वर्तमान समय में पूरी दुनिया Instagram की दीवानी हैं. आज इन्टनेट पर ज्यादातर लोग अपना सर्वाधिक समय इंस्टाग्राम पर व्यतीत करते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयरिंग के मामले में Instagram अव्वल स्थान रखता हैं. कई लोगों ने तो इंस्टाग्राम पर एक से अधिक अकाउंट भी बना रखा हैं. लेकिन ज्यादा अकाउंट होने की वजह से वे पासवर्ड याद नहीं रख पाते हैं. इसलिए आज हम सीखेंगे की Instagram password change kaise kare? इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करें?
यदि आप भी इंस्टाग्राम के दीवाने हैं और इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए है तो कैसे चेंज करे? का तरीका जानना चाहते हैं. तो आप इस Article के साथ अंत तक बने रहे. क्यों की इस लेख के अन्त तक आप Instagram ke password kaise badle? का पूरा प्रोसेस जान जायेंगे.
आपको बता दे की इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट और बदलने का तरीका बहुत ही सरल हैं. आप Instagram की Setting में जाकर बहुत ही आसानी से Password Change कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं. तो उसे Reset भी कर सकते हैं. तो चलिए Instagram password change kaise kare? तथा इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करें? का पूरा प्रोसेस जान लेते हैं.
Instagram password change kaise kare? 2024
इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलने के लिए आप निम्न स्टेप्स का ध्यान से पालन करें.
- सबसे पहले आप अपने Smartphone या iPhone में Instagram App को ओपन करें.
- फिर आपके राइट साइड में सबसे नीचे दिख रहे “Profile icon” पर क्लिक कर करें.
- फिर अपने राइट साइड में ऊपर दिख रहे “3 होरिजेंटल लाइन” पर क्लिक करें और “Setting” विकल्प को चुने.
- अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे. आपको उनमें से “Security” विकल्प को चुनना हैं और फिर “Password” पर क्लिक कर देना हैं.
- यहाँ आपको सबसे पहले अपना पहले वाला Password डालना हैं. फिर नया पासवर्ड डालकर Save कर देना हैं.
इस तरह आपका बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदल जाएगा. चलिए अब इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करने का तरीका सिख लेते हैं.
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करें?
यदि आप instagram ka password bhul gaye hai. तो पासवर्ड रिसेट करने का तरीका निम्न हैं.
- Instagram का पासवर्ड Reset करने के लिए सबसे पहले instagram app ओपन करें.
- फिर अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके 3 होरिजेंटल लाइन पर क्लिक करें.
- यहाँ आप Setting में जाए और लॉग आउट हो जाए.
- अब Login करते समय Password के नीचे आ रहे Forgot Password या Get help logging पर क्लिक करें
- आगे बढ़ने के लिए अपना email address, phone number या user name दर्ज करें और Next के बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद Instagram आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या mobile number पर मैसेज भेज देगा.
- जिसकी मदद से आप Instagram पर Login कर सकते हैं या Email के द्वारा Password बदल सकते हैं.
Password बनाते समय कुछ बातों का ख्याल रखे.
नया पासवर्ड बनाते समय यह जरूर ध्यान रखे की आप नया पासवर्ड आपके अन्य किसी पासवर्ड से मिलता-जुलता ना हो.
एक ही Password को सभी Platform पर रखने से बचे. क्यों की ऐसा करने से हैकर्स को आपका अकाउंट हैक करने में आसानी होती हैं.
सबसे ज़रूरी बात जो ज्यादातर लोग गलती करते हैं. आप कभी भी अपना Mobile Number Password के रूप में सेट ना करें.
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की Instagram password change kaise kare? इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट कैसे करें? यदि आपको यह लेख पसंद आया हैं. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर ज़रूर शेयर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: