यह बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी का ही देन है की आज घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करना काफी सरल हो गया हैं. IRCTC App और Website से Online Ticket Book करना मानो बच्चों का खेल हो गया हैं. IRCTC से आप तत्काल टिकट बुक करने के साथ-साथ कई अन्य Services का भी लाभ उठा सकते हैं. लेकिन इसके लिए यह ज़रूरी है की IRCTC पर आपका अकाउंट यानी ID हो. इस लेख में आप irctc account kaise banaye? का पूरा प्रोसेस सीखने वाले हैं.
IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की website से आप Train Ticket Book करने अलावा Flight Ticket, Hotel इत्यादि भी बुक कर सकते हैं. IRCTC का सिंपल इंटरफ़ेस होने के कारण इसका इस्तेमाल करना भी बहुत सरल हैं.
IRCTC पर Account Create करने के लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी भरनी होती हैं. इस लेख में आप IRCTC पर अकाउंट क्रिएट कैसे करते हैं? सीखने वाले हैं. चलिए irctc account kaise banaye? IRCTC ID Kaise Banaye जान लेते हैं.
IRCTC Account kaise banaye? पूरी जानकारी 2024
आपको बता दें की आप IRCTC App और Website दोनों की मदद से ही IRCTC पर अपना अकाउंट बना सकते हैं. IRCTC पर Account Create करने का तरीका निम्न हैं.
1) सबसे पहले आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
2) वेबसाइट के Home Page पर आपको 2 विकल्प Login और Register के मिलेंगे.
3) यहाँ आपको “Register” के विकल्प पर क्लिक कर देना हैं.
4) Register के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी. यहां आपको Create Your Account का सेक्शन दिखेगा.
इस सेक्शन में आपको अपना बेसिक जानकारी जैसे की User Name, Password, Language, Security Question, Security Answer इत्यादि भरना हैं. फिर Continue के बटन पर क्लिक कर देना हैं.
5) अब इस स्टेप में आपको आपना Personal Details जैसे की Email id, Mobile Number, Gender इत्यादि भरना हैं. फिर Address में जाकर अपने घर का पूरा पता भरे. उसके बाद नीचे दिख रहे Submit की बटन पर क्लिक कर दें.
6) इसके बाद आपके Mobile Number और Email id पर एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को डालकर Register पर क्लिक कर दें. आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा.
7) अकाउंट बन जाने के बाद आप User Name और Password की मदद से IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट या IRCTC Rail Connect एप में जाकर Login करके Ticket Book कर सकते हैं. IRCTC App से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करने का तरीका आपको इस लेख में मिल जाएगा.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से IRCTC पर अपना Account Create कर सकते हैं. लेकिन यदि आप अपने ईआरसीटीसी अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने की वजह से परेशान हो गए हैं. तो घबडाए नहीं बल्कि IRCTC अकाउंट का पासवर्ड चेंज या रिसेट कैसे करें? का तरीका सिख ले.
उम्मीद करते है की अब आप समझ गए होगे की irctc account kaise banaye? यदि आपके लिए यह जानकारी लाभकारी रही हो. तो आप हमारी उत्साह बढ़ाने के लिए इस Post को social media sites पर शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: