Jio Sim par Free Caller Tune kaise set kare : अगर आप रिलायंस जिओ यूजर है, और आप भी अपने Jio सिम पर free caller tune एक्टिवेट करना चाहते है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। क्यों की जिओ अपने सभी कस्टमर्स को free में Caller Tune की सुविधा दे रहा है। जिसका फायदा आज के डेट में लगभग हर एक जिओ यूजर उठा भी रहे है। देखा जाये तो रिलायंस जिओ अपने कस्टमर्स का ख्याल रखते हुवे, एक से बढ़कर एक आकर्षक offers लाता ही रहता है। जिस के कारण जिओ ने एयरटेल जैसी दिग्गज कम्पनी को भी नानी याद दिला दी है। चलिए अब और बाते ना करते हुवे, हम जान लेते है कि Jio सिम पर Free Caller Tune कैसे Set करे?
आप को बता दे की caller tune set करने के पैसे लगते है। जिस के कारण बहुत सारे लोग इसे एक्टिवेट नहीं करते है। लेकिन जब जिओ यह service free में आप को दे रहा है। तो इसका लाभ क्यों ना उठाया जाये। ताकि जब कोई भी आपको call करें। तो आप उस कॉलर को एक अच्छा सा गाना सुना सके। लेकिन इसके लिए आप को, अपने जिओ सिम पर caller tune की service को activate करना होगा।
Jio Sim par Free Caller Tune kaise set kare?
Reliance Jio में आप 3 तरह से caller tune set कर सकते है। जिस के बारे में हम लोग एक-एक कर के जानेगे। तीनो तरीको में से पहला तरीका सबसे आसान है। जिसके द्वारा आप बस दो मिनट में ही, आपने मन पसंद के गाने को, अपना caller tune set कर सकते है। तो चलिए जानते है।
Jio में Caller Tune Set करने का पहला तरीका
Step 1 : जिओ सिम पर Caller tune set करने के लिए, सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में Jio Music App को download करना होगा। अगर आप के मोबाइल में यह एप्प पहले से ही download है। तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर आप ने अभी तक download नहीं किया है। तो आप निचे दिए गये लिंक से इसे download कर सकते है।
Step 2 : Jio Music डाउनलोड हो जाने के बाद इसे open कीजिये। फिर इसमें आप को लॉगिन करना है। लेकिन आप बिना account बनाये ही, Skip के उपर टैब करके भी, सिम के द्वारा Sign In हो सकते है।
Step 3 : अब आप अपना language सेलेक्ट करे, और Done की button पर टैब कर दे।
Step 4 : यहाँ आप को Home Page पर ही, अलग-अलग केटेगरी में songs की लिस्ट दिखाई दे रहे होगे। जिसे आप अपना caller tune set कर सकते है। लेकिन आप चाहे तो search box में अपने मन पसंद के गाने का नाम लिख कर भी, सर्च कर सकते है।
Step 5 : सर्च करते ही वो song आप के सामने आ जायेंगा। जब अपका मन पसन्दीदा गाना मिल जाये, तब आप उसके सामने दिए गये 3 डॉट पर टैब करे। टैब करते ही यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमे से आपको “Set as JioTune” पर क्लिक करना है। जैसा की आपको नीचे के स्क्रीनशॉट में देखाई दे रहा है।
नोट : अगर किसी गाने पर Set as a JioTune का ऑप्शन show नहीं हो रहा है। तो इसका मतलब यह है की, वो गाना कॉलर tune के लिए उपलब्ध नहीं है। इसलिए आप कोई दूसरा गाना Try करे।
Step 6 : इसके बाद आपसे उस गाने को कंफर्म करने के लिए पूछा जायेगा। जिसे आप को कंफर्म कर देना है।
कंफर्म करते ही, आपके जियो नंबर पर Jio Caller Tune एक्टिवेट हो जायेगी । जिसका आपको एक confirmation मैसेज भी आ जायेगा। आप चाहे तो किसी दूसरे के मोबाइल से कॉल कर के भी कन्फर्म कर सकते है। इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ सिम पर Caller Tune set कर सकते है।
नोट : अगर आप कभी भी अपने जिओ सिम पर Caller Tune की service को बंद करना चाहते है। तो बस आपको 155223 डायल करना है।
Jio में Caller Tune Set करने का दूसरा तरीका
SMS के द्वारा – आप अपने जिओ सिम से 56789 पर SMS करके भी caller tune set कर सकते है। इस के लिए बस आपको अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में, JT टाइप करके 56789 number पर send कर देना है।
उसके बाद आप कोई सा भी गाना सेलेक्ट कर के रिप्लाई कर दे। इस तरह से भी आप अपने जिओ सिम पर Caller Tune Set कर सकते है।
Jio में Caller Tune Set करने का तीसरा तरीका
किसी अन्य के जिओ ट्यून को कॉपी करके – अगर आप किसी दुसरे का कॉलर ट्यून अपने जिओ सिम पर भी एक्टिवेट करना चाहते है। तो इस के लिए आपको उस इसान के फ़ोन पर रिंग बजते समय स्टार (*) का button प्रेस कर देना है। ऐसा करने पर वो गाना आप के सिम पर भी एक्टिवेट हो जायेगा।
इस तरह से आप अपने जिओ सिम पर फ्री कॉलर ट्यून set कर सकते है। लेकिन यदि आप किसी कारण इस service को बंद करना चाहते है। तो आप जब चाहे तब 155223 पर कॉल करके या “STOP” लिखकर 56789 पर मैसेज send करके, अपने जिओ सिम पर लगे Caller Tune को बंद कर सकते है।
आशा करता हु दोस्तों “Jio Sim par Free Caller Tune kaise set kare” की जानकारी आप को जरुर पसंद आयी होगी। फिर भी अगर आपके मन में, इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल है। तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
दोस्तों अगर आपको, मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आप के लिए कुछ और Usefull Post –
- किसी भी कंपनी का Sim कैसे बंद करे?
- Jio (LYF) मोबाइल में Software कैसे डाले – Complete Guide
- Google Play Store की Id कैसे बनाये, सबसे आसान तरीका
- अपने Android Phone की Screen को कैसे Record करें?
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
दोस्तों लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: