Janmashtami Shayari 2024 (कृष्ण जन्माष्टमी शायरी २०२४) : भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद महीने की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को, महानिशीथ काल में वृष लग्न में हुआ था। उस समय चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र था। भगवान कृष्ण के रूप में विष्णु जी ने इस धरती पर 8वां अवतार लिया था। श्री कृष्ण देवकी और वासुदेव के पुत्र थे। उनके जन्मदिन को हिन्दूओं द्वारा जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।
ऐसे में हम आपके लिए, जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जन्माष्टमी शायरी – Happy Krishna Janmashtami Shayari Wishes 2024 लेकर आये हैं। जिन्हें आप अपने प्रियजनों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये भेज सकते हैं। चलिए जानते है, कृष्ण जन्माष्टमी शायरी – Krishna Janmashtami Shayari 2024.
जन्माष्टमी को अष्टमी रोहिणी, श्री कृष्ण जयंती, कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, श्री कृष्णा जयंती आदि नामो से भी जाना जाता है। यह हिन्दूओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस दिन लोग व्रत रहकर अपने भगवान श्री कृष्णा को याद करते है और उनका पूजा पाठ करते है। साथ ही साथ उन्हें कई प्रकार के भोग भी चढाते है। इस पर्व को बहुत ही हर्सोल्लास और भव्य तरीके से, श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में मनाया जाता है।
इस पोस्ट में आपको कृष्ण जन्माष्टमी शायरी janmashtami ki hardik shubhkamnaye, (Krishna Janmashtami Shayari), जन्माष्टमी शायरी (Janmashtami Shayari), भगवान् कृष्ण पर शायरी (Bhagwan Krishna Par Shayari) मिल जाएगी। जिसे आप फेसबुक, व्हाट्सऐप के साथ साथ अन्य सभी सोशल मिडिया साइट्स पर अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर कर सकते हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी शायरी हिंदी में | Krishna Janmashtami Shayari in Hindi
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये सन्देश, हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी शायरी इन हिंदी 2024, भगवान कृष्ण पर शायरी, कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी, जन्माष्टमी की शायरी हिंदी में, कन्हैया पर शायरी, राधा कृष्ण की शायरी, श्री कृष्णा जन्माष्टमी फोटो, कान्हा जी शायरी, कृष्ण भगवान की शायरी, कृष्ण भक्ति शायरी, भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर शायरी, बाल कृष्ण शायरी, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं शायरी।
Janmashtami ki hardik shubhkamnaye, Happy shree krishna janmashtami shayai in hindi 2024, Krishna janmashtami ki shayari hindi me, Janmashtami par shayari, Bhagwan krishna par shayari, Gokulashtami 2024, Shri Krishna Janmashtami Shayari Sms, messages wishes in hindi, Krishna bhagwan ki shayari, Latest Janmashtami SMS Messages 2024 in Hindi.
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी, विशेस, एसऍमएस
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)
(1)
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
Happy Krishna Janmashtami
(2)
हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी हैं,
हमारे प्राण के रक्षक सुर्दशन चक्रधारी हैं.
(3)
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरूआत करें.
Happy Krishna Janmashtami
(4)
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल.
Happy Krishna Janmashtami
(5)
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
(6)
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.
(7)
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं…
Wishing you a Happy and Blessed Janmashtami
(8)
मुरलीधर जिसका नाम गोकुल जिसका धाम,
ऐसे श्री गोपाला को हम सब करें प्रणाम.
Happy Krishna Janmashtami
(9)
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाता हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास.
Happy Janmashtami
(10)
हाल न पूछो मोहन का,
सब कुछ राधे राधे हैं.
(11)
कृष्ण तुम पर क्या लिखूं,कितना लिखूं,
रहोगे फिर भी आप अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.
(12)
जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम.
(13)
तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा,
मगर इसे ये खबर नहीं है,
बस एक मेरे है भाग्य मोहन,
अगर कहीं हो तो तुम यहीं हो.
(14)
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें.
(15)
हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा.
(16)
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
Happy Janmashtami
(17)
गोकुल में जो करें निवास,
गोपियों संग जो रचाएँ रास,
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया.
जय श्री कृष्ण
Happy Krishna Janmashtami
(18)
भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)
(19)
बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन,
ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन.
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
(20)
राधा के दिल में कृष्ण,
राधा के साँसों में कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,
लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण”
कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
((Krishna Janmotsav Ki Dher Saaree Shubh Kaamanayen))
मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएँ
(21)
नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ
(22)
माखन मिशरी चुरा कर जिसने खाया,
गोपियों के संग जिसने रास रचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की,
जिसने मुरली बजा कर सबको नचाया,
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढाया.
(23)
जय हो कृष्ण कन्हैया की.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
(24)
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
(25)
जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं,
हैप्पी जन्माष्टमी
आपको और आपके पुरे परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनायें। Happy Krishna Janmashtami 2024. वैसे जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की 5 सीख, जो आपको सफलता दिलाती हैं जरुर पढ़ना चाहिए।
उम्मीद करते है, आपको जन्माष्टमी शायरी 2024 जरूर पसंद आया होगा। वैसे अगर कृष्ण जन्माष्टमी 2021 के लिए, इनके अलावा अगर आपके पास कोई और भी अच्छे अच्छे हार्दिक शुभकामनाएँ सन्देश है। तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे।
दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख, “Janmashtami Shayari 2024 (कृष्ण जन्माष्टमी शायरी २०२४)” पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर जरुर Share करे।
इस तरह के और updates के लिए। आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: