hindi typing kaise kare : अगर आप हिंदी typing करने की कोशीस कर रहे है और हिंदी typing करने में, आप को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। तो अब आप को tension लेने की कोई जरूरत नहीं है। क्यों की आज हम लोग जानेगे की offline Google Hindi Input Tools की मदद से हिंदी में typing कैसे करे।
Offline मतलब बिना इन्टरनेट के हिंदी typing कैसे करे। क्यों की यह कोई जरुरी नहीं है की हर समय हमारे पास internet मौजुद ही हो। आज के date में इन्टरनेट पर हिंदी content को बहुत ज्यादा पढ़ा और share किया जा रहा है। लेकिन हम सभी को पता है कंप्यूटर पर हिंदी typing करना कोई असान काम भी नहीं है। क्यों की हमारे कंप्यूटर का keyboard English language में रहता है।
अगर आप के पास ब्लॉग या website है। तो आप Hinglish language में भी लिख सकते है। लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग या website पर, Hindi और English दोनों ही भाषाओ में लिखते है। तो आप को इस से दो फ़ायदे होगे। पहला दोनों ही भाषाओ के keywords को आप rank करा पाओगे और दूसरा आज कल Google में हिन्दी भाषा का searches बढ़ता ही जा रहा है। जिस के कारण आने वाले दिनों में आप को इस का बहुत फ़ायदा मिलेगा।
ऐसे में अगर आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर हिंदी फॉण्ट का इस्तमाल करना चाहते हैं तो चलिए जान लेते है की Computer और Mobile में Offline हिंदी Typing कैसे करे ?
Computer और Mobile में Hindi typing kaise kare?
अपने computer या mobile में हिंदी टाइप करने के लिए सबसे पहले आपको Google Hindi Input Tools को install करना होगा। इसे इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है। आप बस निचे मेरे द्वार बताये गये स्टेप्स को follow करे।
स्टेप 1 : सब से पहले आप को google के हिंदी input tools offline installer download page पर जाना होगा।
1. आप को जिस भी language में लिखना चाहते है। यहाँ उस language को select करे, मै Hindi language को select कर लेता हॅू।
2. Language select करने के बाद “Google Terms of Service and Privacy Policy” से सामने दिए गये option के उपर tick out कर दे।
3. अब आप Download की button के उपर click कर दे।
स्टेप 2 : कुछ ही देर में google Input tools की setup file Download हो जाएगी। जिसे आप को अपने PC में install कर लेना है।
Install करने के लिए Download की हुई setup file के उपर click करे, और फिर Run की button के उपर click कर दे।
स्टेप 3 : Run के उपर click करते ही google hindi input tools अपने से download और install होने लगेगा। जो की totally आप के इन्टरनेट के स्पीड के उपर depend करेगा।
Install हो जाने के बाद, आप अपने PC के निचे taskbar पर right hand side corner में “EN” लिखा हुवा देख पायेगे।
Google Hindi Input Tools की मदद से Hindi में Typing कैसे करे?
इस tool का use करना बहुत ही आसान है। फिर भी चलिये मै आप को बता देता हु की इस tool की मदद से हिंदी में typing कैसे करे?
सब से पहले आप अपने कंप्यूटर के taskbar पर right hand side corner पर दिये हुवे “EN” पर click करे। उस के बाद “HI” मतलब Hindi को select करे। जैसा की आप निचे के स्क्रीन शॉट में देख पा रहे है।
अब आप का कंप्यूटर हिंदी में typing करने के लिए ready है। हिंदी में typing करने के लिए आप को सारे words English में ही लिखना है और उस के बाद spacebar को press करना है। किसी भी english word को लिखने के बाद कंप्यूटर द्वार spacebar press करते ही। आप के द्वार लिखा गया English word हिंदी में convert हो जायेंगा।
जैसे – अगर आप अपने कंप्यूटर के keyboard से English word में type करते है। “mera naam mangal hai”. तो Google Hindi Input Tools उसे हिंदी में convert कर के लिख देगा की “मेरा नाम मंगल है”।
तो देखा आप ने Google Hindi Input Tools की वजह से हिंदी में लिखना कितना आसान हो गया है। और अधिक जानकारी के लिए आप गूगल द्वार दिए गये official Installation guide को भी read कर सकते है।
Google Input Tool को use करने के लिए Shortcut Key
- Ctrl+G : Hindi में typing करते समय कही बीच में, अगर आप को English में type करना है। तो इस इस key का use कर सकते है।
- Ctrl+K : इस key का use कर के आप हिंदी keyboard को display पर देख सकते है।
- Windows+Space : अपने कंप्यूटर से इस key को press करके, language change कर सकते है।
Congratulations ! तो अब आप भी अपने computer या laptop में बहुत ही आसानी से offline Hindi typing कर सकते है। चलिए अब हमलोग आगे बढ़ते है और जानते है की typing in Hindi on Android Phone with Google Hindi Input.
Mobile में हिंदी Typing कैसे करे?
Google Hindi Input Tools किसी भी Android mobile पर, हिंदी में typing करने के लिए सबसे best और लोकप्रिय keyboard है। यह एक फोनेटिक टाइपिंग टूल है। जो की Google Play Store पर यह app फ्री में उपलब्ध है। Mobile में भी इस टूल से टाइपिंग करना बहुत आसान होता है। इसके लिए आप को हिंदी टाइपिंग सीखने की भी कोई जरुरत नहीं है।
सबसे पहले आप अपने mobile में Google Play Store से Google Hindi Input Tools को download कर के install कर ले।
उस के बाद Settings>Language & Input>Google Hindi Input में जा कर, अपने Android mobile पर इसे सक्रिय कर लें।
अब आप अपने फोन पर हिंदी में typing शुरू करने के लिए। फोन के शीर्ष पर, notification area में “Choose input method” का चयन करके इसे बदल लें।
नोट : क्ष, ज्ञ, ऋ, त्र और श्र जैसे कठिन अक्षर को टाइप करने के लिए। Space bar से पहले बने ग्लोब का चयन करें, और कठिन अक्षरों का चयन करने के लिए ‘? 1ज्ञ’ चुनें।
Google Hindi Input Tools के क्या फायदे है?
अगर कोई ब्यक्ति हिंदी में typing करना चाहता है, लेकिन उसे हिंदी में typing करने नहीं आती है। तो उसके लिए गूगल की यह tool बहुत ही काम की है। वो बहुत ही आसानी से इस tool की मदद से हिंदी में typing करते हुवे content लिख सकता है। इस tool को हम लोग Google Input Tools के नाम से जानते है।
Google Input Tools से आप Online और Offline दोनों ही तरह से हिंदी में Typing कर सकते है। इसके लिए हमे Google को Thanks बोलना चाहिए। जिन्होने हमें free में यह हिंदी font वाला software बना कर दिया है।
इस tool की मदद से आप blogging के अलावा कही भी, जैसे notepad, paint, social media, Photoshop, Microsoft Office या excel में बहुत ही असानी से हिंदी में type कर सकते है। इस में कोई भी दो राय नहीं है की Google input tools hindi typing के लिए free में एक बहुत ही best software है। इस software की मदद से आप केवल हिंदी content ही नहीं, बल्कि लगभग 22 languages को type कर सकते है। जैसे की Amharic, Arabic, Bengali, Persian, Greek, Gujarati, Hebrew, Hindi, Kannada, Marathi, Malayalam, Nepali, Oriya, Punjabi, Russian, Sanskrit, Serbian, Sinhala, Tamil, Telugu, Tigrinya और Urdu.
अगर हिंदी में Blogging करने वालो की बात की जाये। तो लगभग 99.9% लोग Google Hindi Input Tools का ही use करते है। इस tool की मुझे सबसे अच्छी बात यह लगी की, इस के द्वार आप हिंदी के साथ साथ English में भी लिख सकते है।
आशा करता हु दोस्तों अब आप को पता चल गया होगा, की “Google Hindi Input Tools” की मदद से अपने कंप्यूटर और मोबाइल में hindi typing kaise kare? अगर आपको अभी भी hindi typing करने में कोई परेशानी या confusion है। तो आप हमे comment करके पूछ सकते है। हमे आप की मदद करके बहुत ख़ुशी होगी।
उम्मीद करता हु दोस्तों आप को मेरा यह लेख कंप्यूटर और मोबाइल में ‘hindi typing kaise kare’ जरुर पसंद आया होगा। और आप इस लेख को social media पर जरुर share करेगे। इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को जरुर subscribe के ले। ताकि आप को हमारे नये लेख का notification मिलता रहे।
RAMNIVAS VERMA says
please help me
google hindi input ko kese download kare computer mei bina net ke excel ya word mei chalana bataye w downlod karna bhi batayen
Mahendra says
Mobile me English keyboard connect kar ke Hindi me type kaise kare
Mangal Gupta says
आप इस पोस्ट को पढ़े – Smartphone में हिन्दी टाइपिंग कैसे करे
Pushpa singh says
आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है हिंदी यूजरों के लिए धन्यवाद