फेसबुक की ही तरह लोग Instagram को भी उतना ही पसंद कर रहे हैं. खासकर लोगों को इंस्टाग्राम के Reels काफी पसंद आ रहे हैं. यदि आप भी एक Instagram User हैं. तो यह लेख आपके बहुत काम की हैं. क्यों की इस लेख में हम सीखेंगे की instagram login activity check kaise kare?
यदि आपको लगता है की आपका Instagram Account कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा हैं या आप किसी दूसरे व्यक्ति के फोन में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को login कर log out करना भूल गए हैं. तो ऐसे में आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित करना बहुत ज़रूरी हैं.
इंस्टाग्राम अपने Users के Safety को ध्यान में रखकर नए-नए Features आती रहती हैं. इसी कड़ी में Instagram ने अपने यूजर्स के लिए “Login Activity” का एक बहुत ही बेहतरीन फीचर उपलब्ध करा राखी हैं. जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से यह जान सकते है की आपका Instagram Account कहाँ-कहाँ Login हैं.
अगर आप भी अपने Instagram Account की Safety को लेकर परेशान हैं. तो अब आपको परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं हैं. तो चलिए सीख लेते है की instagram login activity check kaise kare? और login activity delete करने का पूरा तरीका क्या हैं?
Instagram Login Activity check kaise kare? मोबाइल ऐप से
यदि आपको कभी भी ऐसा महसूस हो की आपका Instagram Account कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा हैं. यानी की आपके अकाउंट में कोई ऐसी एक्टिविटी हो रही हो. जिसे आपने किया ही नहीं हैं. तो आप नीचे बताए गए तरीके की मदद से यह जान सकते है की आपका अकाउंट कौन और कहां से इस्तेमाल कर रहा हैं.
- सबसे पहले अपने Smartphone में Instagram App ओपन करें.
- उसके बाद अपने right side में सबसे नीचे दिख रहे Profile Icon पर क्लिक कर दें.
- अब आप सबसे ऊपर दिख रहे 3 हॉरिजॉन्टल लाइन्स आइकन पर क्लिक करें.
- यहां आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे. उनमें से आपको “Settings” विकल्प को चुनना हैं.
- उसके बाद आप “Security” विकल्प को सिलेक्ट करें.
- अब आप “Login Activity” को सिलेक्ट करें.
- Login Activity विकल्प को सेलेक्ट करते ही आपके सामने उन सभी Devices की List आ जाएगी. जिन-जिन Devices पर आपका Account Login हैं.
अब आप जिस भी Device से Log out करना चाहते हैं. उसके सामने दिख रहे 3 dot पर क्लिक करें और फिर Logout के बटन पर क्लिक करके लॉग आउट हो जाए. वैसे क्या आप जानते है. Instagram पर Username कैसे Change करें?
इसी तरह आप Computer पर भी instagram.com पर जाकर अपने अकाउंट की Login Activity देख सकते हैं और Logout भी कर सकते हैं. इस तरीके की मदद से आप अपने Account और Data दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं.
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की instagram login activity check kaise kare? और logout कैसे करें? यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो. तो आप इस article को social media sites पर शेयर करना ना भूले. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: