Gmail Se Contact Number Kaise Nikale (जीमेल कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले) : कई बार हमारे साथ कुछ ऐसा हो जाता है की, हमारे फ़ोन का कांटेक्ट नंबर अपने आप ही delete हो जाते है। या फिर कभी हमारा फ़ोन ग़ुम या चोरी हो जाने के कारण भी, उस फ़ोन में पड़े सारे saved contact number उसी के साथ चले जाते है।
लेकिन अब आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है। फिर चाहे आपका फ़ोन पूरी तरह से ख़राब हो गया हो या फिर आपके पास आपका कांटेक्ट नंबर बैकअप न हो। क्यों की इस पोस्ट की मदद से अब आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन में पड़े सारे saved नंबर को आसानी से दुबारा प्राप्त कर सकते हैं।
दासरल अगर आप अपने फ़ोन में जीमेल अकाउंट का यूज करते है। तो आपको बता दे की, आपके सारे फ़ोन नंबर आपके gmail account में सुरक्षित सेव हो जाते है। हम आपको उस जीमेल आईडी से अपने पुराने नंबर को कैसे रिकवर करें? बताने जा रहे हैं। तो चलिए जान लेते है की, (Gmail Se Contact Number Kaise Nikale) जीमेल कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले?
गूगल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले?
गूगल कांटेक्ट नंबर लिस्ट निकालने के लिए, सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल अकाउंट यानि जीमेल का id और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। याद रहे गूगल से कांटेक्ट नंबर बैकअप लेने के लिए, आपको उसी जीमेल अकाउंट का इस्तमाल करना होगा। जो आप हमेसा से अपने फ़ोन में यूज करते आ रहे है।
उस gmail id से लॉग इन हो जाने के बाद, आप बस निचे बताए गए कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करे। यकींन मानिये इस gmail contact number recovery ट्रिक की मदद से आप अपने फ़ोन से delete हुवे सारे contact number को फिर से दोबारा पा जाएगे।
Gmail Se Contact Number Kaise Nikale?
स्टेप 1 : माय कांटेक्ट नंबर लिस्ट गूगल से निकालने के लिए, सबसे पहले आप अपने smartphone में google chrome ब्राउज़र ओपन करे और contacts.google.com टाइप करे। या फिर आप गूगल सर्च में Google Contacts लिखकर भी सर्च कर सकते है।
स्टेप 2 : Google Contacts का page ओपन होने के बाद, आपको अपने उसी पुराने वाले Gmail Account में लॉगिन होना है। इसके लिए आप अपने gmail अकाउंट का Id और पासवर्ड डाल कर login हो जाये।
स्टेप 3 : अपना email id और password एंटर करते ही, आप अपने गूगल कांटेक्ट अकाउंट में login हो जायेगे। यहाँ आपके जितने भी contact numbers जीमेल में save होगे। उसकी पूरी लिस्ट आपके सामने show होने लगेगी। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
आप यहाँ जिस किसी का भी नंबर सर्च बार में सर्च करके देख सकते है और अपने फ़ोन में भी सेव कर सकते है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे की, यहाँ आपके Gmail अकाउंट में जो नंबर save है सिर्फ वही नंबर ही दिखाई देंगे। आपके फ़ोन device या Sim card में जो नंबर save थे। वह नंबर आपको यहाँ दिखाई नहीं देगे।
तो इस तरह आप जीमेल से अपना contact number recover कर सकते है । लेकिन क्या आपको पता है, Gmail me Contact Number kaise save kare? अगर नहीं तो चलिए Gmail में Contact कैसे सेव करे की पूरी जानकारी बता देते है।
जीमेल में कांटेक्ट नंबर सेव कैसे करते हैं?
आपको बता दे की, Google Contact फ़ोन नंबर सुरक्षित रखने का एक बहुत ही बेस्ट online सिस्टम है। जिसे Google के द्वारा बनाया गया है। गूगल Contacts में आप किसी भी व्यक्ति का नाम, कॉन्टैक्ट number, email id और पता सेव करके रख सकते है।
ऐसे में अगर आपको भी अपने gmail account me मोबाइल नंबर सेव करना है। तो आपको बता दे की, हमेशा के लिए अपने कांटेक्ट नंबर को सुरक्षित रखने के लिए, आप अपने सभी मोबाइल नंबर को डिवाइस और sim card के साथ साथ अपने जीमेल अकाउंट में भी जरुर सेव करके रखे।
अगर आपको यह नहीं पता की gmail me contact नंबर सेव कैसे करते हैं। तो इसके लिए मैंने आप सभी के लिए एक अलग से पोस्ट लिखा हुवा है। इसलिए आप इस पोस्ट को पढ़ ले » Gmail Me Number Kaise Save Kare? इस पोस्ट में आपको Gmail में नंबर कैसे सेव करे की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Gmail पर कांटेक्ट सेव करने का क्या फायदा है?
उम्मीद करते है उपर बताये गए पोस्ट को पढ़कर अब तक आप ने जान लिया होगा की, कैसे आप किसी नंबर को gmail में सेव कर सकते है। वैसे आपको बता दू की, Gmail अकाउंट पर आप सिर्फ contact number ही नहीं, बल्कि आप अपने फ़ोन में Store किये हुवे Photos, Videos, Songs या Documents सभी चीजों का Backup सेव करके रख सकते है।
अब आपके दिमाग में यह जरुर चल रहा होगा की, अगर हम Gmail पर अपने personal Photos, Videos या Phone Number को save कर देता हु। तो क्या मेरा यह personal data हर जगह Show होने लगेगा। जिसे हर कोई आसानी से देख पाएगा।
तो दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दू की, आपके साथ ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। क्योकि Gmail पर आपके ये सारे files और documents Hide (हाईड) रहते है। जो आपके अलावा किसी और को कही पर भी Show नहीं होते है।
कहने का मतलब यह है की, उन files को सिर्फ आप ही अपने गूगल अकाउंट में login होकर देख सकते है। चलिए अब आपको जीमेल पर कांटेक्ट नंबर सेव करने के कुछ फायदों के बारे में बता देता हु।
1. अगर आप Gmail में contact number सेव करके रखते है। तो आपका सारा कांटेक्ट नंबर हमेसा safe और Secure रहेगा। जिसे सिर्फ आप ही अपने Gmail अकाउंट के द्वारा Access कर पाएगे।
2. फ़ोन रिसेट या फॉर्मेट होने के बाद भी, आप अपने delete हुवे कांटेक्ट नंबर को बहुत ही आसानी से अपने Gmail ID में लॉग इन होकर वापस पा सकते है।
3. मोबाइल फ़ोन खो जाने पर या ख़राब हो जाने पर भी आपका कॉन्टैक्ट नंबर जीमेल अकाउंट में सुरक्षित पड़ा रहेगा।
4. फ़ोन चोरी होने पर या फिर नया मोबाइल खरीदने पर भी, आप अपने सारे कांटेक्ट नंबर को गूगल कॉन्टैक्ट की मदद से दोबारा रिकवर कर सकते है।
Gmail Se Contact Kaise Delete Kare?
अगर आप अपने Gmail Account में Save किये हुवे किसी भी Phone Number को डिलीट करना चाहते है। तो contacts.google.com में login होने के बाद, आप बस निचे बताये गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1 : Select Contact Number – आप जिस भी कांटेक्ट नंबर को डिलीट करना चाहते है, उसे सिलेक्ट करे।
स्टेप 2 : Selection Actions – अब आपको Contacts Number के जस्ट उपर Drop Down Arrow दिख रहा होगा। दरासल यहाँ से आप सभी कांटेक्ट नंबर को एक साथ सिलेक्ट कर सकते है और उसे डिलीट भी कर सकते है।
स्टेप 3 : Tap On 3 Dot (⋮) – जिस नंबर को आप delete करना चाहते है, उसे सिलेक्ट करने के बाद आप उपर दिख रहे 3 Dot (⋮) पर क्लिक करे। यहाँ आपको Delete का ऑप्शन दिख जाएगा। जिसके उपर क्लिक करके, आप उस Contact Number को डिलीट कर सकते है।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से गूगल कांटेक्ट में किसी भी बेकार पड़े हुवे नंबर को डिलीट कर सकते है। उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की, Gmail से Contact Number डिलीट कैसे कर सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion)
मुझे पूरा विश्वास है की, अब आप भी भविष्य को देखते हुवे अपने सारे कांटेक्ट नंबर को जीमेल में जरुर सुरक्षित करके रखना चाहेगे। ताकि भविष्य में किसी भी कारण की वजह से अगर हमे उन contact नुम्बरो की जरुरत पड़े। तो हम जीमेल से अपने कांटेक्ट नंबर को बापस रिकवर कर सके।
आज के इस पोस्ट की माध्यम से हमने अपने तरफ से यह पूरी कोशिश की है की, आप यह जाना सके Gmail Se Contact Number Kaise Nikale (जीमेल कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले), जीमेल में कांटेक्ट नंबर कैसे save करे? Gmail पर कांटेक्ट सेव करने का क्या फायदा है? और Gmail Se Contact Kaise Delete Kare?
आशा करते है, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी Gmail से Contact Number कैसे निकाले? हमारे readers के लिए जरुर उपयोगी साबित होगी। अगर आपको हमारा यह लेख, Gmail पर कांटेक्ट नंबर कैसे निकले? पसंद आया हो। तो आप सभी पाठकों से मेरी गुजारिस है की, आप इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों का साथ जरुर Share करें। ताकि वे लोग भी जीमेल से अपना नंबर निकलना सिख जाए।
इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
Vivek yadav says
Ser my all contacts number deleted