Facebook se Dofollow Backlink kaise banaye : अगर आपको SEO के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है। तो आपको जरुर पता होगा की सर्च इंजन में किसी भी blog या website की रैंकिंग बढ़ाने के लिए Dofollow Backlink का कितना बडा role होता है। ऐसे में अगर high quality Backlinks किसी popular website से मिल जाये, तो फिर क्या कहना।
Facebook को तो हम सभी लोग use करते है। लेकिन क्या आप को पता है facebook से High PR Dofollow Backlinks कैसे बनाते है। अगर नहीं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। क्यों की आज हम लोग जानेगे Facebook से high quality PR9 Dofollow Backlink कैसे बनाये?
एक high quality sites से अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट को backlink मिलता है। तो आपका हर एक post अपने आप search engine के result में उपर आना सुरु हो जाता है।
क्यों की Google जब किसी साईट को रैंक देता है। तो वह बहुत सरे factor को देखता है। जिसमें high quality backlink एक बहुत बड़ा factor है। इस लिए आप हमेसा quality backlink ही बनाये और bad links से हमेसा दूर रहें।
Facebook से Dofollow Backlink क्यों बनाये?
जैसा की हम सभी को पता है। आज के डेट में facebook दुनिया का नंबर 1 social networking site है। इस की Popularity के बारे में किसी को बताने की जरुरत ही नहीं है। Facebook को 1 Million से ज्यादा लोग use करते हैं। और इस का Globally Alexa Ranking भी तीन है। तो अब आप ख़ुद ही अनुमान लगा सकते है की अगर facebook से आप को अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Dofollow Backlink मिल जाता है। तो आप के ब्लॉग या वेबसाइट का सर्च इंजन रैंकिंग कहा से कहा पहुच जाऐगा।
एक high PR site से dofollow backlink प्राप्त कर लेने के बाद आपके ब्लॉग का search performance बहुत बढ़ जाता है। Facebook एक PR9 website है और इस का domain authority भी बहुत high है। इस लिए Facebook से Dofollow Backlink बनाने पर आप को फायदे ही फायदे है।
Facebook से High PR Dofollow Backlink कैसे बनाये?
Facebook से Dofollow Backlink बनाना बहुत ही आसान है। इस के लिए बस आपके पास एक Facebook account और एक page होना चाहिए। अगर आपके पास ये सब हैं। तो अच्छी बात है और अगर नहीं है। तो सब से पहले आप अपने साईट के लिए एक facebook account और एक page बना ले। उस के बाद मेरे द्वार निचे बताये गये steps को follow कीजिये।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने facebook account में Login हो जाये।
स्टेप 2 : Login होने के बाद आप इस site पर visit करे – dashboard.statichtmlapp.com. यह एक online tool है। जो आपके Facebook page पर new tab add करने में मदद करता है। इस page पर जाते ही आपको अपने Facebook Account में login करने के लिए बोला जायेगा।
Login with Facebook की button के उपर click करे।
स्टेप 3 : अब आपसे आपके Facebook account के लिए कुछ permission मांगेगा। Permission देने के बाद आपको अपना Facebook page choose करना है। जिसमे आप HTML content डालना चाहते हैं।
स्टेप 4 : यहाँ आप “Edit tabs on this page” की button के उपर click करे।
स्टेप 5 : अगले page में आपको “Add a new tab” की button पर click करना है।
स्टेप 6 : इस new tab में आपको अपना details डालना है। जैसे Tab name, Image Text, Text Color. Details डालने के बाद “Add tab now” की button के उपर click करे।
स्टेप 7 : अब आपके सामने एक success का message आएगा और आपका new tab Facebook में खुल जायेगा।
स्टेप 8 : यहाँ पर आपको “Set up tab” की button के उपर click करना है।
स्टेप 9 : यहाँ पर आपको HTML add करने के लिए एक section दिखाई देगा। आपको बस निचे दिए गये code को उस section में paste कर देना है।
<a href="http://helpsinhindi.com" target="_blank">Helps In Hindi</a> ek Hindi blog hai. Jaha Blogging tips, online money making ideas aur Internet se related jankari beginners ko help karne ke liye provide ki jati hai.
नोट : RED text में आपको अपने site का link add करना है और ORANGE text में अपने site का description डालना है।
स्टेप 10 : सब कुछ fill up कर देने के बाद आप “Save & Publish” की button के उपर click कर दे।
Congratulations finally आपका website Facebook में add हो चुका है। अब आपकी site को search engine से traffic मिलने लगेगे। अगर आपको अभी भी किसी चीज़ को समझाने में कुछ भी परेशानी आ रही है। तो आप नीचे comment कर कर के जरुर पूछे।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह पोस्ट ‘Facebook se Dofollow Backlink kaise banaye’ पसंद आया है। तो please इस पोस्ट को social media पर जरुर share करे। इस तरह के और interesting updates के लिए हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकि आपको हमारे new post का notification मिलता रहे। धन्यवाद.
Mahipal M says
website ki link facebook page par kaha par show hogi ?
ajay prasad says
hi mangal ji..
its useful artical keep sharing
Mangal Gupta says
Thanks brother…..keep visit
Tapas Pradhan says
Think u sir its great use for me.
Ummed Choudhary says
thansk sir muje is post se bahut kuch sikhne ko mila hai fir se ek bar thanks sir