gmail password kaise change kare : आज के डेट में दुनिया भर के लोग, Google के E-mail सर्विस (Gmail) का सबसे ज्यादा यूज करते है। दरासल गूगल का यह ईमेल (Gmail) सर्विस, ईतना ज्यादा लोकप्रिय हो चूका है की यह हम सभी के डेली लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चूका है। वैसे तो google के सारे सर्विसेज काफी सुरक्षित होते है। लेकिन फिर भी गूगल पर ज़्यादा यूज़र्स होने के कारण, इसके हैक होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में हमे अपने gmail account को safe और secure रखने लिए, समय-समय पर अपना gmail password change करते रहना चाहिए। वैसे जीमेल email id password change करना कोई मुश्किम काम नहीं है। आप बहुत ही आसानी से अपना gmail password बदल सकते है। चलिए जानते है की, Gmail password कैसे बदले?
अगर आप अपने जीमेल अकाउंट पर, एक ही पासवर्ड को लम्बे समय तक यूज करते है। तो यह आपके लिए अच्छी ख़बर नहीं है। क्यों की ऐसा करने पर आपके जीमेल अकाउंट के पासवर्ड का हैक होने का खतरा बढ़ जाता है।
ऐसे में अगर किसी भी वजह से आपका gmail account hack हो जाता है। तो उसमे पड़ा आपका सारा इम्पोर्टेंट data, किसी ग़लत व्यक्ति के हाथों में जा सकता है। इसलिए समय-समय पर, हमे अपने gmail account का password change करते रहना चाहिए।
वैसे Google ने gmail account को safe और secure बनानें के लिए, हमे टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर प्रोवाइड किया हुवा है। ताकि आप अपने gmail account का password hack होने से बचा सके। मै भी आपको यही सलाह दूंगा की, आप अपने जीमेल अकाउंट में 2 step verification फीचर Enable कर ले।
दरासल दुनिया भर के Hacker हमेशा किसी न किसी के जीमेल account को ओपन करने की कोशिश करते रहते है। या फिर कभी कभार हम ही, अपना password किसी को बता देते है और भूल जाते है। जिसके कारण हमारा password किसी गलत व्यक्ति के हाथों में जा सकता है।
ऐसे में अगर आपको भी अपने gmail account के साथ कुछ गलत एक्टविटी दिख रही है। तो आपका जीमेल अकाउंट खतरे में हो सकता है। इसलिए अकाउंट हैक होने से पहले ही, आप अपना gmail account password change कर ले।
कैसे पता करे, आपका जीमेल अकाउंट कहां-कहां Login हुवा है?
हमारे स्मार्टफोन का हर एक चीज़ Gmail से कनेक्ट रहता है। जिसके कारण हमें एक बात का टेंशन जरुर लगा रहता है कि, कहीं कोई हमारा जीमेल अकाउंट ऐक्सेस तो नहीं कर रहा है। इसी बात को देखते हुवे, हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से यह पता कर सकते हैं कि, आपका gmail account कहां-कहां और कब-कब लॉगइन हुवा है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने mobile में gmail एप ओपन करके, अपने नाम पर टैब करे और “Manage your Google Account” पर जाएं।
तो वही डेस्कटॉप यूजर राईट साईट में टॉप पर दिख रहे अपने नाम के उपर क्लिक करके, “Google Account” पर क्लिक करे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 2 : यहां अब आप “We keep your account protected” के निचे दिए गए, Get started पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अब आपके सामने ‘Your Devices’ का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, उसके उपर क्लिक करे।
स्टेप 4 : क्लिक करते ही आप यहाँ उन सारे डिवाइस का नाम देख सकते है। जिस पर आपका Gmail account login है। जैसा की आप उपर के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
आशा करते है अब आप भी आसानी से चेक कर पायेगे की, आपका जीमेल अकाउंट कहां-कहां Login हुवा है। चलिए अब और देर न करते हुवे जान लेते है की, how to change gmail password?
Gmail password kaise change kare? सबसे आसान तरीका
जीमेल ने अपने इंटरफेस के साथ साथ, यूजर्स की Privacy और Security को भी लेकर कई सारे बदलाव किए हैं। ऐसे में हम आपको 6 आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप बस कुछ ही मिनटों में, अपना जीमेल पासवर्ड बदल सकते हैं। आइए स्टेप by स्टेप जान लेते हैं की, Gmail password कैसे बदले?
स्टेप 1 : अपने gmail account का password change करने के लिए, सबसे पहले आप अपने gmail account में login हो जाए।
स्टेप 2 : Sign in हो जाने के बाद, आप right side में अपने नाम के उपर क्लिक करे और “Google Account” को सेलेक्ट करे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 3 : Google Account में आने के बाद, आप “Security” आप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : अब थोड़ा स्क्रोल करके नीचे आये और “Signing in to Google” के option पर क्लिक करे। फिर आप “Password” पर क्लिक करे।
स्टेप 5 : क्लिक करते ही, गूगल आपसे आपके पुराने पासवर्ड को फिर से एक बार डालने को कहेगा। दरासल यह सिर्फ Confirmation के लिए है।
यहाँ आप अपना पुराना वाला Password डाले और Next की बटन पर क्लिक कर दे।
स्टेप 6 : अब आपके सामने एक नया पेज हो जाएगा। जिसमे आपको अपने gmail account के लिए, new password set करना है।
अपना नया पासवर्ड डाले और फिर उसे Confirm करे। दोनों जगहो पर पासवर्ड डालने के बाद, CHANGE PASSWORD पर क्लिक कर दे। ताकि आपके जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जाये।
तो देखा आपने कितनी आसानी से, अब आप अपने gmail अकाउंट का password change कर सकते है। आशा करते है, अब आप भी जान चुके है की, Gmail Account Ka Password Change Kaise Kare? वैसे आप चाहे तो अपने मोबाइल फ़ोन से भी gmail id का password change कर सकते है।
Mobile से जीमेल पासवर्ड चेंज कैसे करे?
स्टेप 1 : अपने फ़ोन से Gmail Account Ka Password Change करने के लिए, सबसे पहले आप https://myaccount.google.com/intro/signinoptions/password के link को क्रोम ब्राउज़र में ओपन करे।
स्टेप 2 : फिर आप अपने gmail account का password डालकर sign in करने के लिए, Next की बटन पर क्लिक कर दे।
स्टेप 3 : अब आपके सामने new password set करने का पेज ओपन हो जायेगा।
स्टेप 4 : यहाँ आप अपने gmail id के लिए, नया पासवर्ड डाले और change password की बटन पर क्लिक कर दे।
Tips – Create Strong Gmail Password
अपने किसी भी account को secure रखने के लिए, आपको हमेसा एक strong password की जरुरत पड़ती है। ऐसे में चलिए यह भी जान लेते है की, अपने जीमेल अकाउंट के लिए एक strong password कैसे बनाये?
1. एक strong password बनाने के लिए, आपको खासकर 3 चीजों की जरुरत होती है। वे है word (abcd), number (12345) और spcial character (*@#%&).
कहने का मतलब है की, आप अपने password में कम से कम one Capital letter, कुछ Small letter, कुछ numbers (12345) aur कुछ spcial character (*@#%&!) का इस्तमाल जरुर करे। ताकि आप का पासवर्ड सेफ और सिक्योर रहे।
2. आपके जीमेल अकाउंट का password कम से कम 8 character लॉन्ग का होना चाहिए। आप चाहे तो 8 character से ज्यादा भी रख सकते है।
3. याद रहे एक बार यूज किये हुवे password को, दोबारा यूज ना करे।
4. अपने जीमेल अकाउंट को सेफ और सिक्योर रखने के लिए, Gmail का 2 step verification security फीचर जरुर activate कर लीजिये।
5. कभी भी अपने अकाउंट के लिए, password generator का इस्तेमाल न करें।
आशा करता हु, अब आपको gmail password change karne ka tarika अच्छे से पता चल गया होगा। उमीद है अब आप आसानी से अपने कम्प्यूटर या मोबाइल से, अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर पायेगे?
अगर आपको हमारा यह लेख, “gmail password kaise change kare” पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी पता रहे की, Gmail password कैसे बदले?
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: