क्या आप Jio Phone me number block kaise kare? सिखना चाहते हैं। तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे हैं। हमारे मोबाइल पर दिन भर ना जाने कितने Phone Calls आते रहते हैं। लेकिन उनमें से कुछ ऐसे बेकार Calls आते हैं। जिन्हें हम उठाना ही नहीं चाहते हैं। लेकिन कुछ लोग बार-बार कॉल करके हमें परेशान करते हैं। ऐसे में हम सोचते है की इन Call को कैसे ब्लॉक करें?
ज्यादातर Phones में Mobile Number Block करने की सुविधा पहले से ही उपलब्ध होती हैं। लेकिन कुछ फोन में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होते हैं। ऐसे में आप किसी third party app का सहारा ले सकते हैं। वैसे यदि आप Jio Keypad Phone या Jio 4G फ़ोन User हैं। तो आपको बता दे की Jio Phone me number block karne ka tarika बहुत ही सरल हैं।
लेकिन कुछ Jio Phone User को number block karne ka tarika मालूम ही नहीं होता हैं। जिसके कारण वे अनचाहे कॉल को ब्लॉक नहीं कर पाते हैं। दरअसल Jio Phone में Call Block करने का feature Call Setting में नहीं होता हैं। बल्कि इस feature को फोन में App के माध्यम से एक्टिवेट करना होता हैं।
ऐसे में यदि आप Jio Phone User हैं। तो आप यह जरूर जानना चाहेंगे की किसी भी Mobile Number ko block kaise kare? Jio Phone me number block karne ka tarika क्या है? तो चलिए सिख लेते हैं की Reliance 4G फीचर फोन यानी Jio Phone me number block kaise kare? जियो फ़ोन में किसी नंबर को ब्लैक लिस्ट में कैसे डाले?
Jio Phone me number block kaise kare? 2024
Reliance 4G फीचर फोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक करना बहुत ही सरल हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण लोग नंबर ब्लॉक नहीं कर पाते हैं। तो चलिए सिख लेते है की जियोफोन में कॉल ब्लॉक कैसे करते हैं?
स्टेप 1: सबसे पहले आप Jio Feature Phone के Menu में जाए और Jio Chat App को ओपन करें। यदि आपके फ़ोन में Jio Chat App उपलब्ध नहीं हैं। तो आप इस एप को Jio Store में जाकर अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 2: एप ओपन होने के बाद आप अपनी दाई ओर दिख रहे ‘Option’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: ‘Option’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Setting’ में जाना हैं।
स्टेप 4: अब आपको ‘Security & Privacy’ विकल्प पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 5: यहाँ आपको ‘Blocked Contracts’ का विकल्प दिख रहा होगा। आप उसके उपर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आप जिस भी मोबाइल नंबर को ब्लाक करना चाहते हैं। उस नंबर को ब्लाक करने के लिए आप ‘Add’ बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही मोबाइल में मौजूद सारे कांटेक्ट की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
इस तरह आप जियो फीचर फोन में किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लाक कर सकते हैं। लेकिन यहाँ आपको बता दूँ की Jio Chat App में ब्लाक किए गए मोबाइल नंबर सिर्फ इसी एप के Blacklist में रहेंगे। यानी की अगर कोई कॉल Call करेगा, तो वह Mobile Number Block नहीं होगा। वैसे आपको यह लेख जरुर पढ़ना चाहिए, जिओ सिम पर अपने नाम का कॉलर ट्यून फ्री में कैसे सेट करें?
जी हां वास्तव में देखा जाए, तो वर्तमान समय में Number Block करने का कोई भी तरीका जिओ फ़ोन में उपलब्ध नहीं हैं। यह तरीका सिर्फ Chat App में ही काम करेगा। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं हैं। क्यों की आप जानते ही है, Jio अपने ग्राहकों के सहूलियत के हिसाब से समय-समय पर नए-नए Update लाता रहता हैं। इसलिए आने वाले समय में आपको Number Block करने का फीचर जिओ फ़ोन में जरूर देखने को मिल जाएगा।
उम्मीद करते है, अब आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा की Jio Phone me number block kaise kare? हम आपको पूर्ण विश्वास दिलाते है की जिओ फ़ोन में नंबर ब्लाक करने से जुड़ा कोई भी update आता हैं। तो उसकी पूरी जानकारी इस लेख में अपडेट कर दी जाएगी। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: