Google play store se log out kaise kare : आज के डेट में लगभग हर एक इंटरनेट यूजर Email Account का यूज करता है। क्योंकि आज के समय में मोबाइल नंबर के ही तरह Email अकाउंट का भी उतना ही महत्व हो गया है। चाहे इंटरनेट पर कोई नया अकाउंट बनाना हो या फिर किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन करना हो। हर एक काम के लिए एक email id की जरूरत पड़ती है।
किसी भी Android Phone में google play store चलाने के लिए हमे एक gmail account की जरुरत पड़ती है। क्योंकी इसके बिना हम play store में login नहीं हो सकते है। लेकिन यहाँ सवाल यह है की अगर हम Google play store में login है। तो Google play store se log out kaise kare? how to logout from play store in hindi.
जैसा की आप सभी को पता है। आज ज्यादातर इंटरनेट यूजर Gmail id का ही यूज करते है। क्योंकि Gmail गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। गूगल का प्रोडक्ट होने के कारण हमे Gmail account के साथ साथ गूगल के और भी बहुत सारे प्रोडक्ट फ्री में यूज करने को मिल जाते है। उदाहरण के तौर पर Google Drive को ही ले लीजिए। क्या ऐसे features आपको किसी दूसरे email companies के साथ मिलगे, नहीं न।
Google Drive क्या है? Google Drive गूगल के top features में से एक है। Google Drive में हमे ऑनलाइन 16 GB का storage मिलता है। जिसमें हम ऑनलाइन अपने जरुरी documents और files को save करके रख सकते है। ताकि जरूरत पड़ने पर हम उन्हें आसानी से download कर सके। चलिये अब बात करते है की, Google play store से Gmail Account को logout कैसे करे।
Google play store se log out kaise kare?
गूगल play store से Gmail account को logout करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को follow करे।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Settings>> Accounts में जाए।
स्टेप 2 : अब Accounts के अंदर आपको Google आप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसा कि आप निचे के इमेज में देख पा रहे है।
स्टेप 3 : गूगल को सेलेक्ट करते ही आपको आपकी gmail id दिख जायेगी। अगर आप अपने फोन में multiple gmail account के द्वारा login किया है। तो आप उस जीमेल अकाउंट को सेलेक्ट करे। जिसे आप play store से logout या remove करना चाहते है।
स्टेप 4 : अब आप टॉप राईट साइड में दिख रहे 3 dots के उपर क्लिक करे।
स्टेप 5 : अपने जीमेल अकाउंट से logout करने के लिए, Remove account के उपर क्लिक करे।
स्टेप 6 : Remove account को सेलेक्ट करते ही आपको एक warning show होगी। जैसा की आप निचे के स्क्रीन शोट में देख पा रहे है। आप इस warning मेसेज को अच्छे से पढ़ लीजिए। अगर आप को इस warning मेसेज से कोई फर्क नहीं पड़ता है। तो आप remove account के उपर क्लिक कर दे। ताकि आप का जीमेल अकाउंट play store से log out हो सके।
तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Google Play Store से Log Out हो सकते है। लेकिन यहाँ मै आपको एक बात बता दू की ऐसा करने से आप केवल Google Play Store से ही नहीं बल्कि हर एक उस चीज़ से log out हो जायेगे। जिसमे आप इस जीमेल अकाउंट से login किया था। इसलिए दोस्तों इस बात को ध्यान में रख कर ही कोई काम करे।
आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ना जाने क्या क्या सर्च करते रहते हैं। उनमे से कुछ सर्च ऐसे भी जरुर होते होगे। जिन्हें आप नहीं चाहते की कोई उसके बारे में जाने। तो आपके लिए यह पोस्ट Google Search History डिलीट कैसे करे? बहुत काम ही हैं । इस पोस्ट की मदद से आप अपने सर्च हिस्ट्री को आसानी से delete कर सकते हैं। इसके अलावा आप चुटकियो में Google Maps से अपनी लोकेशन हिस्ट्री डिलीट करें का तरीका भी सिख सकते हैं।
आशा करता हू दोस्तों अब आप को समझ में आ गया होगा की, Google play store se log out kaise kare. लेकिन अभी भी आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई परेशानी है। तो आप हमे निचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। वैसे यदि आप गूगल मैप पर अपने घर या दुकान का नाम पता कैसे डाले? जानना चाहते है। तो यह लेख जरुर पढ़े।
दोस्तों अगर आपको मेरा यह लेख Google Play Store से Log Out कैसे करे? पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: