस्तमाल करते है। तो फेसबुक टैगिंग क्या है? आप अच्छे से जानते होगे। जी हां वही feature जिसमें आपके friend list में से कुछ लोग अपनी हर फोटोज या post के साथ आपको टैग कर देते है। वैसे जरुरत हो, तो facebook का यह फीचर बहुत ही काम का है। लेकिन कुछ लोग फेसबुक के इस फीचर का गलत इस्तेमाल भी करते हैं।
कई बार आपके कुछ दोस्त अपनी फोटोज या पोस्ट के साथ आपको Tag कर देते हैं। उसके बाद जब भी आप फेसबुक पर लॉगिन होते है। तो वह फोटो या post आपकी timeline पर शो होने लगती है। ऐसे में आपको यह पता भी नहीं होता की, वह photo अच्छी या आपत्तिजनक है। जिसके कारण आप कभी कभी परेशान भी हो जाते होंगे।
ऐसे में आज का यह arctile उन सभी लोगो के लिए है, जो इस प्रॉब्लम से जुड़े हुए है। तो फिर देर किस बात की, चलिए हमलोग फेसबुक टैगिंग (facebook tagging) से बचने के कुछ आसान टिप्स के बारे में जान लेते है।
FACEBOOK पर TAG होने से कैसे बचे?
फेसबुक पर TAG होने से बचने के लिए, आपके पास तीन उपाय है। पहला आप आपने को टैग होने के बाद, अनवांटेड नोटिफिकेशन से खुद को बचा सकते है। दूसरा tagging suggestions को no one या only me करके और तीसरा फेसबुक पर टैग रिव्यू ऑन करके। चलिए एक एक करके हमलोग इन तीनों तरीकों के बारे में जान लेते है।
FACEBOOK पर TAG होने से बचने का टेम्परैरी मेथड
इस मेथड में आपको Facebook पर tag होने से बचने के लिए, ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। जब आपका कोई फ्रेंड आपको facebook पर टैग देता है। तो आपको तुरन्त उसका नोटिफिकेशन मिल जाता है। उस नोटिफिकेशन को ओपन करने पर आप देखेगे की, आपके सीधे हाथ पर एक डट और तीन बिंदियां नज़र आएगी। उसके उपर क्लिक करके, आप उस post से रिलेटेड notification ऑफ कर दे।
ऐसा आप उस पर्टिक्युलर post को ओपन करके भी कर सकते है। अब आपको उस पोस्ट में आपका नाम जहाँ दिख रहा हो। उसके उपर टैब करके remove कर देना है। यानि आपके नाम के ऊपर cross वाला चिन्ह दिख रहा होगा। उसके उपर क्लिक कर दे। ताकि आप उस पोस्ट से टैग मुक्त हो जाये।
FACEBOOK पर TAG होने से बचने का Permanent मेथड
आप अपनी फेसबुक की सीटिंग वाले पेज पर जाए। वहाँ आपको timeline और टैगिंग का ऑप्शन नज़र आएगा। अब आप इस आप्शन पर क्लिक करे। उसके बाद सबसे लास्ट में आपको “How can I manage tags people add and tagging suggestions” का option नज़र आएगा।
यहाँ आपको दूसरे वाले ऑप्शन में से friends को हटा कर Only Me कर देना है, और तीसरे वाले ऑप्शन में no one करना है। ऐसा कर देने के बाद, आपके पास अनवांटेड टैग नोटिफिकेशन नहीं आएगे।
फेसबुक पर टैग रिव्यू कैसे ऑन करें?
Facebook Tag Review ऑन करने के लिए, सबसे पहले आप अपने facebook profile की setting में जाएं। फिर यहाँ आपके लेफ्ट साइड में दिख रहे, Timeline and Tagging पर क्लिक करें।
यहाँ आपको REVIEW से रिलेटेड तीन setting दिख रहे होगे। आप अपने जरूरत के हिसाब से उसे ऑन करके अपने लिए प्राइवेसी सेट कर ले। प्राइवेसी सेट करने के बाद, जब भी कोई आपका friend आपको किसी post में tag करेगा। तो उसकी सूचना यानि Notification आपको मिल जायेगी। जिसे देखने के बाद यह आपके उपर है की, आप उस post को अपने टाइमलाइन पर Allow करते है या फिर उसे डिलीट कर देंना चाहते है। वैसे आपको Facebook Tag Setting की पूरी जानकारी की यह पोस्ट जरुर पढनी चाहिए।
उम्मीद करता हु की, आपको हमारा यह लेख “Facebook par tag hone se kaise bache?” जरुर पसंद आया होगा। हमने अपने तरफ से पूरी कोशिश की है की, हम अपने readers को फेसबुक पर बार बार TAG होने से कैसे बचे? के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर सके। ताकि आपको फेसबुक पर tag होने से बचने के बारे में कही और खोजने की जरुरत न पड़े।
अगर आपको हमारा यह लेख, facebook tagging से कैसे बचे? पसंद आया हो। तो आप सभी रीडर्स से मेरी यह गुजारिस है की, आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ social media पर जरुर Share करें। जिससे की बाकी लोग भी facebook tagging से बचने के ट्रिक्स के बारे में जान सके।
लेख पसन्द आयी हो तो Please इसे social media पर जरुर शेयर करे :
ravi kumar says
आपने Facebook tag के बारे में बहुत ही बेहतरीन जानकारी दिया |