Facebook किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। बड़े लोग क्या बच्चे भी फेसबुक के नाम से भली-भाती परिचित हैं। इससे आप Facebook की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। लेकिन फेसबुक पर अपनी Privacy का ध्यान रखना बहुत जरूर होता हैं। आप अपने Facebook Profile को Lock करके अपने FB Account को प्राइवेट और सुरक्षित रख सकते हैं। आज की यह लेख आपको सिखाएगी Facebook Profile Lock kaise kare?
यदि आप अपने Facebook अकाउंट को प्राइवेट रखना चाहते हैं। तो आपको अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल को लॉक करके रखना होगा। फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जाने के बाद जो लोग आपके Facebook Friend List में नहीं हैं। उन्हें आपके प्रोफ़ाइल का सिर्फ लिमिटेड हिस्सा ही दिखेगा। हाँ वे लोग आपको Friend Requests भेज सकते हैं।
केवल उन्हीं लोगों को ही आपकी फ़ोटो, पोस्ट, प्रोफ़ाइल पिक्चर या कवर फ़ोटो इत्यादि दिखेगी, जो आपके Friend List में मौजूद हैं। Facebook Profile Lock हो जाने के बाद आपकी आईडी पर कोई भी नजर नहीं रख पाएगा। इससे आपकी Personal Information सुरक्षित रहेगी। सिक्यूरिटी के लिहाज से यह बहुत ही बेहतरीन फीचर हैं।
फेसबुक ने Profile Lock करने का फीचर 2020 में लांच किया था। फेसबुक प्रोफाइल लॉक फीचर को लोगो ने भी काफी पसंद किया। यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को प्राइवेट और सुरक्षित रखने के लिए Facebook Profile को Lock करना चाहते हैं। तो चलिए सिख लेते है की Facebook Profile Lock kaise kare? How to Lock Facebook Profile in hindi?
Facebook Profile Lock kaise kare? 2024
आप Facebook App और Browser दोनों से ही अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं। हालांकि फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में FB Profile Lock करने का विकल्प नहीं हैं। लेकिन उसका एक सरल समाधान है। जो आप इस लेख में सिखाने वाले हैं।
फेसबुक ऐप और डेस्कटॉप ब्राउज़र से फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का तरीका नीचे बताया गया हैं।
Mobile App से Facebook Profile Lock कैसे करें?
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Facebook app ओपन करके अपनी Profile पर टैप करें।
- फिर Add to Story के सामने दिख रहे 3 dots वाले Menu icon पर टैप करें।
- यहां, आपको एक ‘Lock Profile’ का विकल्प दिखेगा, उसके उपर टैप करें।
- इस स्टेप में आपको संक्षेप में बताया जा रहा है की प्रोफाइल लॉक होने के बाद क्या होगा। अब आप सबसे नीचे दिख रहे ‘Lock Your Profile’ के विकल्प पर टैप करें।
- अब आपके सामने एक पॉप-अप आ जाएगा। यहाँ आपको बताया जा रहा है की You Locked Your Profile, आप OK पर टैप कर दे।
इस तरह आप Facebook App की मदद से सफलतापूर्वक अपने Facebook Profile को Lock कर सकते हैं। चलिए अब जान लेते है की कंप्यूटर से Facebook Profile Lock kaise kare?
कंप्यूटर से Facebook Profile Lock कैसे करें?
वेब ब्राउज़र से फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का कोई डायरेक्ट तरीका तो नहीं है। लेकिन एक उपाय जरूर हैं। जिसकी मदद से फेसबुक प्रोफाइल को लॉक किया जा सकता हैं।
सबसे पहले आप कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और https://www.facebook.com/ की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन हो जाए।
लॉग इन होने के बाद आप अपने Profile Icon पर क्लिक करें और फिर URL में ‘www’ की जगह ‘m’ लिखकर बदल दे। बदलने के बाद आपका URL कुछ इस प्रकार का m.facebook.com/yourprofilename हो जाएगा।
ऐसा करते ही आपके desktop का browser facebook के mobile वर्जन पर आ जाएगा। जिसके कारण आपको Edit Profile विकल्प के बाजू में 3 dots menu दिखाई देगा। आप 3 dots वाले menu पर क्लिक करके Lock Profile विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एंड्रॉइड वर्जन के ही तरह अगले पेज में आपको बताया जाएगा की Locking कैसे काम करती है? यहाँ आप सबसे नीचे दिख रहे Lock Your Profile विकल्प पर क्लिक करें। इस तरह आपकी फेसबुक प्रोफ़ाइल लॉक हो जाएगी।
इसके अलावा iOS User भी इसी तरह अपने फेसबुक प्रोफाइल को Lock करने के लिए डेस्कटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Facebook Profile को Unlock कैसे करे?
फेसबुक प्रोफाइल को अनलॉक करना भी काफी सरल हैं। यदि आप अपने Locked Facebook Profile को Unlock करना चाहते हैं। तो आपको बता दे की facebook app और desktop दोनों पर ही समान स्टेप्स हैं।
जब आप उपर बताए गए स्टेप्स का पालन करेंगे। तो पाएंगे की Lock Profile विकल्प की जगह अब ‘Unlock Profile’ का विकल्प दिखाई देगा। आप उसके उपर टैप करें और फिर नेस्ट स्टेप में Unlock दबाएं। इस तरह आपकी फेसबुक प्रोफ़ाइल अनलॉक हो जाएगी।
उम्मीद करते है अब आपने सिख लिया है “Facebook Profile Lock kaise kare?” यदि आपको अभी भी Facebook Profile Lock करने में कोई समस्या आ रही हैं। तो आप नीचे कमेंट जरूर करें। वैसे आपको फेसबुक की 25 रोचक बातें और जानकारियाँ जरुर पढ़नी चाहिए।
अगर आपको Facebook Profile Lock करने का तरीका पसंद आया हो। तो आप इस लेख को अपने चाहने वालो के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करें। ताकि आपके दोस्त और परिवार वाले भी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करके अपने FB Account को प्राइवेट और सुरक्षित रख सके। धन्यवाद.
Earnmk says
nice job sir , post
Earnmk says
very nice thanks sir