7 government mobile apps download in hindi : भारत सरकार ने Digital India अभियान को आगे बढ़ाने के लिए काफी सारे Android App लॉन्च किए हैं। जैसे की आरोग्य सेतु ऐप, उमंग ऐप, एमपासपोर्ट सेवा ऐप इत्यादि.
ऐसे में आज हम आपको रोजमर्रा की जिन्दगी में काम आने वाली कुछ चुनिंदा सरकारी मोबाइल ऐप के बारे में बताने वाले हैं। जो हर किसी के लिए बहुत ही काम की चीज़ हैं।
अगर आप भी स्मार्टफोन का इस्तमाल करते हैं। तो आपको भी अपने फ़ोन में इन 7 भारतीय एंड्राइड एप को जरुर download कर लेना चाहिए। क्यों की ये एप्स आपको किसी भी वक्त काम आ सकती हैं।
Google Play Store और Apple Store पर कुछ ऐसे सरकारी मोबाइल एप उपलब्ध हैं। जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को बहुत ही आसान बना देगी। तो चलिए 7 government mobile apps download in hindi के बारे में जान लेते हैं।
7 Government mobile apps download in hindi
भारत सरकार द्वारा लॉन्च किए गए ये apps आपके लिए कई तरह के काम कर सकते हैं। इस लेख में हमलोग उन apps और उनके काम के बारे में विस्तृत रूप से जानने वाले हैं। तो चलिए उन 7 सरकारी मोबाइल एप्स के बारे में जान लेते हैं।
1. My Gov
भारत सरकार की बहुत ही खास ऐप में से My Gov App हैं। इस मोबाइल ऐप की मदद से आप सरकारी विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकते हैं।
अगर आप किसी भी sarkari योजना को लेकर कोई idea या सुझाव सरकार को देना चाहते हैं। तो My Gov App की मदद से आप अपना सुझाव सरकार को दे सकते हैं। My Gov एप को आप google play store और apple app store से download कर सकते हैं।
2. Digi Locker
DigiLocker या Digital Locker App एक तरह का virtual locker हैं। इस एप को PM Narenda Modi ने July 2015 में लॉन्च किया था। Digital India अभियान के तहत डिजीलॉकर को लॉन्च किया गया था।
आप इस एप का इस्तमाल अपने जरुरी Documents को online store करने के लिए कर सकते हैं। Digi locker पर account ओपन करने के लिए आपके पास Aaadhar Card का होना अनिवार्य हैं।
DigiLocker में आप अपना voter id, pan card, passport आदि जैसी जरुरी सरकारी प्रमाण-पत्र डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रख सकते हैं। आप अपने account में 1GB तक data स्टोर करके रख सकते हैं।
3. MParivahan
आप MParivahan एप की मदद से अपने driver license की digital copy ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने दो पहियाँ और चार पहियाँ वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप की ख़ास बात यह है की आप गाड़ी नंबर से किसी भी गाड़ी मालिक का नाम और रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोस्ट में बताया गया है की गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे?
अगर आप कोई पुरानी गाड़ी खरीदना चाहते हैं। तो यह एप आपको उस गाड़ी की उम्र और पूरी जानकारी बता देगी। इससे आपको गाड़ी ख़रीदने में काफी आसानी हो जाएगी।
4. MPassport
एम पासपोर्ट एप की मदद से आप Passport से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप में आपको passport के लिए application, passport की लोकेशन, पासपोर्ट सेवा केंद्र और अन्य कई तरह की सूचनाएं मिल जाएगी।
5. UMANG
UMANG का full form यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू–ऐज गवर्नेंस हैं। यह बहुत ही कमाल का एप हैं। इस मोबाइल ऐप में आपको PAN, Aadhar, एंप्लॉयीज प्रविडेंट फंड (EPF), DigiLocker, Gas Booking, आयुष्मान भारत, मोबाइल बिल पेमेंट, बिजली बिल पेमेंट जैसी कई सर्विस मिल जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की UMANG एप को Ministry of Electronics and Information Technology और National e-Governance Division ने एक साथ मिलकर बनाया हैं।
6. BHIM
भीम एप भारत के उन सभी बैंकों को सपोर्ट करती हैं। जो UPI (Unified Payments Interface) का इस्तमाल करते हैं। BHIM एप को तत्काल भुगतान सेवा यानी IMPS की तर्ज पर बनाया गया हैं।
इस एप की मदद से आप एक bank account से दूसरे bank account में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। कोई भी एंड्राइड user इस एप का इस्तमाल अपने मोबाइल डिवाइस में कर सकता हैं।
7. eपाठशाला
eपाठशाला एप की मदद से छात्र और शिक्षक अपने एंड्राइड फोन और computer पर e-book को आसानी से पढ़ सकते हैं। इस एप को मानव संसाधन, विकास मंत्रालय और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेश्नल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने मिलकर एक साथ बनाया हैं।
फाइनली अब आपने इस आर्टिकल में 7 government mobile apps download in hindi के बारे में जान लिया हैं। यकींन मानिए ये 7 government mobile apps आपको कभी न कभी जरुर काम में आएगी।
अगर आपको इन 7 government mobile apps download या इस्तमाल करने में कोई परेशानी आती हैं। तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
उम्मीद करते है आपको हमारी यह लेख 7 government mobile apps download in hindi जरुर पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारी यह लेख पसंद आयी हो। तो इस लेख को आप अपने जानने वालो के साथ social media पर जरुर शेयर करे।धन्यवाद.
S.k. Sharma says
That’s great acknowledge for any quiry?