facebook tag kya hai aur fb par tag kaise kare : अगर आप भी यह जानना चाहते है की, फेसबुक टैग क्या है? Facebook Par Tag Kaise Kare? फेसबुक पर किसी कमेंट में कैसे टैग करे? या फिर जिस पोस्ट में आप टैग हैं, उसे कैसे हटाएं? तो यकींनन इस पोस्ट में आपको आपके सारे सवालो का ज़बाब मिलने वाला है। फेसबुक टैगिंग के मतलब से लेकर टैग रिव्यू ऑन करने तक की पूरी जानकारी हिंदी में।
दरासल जब आप Facebook पर कोई पोस्ट करते हैं और उस पोस्ट में अगर आप किसी अन्य यूज़र को Tag कर देते है। तो आपकी वह पोस्ट उस यूज़र के टाइमलाइन पर भी शो होने लगता है। उदाहरण के लिए अगर आप किसी व्यक्ति का ज़िक्र कर रहे हैं, जिसके साथ आप थे। तो आप उन्हें facebook पर tag करके उन्हें बता सकते है।
इसके अलावा अगर आप अपने स्टेटस अपडेट में भी किसी फ्रेंड को tag करते हैं। तो जिस भी facebook user को आपका वह अपडेट दिखेगा। वह आपके दोस्त के नाम पर क्लिक करके, उनकी प्रोफाइल को देख सकता है। चलिए Facebook Tag Setting के बारे में हमलोग पूरी डिटेल्स में जानने की कोशीस करते है।
फेसबुक टैगिंग क्या होता है?
फेसबुक पर किसी तस्वीर, पोस्ट या स्टेटस अपडेट में किसी दूसरे यूज़र को शामिल करना ही facebook टैगिंग कहलाता है। दरासल facebook पर Tagging करके उस user को नोटिफाई किया जाता है की, आपको किसी दूसरे यूज़र ने किसी पोस्ट या तस्वीर में टैग किया है।
Facebook टैगिंग की ख़ास बात यह है की, फेसबुक का यह टैगिंग फीचर फेसबुक पर फोटो अपलोड (Photos Upload) करते समय ही, उस फ़ोटो में दिखाई देने वाले सभी लोगों के चेहरे को पहचान लेता है और आपसे उन लोगों को Tag करने के लिये भी कहता है।
अगर आप उन लोगो को टैग कर देते हैं। तो वह फ़ोटो आपके टाइम लाइन के साथ साथ उन सभी लोगों के टाइम लाइन पर भी शो होने लगेगा, जिन्हें आपने टैग किया हुवा है।
Facebook Par Tag Kaise Kare?
अपने facebook profile में किसी फ़ोटो को Tag करना बहुत ही आसान है। आपको बस निचे बताये गए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है। जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक फ़्रेंड फ़ोटो Tag कर पाएगे। तो आइये जानते है, फेसबुक पर कैसे टैग किया जाता है?
स्टेप 1 : Login to Facebook – सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट में Login हो जाए।
स्टेप 2 : Go To Create Post – Login हो जाने के बाद, आपको create post पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : Add Your Post – अब आप जो भी Post अपलोड करना चाहते है। उसे लिखे या फिर उस फ़ोटो, वीडियो को सेलेक्ट करे। जिसमे आप अपने दोस्तों को tag करना चाहते है।
स्टेप 4 : Click Tag Friends – Post Add करने के बाद, आप निचे दिख रहे Tag Friends पर क्लिक करे।
स्टेप 5 : Enter Friend Name – अब आप Who Are You With वाले बॉक्स में उस Friend का नाम Type करे। जिसे आप Post Tag करना चाहते है।
स्टेप 6 : Click Post – फाइनली अब आप Post पर क्लिक करके, अपनी Post को upload कर दे।
तो देखा आपने कितनी आसानी से आप अपने किसी भी Post को Facebook पर अपने Facebook Friend के साथ Tag कर सकते है। चलिए अब जान लेते है की, Facebook Tag Review kya hai.
फेसबुक टैग रिव्यु (Review) क्या है?
Facebook Tag Review आपको यह सुविधा प्रदान करता है की, आप यह तय कर सकें की आप किसी फोटो में टैग होना चाहते या नहीं। अगर कोई यूज़र आपको अपने किसी फ़ोटो के साथ facebook पर टैग (tag) करता है। तो इसकी सूचना (यानि आपको उस फ़ोटो के साथ tag होना है या नहीं) आपके पास रिव्यु के रूप में आ जाती है।
अब आपके उपर है की, आपको उस फ़ोटो के साथ tag होना है या नहीं। कहने का मतलब है की, Facebook Tag Review को on कर देने के बाद, बिना आपके अनुमति के कोई भी आपको टैग नहीं कर पायेगा। जब आप उसे टैग करने का परमिशन देते, तभी आप उस फ़ोटो के साथ टैग होगे।
फेसबुक टैग रिव्यु को ऑन कैसे करे?
स्टेप 1 – फेसबक पेज के सबसे ऊपर दायें कोने पर मौजूद मेन्यू आप्शन पर क्लिक करें और setting पर जायें।
स्टेप 2 – अब यहाँ बांयें कॉलम में आप टाइमलाइन एंड टैगिंग (Timeline and Tagging) पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – यहाँ उपर के स्क्रीनशॉट में आपको REVIEW के तीन अलग-अलग सेटिंग दिख रहे होगे। जिसे आप अपने जरूरत के मुताबिक, एडिट में जाकर प्राइवेसी सेट कर ले।
फेसबुक पर आयी टैग रिक्वेस्ट को कैसे देखें?
अगर आपने Timeline and Tagging में जाकर टाइमलाइन रिव्यू को ऑन कर दिया है। तो आप एक्टिविटी लॉग में जाकर अपनी पेंडिंग पोस्ट को देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपनी प्रोफाइल में जाएं और फिर more में जाकर एक्टिविटी लॉग (Activity Log) पर क्लिक करें।
- Page पर सबसे ऊपर दिए टाइलाइन रिव्यू सेक्शन में जाकर, रिव्यू बटन पर क्लिक करें।
- किसी यूज़र की पोस्ट को अप्रूव करे या फिर उसे नज़र अंदाज़ करने के लिए इग्नोर कर दे।
किसी पोस्ट में दूसरे यूज़र को टैग कैसे करें?
अगर आप किसी कमेंट या स्टेटस में दूसरे यूज़र को टैग करना चाहते है। तो उसके लिए आप ‘@’ टाइप करें और फिर जिस यूज़र को आप टैग करना चाहते हैं। उसका नाम टाइप करना शुरू करे।
नाम टाइप करते समय आप देखेगे की, फेसबुक आपको ख़ुद ही उस नाम का सुझाव देने लगेगा। उसके बाद आप जिस भी नाम को टैग करना चाहते है, उसे सेलेक्ट कर ले।
Facebook पर किसी दूसरे यूज़र द्वारा किए गए Tag को कैसे हटाएं?
अगर आपने किसी एक पोस्ट में अपने दोस्त को टैग किया है। लेकिन आपका वह दोस्त उसे हटाना चाहता है। तो आपका वह दोस्त उस तस्वीर पर क्लिक करके, नीचे दिख रहे ऑप्शंस में जाकर रिमूव टैग (remove tag) पर क्लिक करे।
Facebook पर आप किसी यूज़र को कमेंट में कैसे tag करें?
यह फ़ीचर उस समय बहुत काम में आता है। जब आप यह चाहते हैं की, आपका दोस्त आपके कमेंट को पढ़े। इसके लिए कमेंट टाइप करते समय ‘@’ टाइप करें और फिर उस व्यक्ति का नाम टाइप करें। जिसे आप कमेंट में मेंशन करना चाहते हैं। फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू में दिख रहे, उस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट कर ले।
जिस पोस्ट में आप tag हैं, उसे कैसे हटाएं?
इसके लिए सबसे पहले टाइमलाइन पर जाए और फिर जिस स्टोरी से टैग हटाना चाहते हैं। उसके ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर रिमूव टैग (remove tag) के आप्शन को चुनें।
इसके अलावा अगर आप यह चाहते हैं की, वो पोस्ट आपकी टाइमलाइन पर नहीं दिखे। तो इसके लिए आप हाइड फ्रॉम टाइमलाइन का आप्शन चुज करे।
उम्मीद करते है, आपको हमारी यह लेख “फेसबुक टैग क्या है? और फेसबुक पर टैग कैसे करे?” facebook tag kya hai aur iska istmaal kaise kare? जरुर पसंद आया होगा। हमने अपने तरफ से पूरी कोशिश की है की, हम अपने readers को Facebook Tag Setting की पूरी जानकारी प्रदान कर सके। ताकि आपको इस सन्दर्भ के विषय में कही और खोजने की जरुरत न पड़े।
अगर आपको हमारा यह लेख, facebook tag kya hai aur fb par tag kaise kare? पसंद आया हो। तो आप सभी पाठकों से मेरी गुजारिस है की, आप इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों का साथ जरुर Share करें। जिससे की वे लोग भी facebook tag के विषय में जान सके।
इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: