ज्यादातर लोग जिओ का नंबर ले तो लेते हैं. लेकिन अपना जिओ का नंबर याद नहीं रख पाते हैं. यदि आप भी अपने जिओ का नंबर भूल गए हैं. तो अब आप परेशान न हो. क्यों की इस लेख में आप jio ka number kaise nikale? का तरीका सिखाने वाले हैं. आप 6 तरीके से जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले? जानने वाले हैं.
हम सभी को अपना मोबाइल नंबर ज़रूर याद रखना चाहिए. क्यों की वर्तमान समय में सभी कामों के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती हैं. फिर चाहे बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, रसोई गैस लेना हो, स्कूल या कॉलेज में फॉर्म भरना हो या फिर मोबाइल रिचार्ज करना हो. सभी जगह आपको अपना मोबाइल नंबर देना होता हैं.
रिलायंस जिओ अपने अच्छे नेटवर्क और सस्ते डाटा के कारण जाना जाता हैं. Reliance Jio ने इसी साल 2024 में Jio 5G की सेवा लॉन्च की हैं. ऐसा कहा जा रहा है की रिलायंस 5G अपने Users को 1Gbps तक की Speed देगा. यकींन मानिए 5G आने के बाद डिजिटल दुनिया में तकनीक का नया अध्याय लिखा जाएगा.
किसी भी वजह से यदि आप अपने जिओ सिम का नंबर याद नहीं रख पाते हैं. तो आपको अपने जिओ सिम का नंबर निकालने का तरीका सिखाना बहुत ज़रूरी हैं. तो चलिए jio ka number kaise nikale सिख लेते हैं.
जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले? 2024
भारत में डाटा सस्ता करने का श्रेय Reliance Jio को ही जाता हैं. सस्ता डाटा मिलने के कारण लोगों ने भी जिओ को खूब पसंद किया. यदि आप एक जिओ के यूज़र हैं. तो आपके लिए यह लेख बहुत ही लाभकारी होने वाली हैं. इस लेख में आप 6 तरीके से जिओ सिम का नंबर निकालना सीखने वाले हैं.
- 1299 पर Call करके
- USSD Code से
- MyJio App से
- JioCall App से
- Phone की Setting से
- Alternate Mobile Number से
1. कॉल करें 1299 नंबर पर
जिओ सिम नंबर का पता लगाने का सबसे आसान तरीका 1299 नंबर पर कॉल करके पता लगाना हैं. जब आप 1299 नंबर पर कॉल करेंगे. तो कॉल अपने आप ही कट जाएगी. कॉल कटने के तुरंत बाद ही आपके फ़ोन पर एक टेस्ट मैसेज आएगा. उस मैसेज में आपको आपके जिओ सिम का मोबाइल नंबर, मेन बैलेंस, डाटा बैलेंस, एक्सपायरी डेट इत्यादि जैसी कई जानकारियाँ मिल जाएगी. इस तरीके आप बहुत ही आसानी से अपने jio sim ka number निकाल सकते हैं.
2. USSD Code (Jio ka number kaise nikale ussd code)
हर टेलिकॉम कम्पनीयाँ अपनी कंपनी का मोबाइल नंबर पता करने के लिए USSD Code जारी करती हैं. उस USSD Code को डायल करके आप अपने जिओ सिम का नंबर जान सकते हैं. हर कंपनी का अपना-अपना USSD Code होता हैं. Jio sim ka ussd code निम्न हैं.
- *1#
- *580#
जब आप अपने फ़ोन में इस ussd code को डायल करेंगे. तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके जिओ का नंबर आ जाएगा.
3. MyJio App से जिओ का नंबर निकाले
यदि आप एक स्मार्टफ़ोन यूजर हैं. तो आप अपने स्मार्टफ़ोन में My Jio App इनस्टॉल करके अपने जिओ सिम का नंबर जान सकते हैं. My Jio App के होम पेज पर ही आपको अपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा.
4. JioCall App से नंबर निकाले
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफ़ोन में JioCall App इनस्टॉल करें. फिर एप द्वारा मांगे जा रहे सभी परमिशन को Allow करें.
एप ओपन होने के बाद आप अपने दाई ओर सबसे ऊपर दिख रहे 3 Dots पर क्लिक करें. फिर Setting विकल्प का चयन करें. यहाँ आपको सबसे ऊपर आपका mobile number दिख जाएगा.
5. Phone की Setting में जाकर नंबर पता करें
अपने जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए सबसे पहले अपने Android Phone की Setting में जाए. फिर Sim Cards & Mobile Network का चयन करें. यहाँ आपने जिस भी स्लॉट में जिओ की सिम डाली हैं. उस स्लॉट पर नम्बर दिख जाएगा.
6. Alternate Number से पता करें.
दरअसल जब आप जिओ का नया सिम एक्टिवेट करवाते हैं. तो आपसे एक Alternate Mobile Number माँगा जाता हैं. जैसे ही आपका जिओ सिम एक्टिव होता हैं. उस Alternate Mobile Number पर एक टेक्स्ट मैसेज आता हैं. उस मैसेज में आपका मोबाइल नंबर लिखा होता हैं.
जिओ का बैलेंस कैसे पता करें? 2024
जियो का बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं. पहला आप My Jio App में जाकर अपना बैलेंस देख सकते हैं. दूसरा आप Ussd Code की मदद से बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप निम्न Ussd Code की मदद से जिओ का बैलेंस चेक करने के साथ-साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.
Jio Main Balance चेक करें: *333# या *367#
Jio SMS Balance चेक करें: *367*2#
Jio GPRS या Internet Balance चेक करें: *333*1*3*#
Jio Caller Tune Activate करें: *333*3*1*1#
Jio Caller Tune Deactivate करें: *333*3*1*2#
अपने Reliance Jio का Number जानें: *1#
इसके अलावा आप Message में जाकर MBAL लिखे और 55333 पर भेज दें। आपको आपके जिओ का बैलेंस एसएमएस के रूप में प्राप्त हो जाएगा. या फिर आप 199 पर Call करके भी बैलेंस जान सकते हैं.
अब आपने सिख लिया है की jio ka number kaise nikale? उम्मीद करते है जिओ सिम का नंबर निकलने का तरीका आपको पसंद आया होगा. लेख पसंद आई हो आप सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर ज़रूर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: