Jio Recharge New Plans 2021 : Reliance Jio ने diwali से पहले ही अपने यूजर को बड़ा झटका दे दिया है। भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने यह ऐलान किया है की, अब जियो यूजर्स को नॉन जियो नेटवर्क पर आउटगोइंग वॉयस कॉल करने के लिए पैसे देने होंगे।
हालांकि आप जो पैसे देगे उसके बदले में आपको फ्री डाटा मिल जाएगा। ऐसे में अगर आप Reliance जियो के ग्राहक हैं और रिचार्ज कराने जा रहे हैं। तो आपको Jio के topup New Recharge Plans 2019 के बारे में जरुर पता होना चाहिए। चलिए जान लेते है, नए जिओ रिचार्ज प्लान लिस्ट के बारे में।
सबसे पहले आपको बता दें की, जियो अपने plan के साथ IUC यानि दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए पैसे ले रही है। दरासल जियो का कहना है की, TRAI ने जो इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज की घोषणा की थी। उसी के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है।
दरासल इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) किन्हीं दो नेटवर्क के बीच होने वाली Outgoing Calls (आउटगोइंग कॉल्स) के लिए दिया जाता है। ऐसे में अब जियो ने अपने ग्राहकों के लिए, IUC के तहत प्री-पेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी है।
हांलाक़ी Reliance Jio ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि, जिन ग्राहकों ने 9 अक्टूबर 2019 या उससे पहले अपने jio number को रीचार्ज करवा लिया है। उन्हें मुफ्त आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा मिलती रहेगी। जब तक की उनके प्लान की वैधता खत्म नहीं हो जाती है।
जब आपके प्लान की वैधता खत्म हो जाएगी। तब आपको दुसरे नॉन जियो नेटवर्क पर आउटगोइंग वॉयस कॉल करने के लिए, नए IUC टॉप-अप वाउचर्स में से किसी एक को चुनना होगा। चलिए आपको बता देते है की, कंपनी ने कौन कौन सी IUC टॉप-अप वाउचर plan पेश किये है।
Jio Recharge New Plans, जियो टॉप-अप वाउचर न्यू प्लान
आपको बता दे की, रिलायंस जिओ छोटा रिचार्ज के लिए 4 टॉप-अप वाउचर पेश किया है। जिसका नाम जियो ने IUC Top Up वाउचर रखा है। लेकिन इसमें आपको कन्फ्यूज होने की कोई जरुरत नहीं है। क्यों की यह भी आम टॉप अप वाउचर के जैसा ही है।
रिलायंस जियो का यह टॉप-अप वाउचर 10 रुपये से लेकर 100 रुपये के बीच रखा गया हैं। कंपनी का कहना है की, यूजर्स को इन वाउचर्स के बदले अतिरिक्त डाटा की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा कंपनी में 500 रुपये और 1,000 रुपये के भी हैवी वाउचर भी पेश किया है। इसमें यूजर्स को 7,012 मिनट और 14,074 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
आपको बता दे की, अब जियो ग्राहकों को नॉन जियो नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा।
Jio Top Up Recharge Plans and Benefits
Jio के इस Top Up Recharge का फैसला हर जियो यूजर्स को जरुर चौंकाने वाला है। लेकिन उसके बदले मिल रहे अतिरिक्त डाटा की सुविधा से यूजर्स को कुछ हद तक फायदा जरुर मिलेगा। चलिए अब जान लेते है, Jio Top Up Recharge New Plans 2019 और उनके benefits.
- 10 रुपये के Top Up में 124 नॉन जियो मिनट दिए जाएंगे। इसके साथ 1GB डेटा भी मिलेगा।
- 20 रुपये के Top Up में 249 नॉन जियो मिनट दिए जाएंगे। इसके साथ कंपनी 2GB फ्री डेटा देगी।
- 50 रुपये के Top Up के साथ आपको 656 नॉन जियो मिनट्स दिए जाएंगे। इसके साथ आपको 5GB फ्री डेटा मिलेगा।
- 100 रुपये के Top Up के साथ आपको 1362 नॉन जियो मिनट्स मिलेंगे। इसके साथ आपको 10GB फ्री डेटा मिलेगा।
उम्म्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की, ये टॉप अप वाउचर आपके मंथली प्लान के अलावा लगेंगे। उदाहरण के तौर पर मान लीजिये अगर आप 149 रुपये के मंथली जियो plan से रिचार्ज करवाते हैं।
तो अब आपको नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग करने के लिए, इन चारों टॉप अप वाउचर में से किसी एक को चुनना होगा। यानि अगर आप 10 रूपये वाला टॉप अप वाउचर सेलेक्ट करते है। तो अब आपको 149 प्लस 10 यानि 159 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा।
वैसे Reliance Jio ने यह भरोसा दिया है की, outgoing ऑफ नेट कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क तब तक ही लिया जाएगा। जब तक ट्राई आईयूसी को पूरी तरह से रद्द ना कर दे।
अब यहाँ गौर करने वाली बात यह है की, ट्राई ने 1 जनवरी 2020 तक जीरो टर्मिनेशन चार्ज का लक्ष्य रखा है। अगर ऐसा होता है तो इस तारीख के बाद ग्राहकों को ऑफ-नेट वॉयस कॉल्स के लिए कोई शुल्क नहीं देने होगे।
उम्मीद करता हूं, आपको हमारे इस यह लेख से Jio Recharge New Plans की जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी। अगर आपके मन में अभी भी इस article को लेकर कोई doubts हैं। तो आप नीचे comments जरुर करे।
आप इस पोस्ट को social media पर शेयर जरुर करे। ताकि दुसरे को भी Jio Top Up Recharge New Plans के बारे में पता चल सके। इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है।
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: