क्या आपको Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently का तरीका नहीं पता हैं। लाख कोशिश करने के बावजूद भी यदि आप अपने Instagram ID को Delete नहीं कर पा रहे हैं। तो अब आपको बिलकुल भी घबड़ाने की जरूरत नहीं हैं। क्यों की इस लेख में आप सीखने वाले है की परमानेंटली instagram id delete kaise kare?
फेसबुक का Instagram एप जो अक्टूबर, 2010 में लॉन्च हुआ था। आज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया हैं। लोग इंस्टाग्राम पर जमकर अपनी फोटो और शॉर्ट वीडियो शेयर करते हैं। जिसके कारण लोगों का काफी समय इसका उपयोग करने में चला जाता हैं।
एक तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जितना उपयोगी है। वहीं, दूसरी तरफ लोगों का काफी समय इसमें बर्बाद भी हो जाता हैं। लोग अपने जरूरी काम को छोड़कर रील देखने में लग जाते हैं। जिसके कारण समय का पता नहीं चलता और उनका घंटों का समय बर्बाद हो जाता हैं।
इसके अलावा लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ़ैल रहे गलत न्यूज के वजह से भी परेशान हो जाते हैं। इन सब चीजों से बचने के कारण लोग अपना Instagram Account Permanently Delete या डीएक्टिवेट कर देना चाहते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट Permanently Delete या Temporarily Deactivate करना काफी सरल हैं। यदि आप किसी भी कारण से अपना Instagram अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट करना चाहते हैं। तो चलिए Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently का तरीका सिख लेते हैं।
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently हिंदी में
इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate करने के लिए आपको दो विकल्प मिलते हैं। पहला आप अपने अकाउंट को Temporarily (अस्थायी) रूप से बंद कर दे और दूसरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete कर सकते हैं।
एक बात का ध्यान रहे यदि आप अपने Instagram Account को Permanently Delete करते हैं। तो आपकी इंस्टाग्राम Profile के साथ-साथ Upload किया हुआ आपका Photo और Video सब कुछ हमेशा के लिए Delete हो जाएगा।
इस लिए आप अच्छे से सोच विचार करने के बाद ही यह निर्णय ले की आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Delete करना हैं या नहीं। क्यों की delete करने की बजाय यदि आप अपना अकाउंट Temporarily Deactivate कर देते हैं। तो जरूरत पड़ने पर आप पुनः अपने अकाउंट को दोबारा वापस ला सकते हैं।
Instagram Account Deactivate और Permanently Delete में क्या अंतर हैं?
अपने Instagram Account को Permanently Delete करने से पहले आपको यह अच्छे से समझ लेना चाहिए की Instagram Account को Permanently Delete करने में और Deactivate करने में क्या अंतर हैं?
Temporarily Deactivate Instagram Account – यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थायी बंद यानी Temporarily Disable करते हैं। तो आपकी इंस्टाग्राम Profile, Photo, Videos, Comments और Like सभी Hide हो जाएंगे।
लेकिन जरूरत पड़ने पर जब आप अपने Instagram ID में लॉग इन होगे। तो दोबारा से आपका Instagram account reactivate हो जाएगा और आपकी प्रोफाइल, फोटो, वीडियोस, कमेंट और लाईक सब कुछ फिर से दिखाई देने लगेगा।
Permanently Delete Instagram Account – Instagram Account को Permanently Delete करने के बाद आपकी Profile, Photo, Videos, Comments, Likes और Followers सब कुछ हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। आप चाहकर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को दोबारा reactivate नहीं कर पाएंगे।
इसी लिए मैंने आपको उपर कहा था। Instagram ID Delete करने से पहले आप अच्छे से सोच ले की आपको अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट Permanently Delete करना है या Temporarily Disable करना हैं। चलिए सबसे पहले टेम्परेरी अकाउंट डिलीट करने का तरीका सिख लेते हैं।
Temporarily Disable Instagram account in Hindi
इंस्टाग्राम अकाउंट टेम्परेरी डिलीट कैसे करें? का पूरा तरीका निचे बताया गया हैं। आप बताए गए उन प्रोसेस को फॉलो करें।
स्टेप 1 : अकाउंट टेम्परेरी डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम के ऑफिसियल वेबसाइट https://instagram.com पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग इन हो जाए।
स्टेप 2 : अब सबसे ऊपर आपके राइट साइड में दिख रहे Profile icon>> Profile पर क्लिक करके Edit Profile ऑप्शन में जाए।
स्टेप 3 : थोड़ा स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Temporarily disable my account पर क्लिक करें। जैसा की निचे के स्क्रीनशॉट में नज़र आ रहा हैं।
स्टेप 4 : अब इंस्टाग्राम आपको एक drop down menu वाले page पर ले जाएगा। यहां आपसे पूछा जा रहा है की आप अपना account disable क्यों करना चाहते हैं। आप menu में से कोई भी एक ऑप्शन चुने और दोबारा password डाले।
स्टेप 5 : उसके बाद फिर से Temporarily Disable my Account के बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपका instagram account temporarily disable हो जाएगा।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट टेम्परेरी डिलीट कर सकते हैं। चलिए अब सिख लेते है की permanently account delete कैसे करें?
Delete Instagram account permanently in Hindi
- अपना इंस्टाग्राम अकाउंट permanently डिलीट करने के लिए आप सबसे पहले Instagram की वेबसाइट ओपन करें।
- उसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन हो जाए। फिर सामने दिए गए Delete Your Instagram Account के लिंक पर क्लिक करें।
- इस पेज पर आप दिए गए drop down menu में से कोई एक विकल्प सिलेक्ट करें और फिर पासवर्ड डाले।
- पासवर्ड डालने के बाद आप फाइनली delete my account के बटन पर क्लिक कर दे। ऐसा करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए delete हो जाएगा।
इस तरह आप सरलता पूर्वक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently डिलीट कर पाएंगे।
उम्मीद करते है की अब आप समझ गए होगे की “Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently”. यदि आपके मन में Instagram Account Delete करने को लेकर अभी भी कोई प्रश्न हैं। तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी instagram id delete kaise kare पसंद आयी हो। तो आप इस लेख को अपने सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: