कहते है किसी भी चीज़ की लत अच्छी नहीं होती हैं. लेकिन वर्तमान समय में Facebook की लत लोगों के सर चढ़कर बोल रहा हैं. ऐसे में यदि आप भी Facebook की लत को छोड़ना चाहते हैं. तो आज इस लेख में आप fb account kaise delete kare? Facebook id delete करने की पूरी जानकारी सीखने वाले हैं.
आए दिन फेसबुक पर users की निजी जानकारी लीक होने का खतरा बना रहता हैं. इसके अलावा कुछ लोग पर्सनल कारणों की वजह से भी अपना Facebook अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं. कारण चाहे कुछ भी हो यह लेख आपको fb account delete करने का पूरा तरीका सिखाने वाला हैं.
fb id delete करना फेसबुक पर अकाउंट बनाने से भी सरल हैं. लेकिन आपको बता दे की fb अकाउंट डिलीट होने के बाद आपके द्वारा फेसबुक पर साझा किया गया पोस्ट, तस्वीरें तथा सभी कॉन्टेन्ट डिलीट हो जाएंगे। इसलिए आप अपना Facebook अकाउंट अच्छे से सोच-विचार करके ही डिलीट कीजिएगा. चलिए, fb account kaise delete kare? 2024 सिख लेते हैं.
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले कुछ ध्यान रखने योग्य बाते
जब आप फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का रिक्वेसेट करते हैं. तो फेसबुक आपके Account Delete करने की प्रक्रिया में कुछ दिनों का समय लेता हैं. यदि आप इस ग्रेस पीरियड के दौरान अपने fb account ले login कर लेते हैं. तो आपके Facebook id delete करने की प्रोसेस को रद्द कर दिया जाता हैं. यानी आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं होगा.
यदि एक बार आपका fb account डिलीट हो जाता हैं. तो आप अपने Facebook Account को दोबारा Access नहीं कर पाएंगे.
फेसबुक के सिस्टम से आपका पूरा Data Delete होने में 90 Days तक का समय लग सकता हैं. हालांकि, इस दौरान आप अपने फेसबुक अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
आप अपने fb account को delete करने से पहले, अपना पूरा data फेसबुक से download कर सकते हैं.
अपने फेसबुक अकाउंट का डेटा कैसे डाउनलोड करें?
- Facebook Data Download करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करें.
- सबसे पहले Facebook के होम पेज पर जाए. फिर सबसे ऊपर आपके दायी कोने में दिख रहे “Account Menu” पर क्लिक करें.
- उसके बाद जनरल अकाउंट सेटिंग में सबसे नीचे दिख रहे, Download a copy of your Facebook data’ पर क्लिक करें.
- अब आप start my archive का विकल्प चुनें। ऐसा करते ही आपके facebook data की एक file download हो जाएगी.
फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें? 2024
सबसे पहले आप Facebook Page पर सबसे नीचे दिख रहे Help विकल्प पर क्लिक करें.
अब आप ‘managing your account’ पर क्लिक करें, फिर यहाँ दिख रहे ‘deactivate or delete my account’ पर क्लिक करें.
अब Facebook की गाइडलाइंस में दिख रहे ‘let as know’ के विकल्प पर क्लिक करते ही आप अपने Facebook Page आ जाएंगे. यहां आपको “delete my account” का विकल्प दिखेगा. फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना हैं.
फाइनली आप फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.
नोट : आप चाहे तो सीधे https://www.facebook.com/help/delete_account लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट अपना fb id delete कर सकते हैं.
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की fb account kaise delete kare? Facebook id delete करने का पूरा तरीका क्या हैं? यदि आपके लिए यह जानकारी लाभकारी रही हो. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: