Install Android ‘P’ Operating System : जहा कई लोग अपने smartphone के लिये, Android के नये वर्ज़न ‘O’ यानि 8.0 Oreo के आने का इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं दुसरी ओर Google ने भी बड़ी तेजी से आगे बढ़ते हुये। Android का नया वर्ज़न ‘P’ रिलीज़ कर दिया है। वैसे मैंने अपने पीछली पोस्ट में Android ‘P’ के 11 बड़े फीचर्स क्या है, के बारे में बताया था।
Google ने 7 मार्च 2018 को Android ‘P’ का पहला developers preview वर्ज़न रिलीज़ कर दिया है। जिसे आप भी अपने smartphone में install कर सकते हैं। Android ‘P’ को आप अपने फोन में manually install कर सकते है। क्यों की गूगल ने इसका सिस्टम ईमेंज फाईल जारी कर दिया है।
Google के सिस्टम ईमेंज फाइल्स को आप google द्वारा दिये गये link से अपने लैपटॉप या कंम्प्यूटर में download कर सकते है। और फिर अपने फोन को लैपटॉप से connect करके इस नये Android ‘P’ developers preview को अपने smartphone में install कर सकते हैं।
वैसे गूगल का लेटेस्ट वर्ज़न Android ‘P’ फिलहाल सभी फोन के लिए उपलब्ध नहीं है। यह अभी कुछ चुनिंदा smartphones के लिए ही जारी किया गया है। जो की मैंने आप को पहले ही बता दिया है – किस किस फोन पर मिलेगा Android ‘P’ का अपडेट। चलिये अब हम लोग जान लेते है की फोन में एंडरॉयड ‘पी’ डेवलपर्स प्रीव्यू को कैसे install करे।
Android ‘P’ को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करने से पहले क्या करे?
एंड्राइड ‘पी’ को अपने mobile में install करने से पहले, आप को 3 काम करने होगे। जो की मै आप को निचे बताने जा रहा हु। चलिए एक एक करके जान लेते है।
डाउनलोड Android P फैक्टरी ईमेज़ फाईल
जैसा कि हमनें आप को उपर बताया, गूगल ने Android ‘P’ का फैक्टरी वर्जन रिलीज़ कर दिया है। इस लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में, Android P का फैक्टरी ईमेज़ फाईल download कर लीजिये। इस फाईल का size करीब 1.5GB का है। फाइल डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें
Developer मोड ऑन करे
अब आप अपने पिक्सल फोन में डेवलपर्स मोड को ऑन करें। डेवलपर्स मोड ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की setting>>About phone में जाना है।
यहाँ आपको सबसे लास्ट में Build number दिखाई देगा। आप उस Build number के उपर, तब तक टैब करें। जब तक की आपको मैसेज न आ जाये कि Developers मोड ऑन हो गया है।
मैसेज आने के बाद जब आप फिर से setting में जाये। वहा आप को Developers का option दिख जायेगा।
डिबगिंग ऑन करें
Developers मोड के साथ साथ ही आप को डिबगिंग features को भी ऑन करना होगा। इसके लिए आप को setting>> Developers mode में जाना है।
Developers mode में जब आप थोड़ा स्क्रॉल कर के नीचे आयेगे। तो आप को डिबगिंग का option दिख जायेगा। जिसे आप को ऑन कर देंना है।
अब आप अपने फ़ोन में ओएस अपग्रेड कर सकते हैं।
एंडरॉयड ‘पी’ डेवलपर्स प्रीव्यू को इंस्टॉल कैसे करें?
एंडरॉयड ‘पी’ का डेवलपर्स प्रीव्यू फोन में install करने के लिए। सबसे पहले आपको अपने फोन में कंप्यूटर के माध्यम से फर्मवेयर के जरिये download हुई ईमेज़ फाईल को ट्रांसफर करना है। उसके बाद आप निचे दिए गये steps को follow करे।
स्टेप 1 : एंडरॉयड ‘पी’ के फैक्टरी ईमेज़ फाईल को install करने से पहले, आप को अपने फोन में बूटलोडर आनलॉक करना होगा। बूटलोडर आनलॉक करने के लिए आप अपने फोन का power button और volume download button एक साथ दबाये रखें। ऐसा करने पर आपके फोन का बूटलॉड मेन्यू open हो जायेगा।
स्टेप 2 : अब आप अपने फोन को किसी computer या laptop से connect करें। कनेक्ट करते ही आप से कुछ ऐक्सेस मागा जायेगा, जिसे आपको allow कर देना है। इसके बाद ./adb devices कमांड दें।
स्टेप 3 : अब बूटलोडर मेन्यू में दिये गये ./adb reboot bootloader को run करें।
स्टेप 4 : आपके फोन में एक लिस्ट सामने आयेगी। जिसमें आपको लॉक स्टेट डिवाईस में बूटलोडर अनलॉक रखना है। बूटलोडर अनलॉक होने के बाद, आप एंडरॉयड ‘पी’ के फैक्टरी ईमेज़ पेज पर जाकर उसे अनकम्प्रैस करें।
स्टेप 5 : अब ./fastboot devices को open करके ./fastboot flash bootloader [bootloader file].img पर click करें।
स्टेप 6 : आपके फोन की स्क्रीन पर कमांड प्रोमप्ट या डॉयलॉग बॉक्स आयेगा, जिसके बाद ./fastboot reboot-bootloader पर click करके, आप को अपना फोन reboot करना है।
स्टेप 7 : Reboot होने पर ./fastboot flash radio [radio file].img पर click करके, अपने फोन के रेडियो अवश्य update करें।
स्टेप 8 : इसके बाद ./fastboot reboot-bootloader पर click करें, आपके पास फोन में सिस्टम ईमेज आ जायेगी।
स्टेप 9 : Finally ./fastboot -w update [image file].zip पर क्लिक करें और आपका फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्जन ‘ओ’ से लैस हो जायेगा।
नोट : ध्यान रहे एंडरॉयड ‘पी’ के डेवेलपर वर्ज़न को install करने के बाद, आप का फोन बिल्कुल new device जैसा हो जायेगा। फोन में पहले से मौजूद सारा delete हो जायेगा। इसलिए data का backup लेना जरूरी है। इसलिए बिना data का backup लिए इस process को ना करे।
फिलहाल गूगल के इस update को आप Pixel, Pixel XL, Pixel 2, और Pixel 2 XL पर पा सकते है। गूगल 8 मई 2018 को आयोजित होने वाली गूगल I/O डेवेलपर कॉफ्रेंस के मंच से Android ‘P ’को अंर्तराष्ट्रीय मंच पर रिलीज़ करेगी।
मैंने अपनी तरफ से आप लोगों को Install Android ‘P’ Operating System in your phone के बारे में पूरी जानकारी देने की कोसीस की है। और आशा करता हूँ, आप लोगों को ये जानकारी जरुर पसंद आयी होगी। लेकिन अभी भी किसी को किसी भी तरह की कोई भी doubt है। तो आप मुझे निचे comment कर के बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं उन Doubts को दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा।
Also Read :
- Jio (LYF) Mobile में Software कैसे डाले?
- Android Mobile में Software कैसे डाले? – Complete Guide In Hindi
- Samsung Mobile में Software कैसे डाले – Without Box
- Nokia Mobile में Software कैसे डाले – Without Box
- Mobile का Pattern/Pin Lock कैसे खोले – 100% Working
- Samsung Mobile का FRP (Google Email) Lock कैसे खोले – Without Box
दोस्तों अगर आप को मेरा यह पोस्ट ‘Install Android P Operating System In Hindi’ पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: