Comparison between Jio vs Vodafone and Airtel Rs. 199 Plan : नये साल में भी सभी टेलीकॉम कंपनियों की जंग जारी है। जो की रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर कंपनियां लगातार कुछ ना कुछ नए-नए प्लान्स निकलते जा रही हैं। और सभी टेलीकॉम कंपनियां चाहती है की कम से कम पैसो में ही ज्यादा से ज्यादा service दिया जा सके। मार्केट को ध्यान में रखते हुए अभी सबसे बड़ा मुकाबला JIO, Vodafone और Airtel में चल रहा है। Reliance Jio के ‘Happy New Year 2018’ prepaid recharge plans को जारी करते ही। मार्केट में भी सभी telecom कंपनियों के लिए एक नई रेस की सुरुवात हो गई है।
आज हम आपको 200 रु. के अंदर JIO, Vodafone और Airtel के कुछ ऐसे ही रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। Reliance Jio ने नए साल पर 2 नए prepaid offer के जरिए अपने सभी कस्टमर्स को न्यू इयर विश किया है। Reliance Jio ने अपने ‘Happy New Year 2018’ के offer में 199 रूपये और 299 रूपये के दो prepaid recharge plans जारी किये हैं। जिसमे से Jio के 199 रूपये वाले plan में कस्टमर्स को 28 दिनों तक रोजाना 1.2GB 4G data मिलेगा।
Airtel vs Vodafone plans : वहीं दुसरी ओर Airtel भी 199 रुपये में ही 28 दिनों तक रोजाना 1GB, 3G/4G data offer कर रहा है। जब की Vodafone 198 रूपये में 1GB, 3G/4G data रोजाना कस्टमर्स को दे रहा है। चलिए हम लोग इन तीनों कंपनियों के prepaid recharge plans पर एक नजर डाल लेते हैं।
Comparison Between Jio vs Vodafone and Airtel Rs. 199 Plan
Reliance Jio ने नये साल 2018 का आगाज भी धमाकेदार तरीके से किया है। जिसे देखते हुए बाकी सभी कंपनियां भी कुछ उसी अंदाज में ही धमाका कर रही है। ख़ैर धमाका कोई भी करे, हम लोगो को बस कुछ न कुछ फायदा मिलता रहे।
Reliance Jio के 199 रु. वाले प्रीपेड प्लान में पाये – पूरे महीने 33.6 जीबी डाटा
Reliance Jio के 199 रुपए वाले plan में रोजाना ग्राहकों को 1.2GB data मिलेगा। जिसका मतलब यह हुवा की अब ग्राहकों को पूरे महीने में 33.6GB data मिलेगा। Data के साथ unlimited local, std. और रोमिंग call की सुविधा भी है। साथ ही मैसेज भी fee और unlimited है। इन सभी service की validity 28 दिनो तक की होगी।
Airtel के 199 रूपये का प्रीपेड प्लान
Airtel के 199 रु. वाले prepaid recharge plans में आप को 28 दिनों तक रोजाना 1GB 3G/4G data के साथ साथ unlimited local, std. और रोमिंग call का offer भी है। लेकिन यहां अंतर यह है कि कस्टमर्स को हर रोज 100 local या std. एसएमएस की सुविधा दी जायेगी।
Vodafone के 198 रूपये का प्रीपेड प्लान
Vodafone के 198 रु. के prepaid plan में भी आप को 28 दिनों तक रोजाना 1GB 3G/4G डेटा के साथ ही unlimited local, std. और रोमिंग call का offer है। साथ ही हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी दिया जा रहा है।
इन ऑफर्स को देखते हुवे यह साफ हो जाता है की Reliance Jio बाकियों के मुकाबले .2 GB data एक्स्ट्रा रही है। साथ ही एसएमएस भी अनिलिमिटेड दिया जा रहा हैं। वहीं Airtel और Vodafone में कस्टमर्स के पास 3G या 4G data में से किसी एक को चुनने का option है। अगर आप के पास 4G mobile नहीं है। तो कम से कम आप 3G से काम चला सकते है।
चलिए मै आप को Reliance Jio के 299 रूपये के साथ साथ, कुछ और भी plans के बारे में बता देता हु।
Reliance Jio के 299 के प्लान पर पाये 56 GB Data
Jio का जो दूसरा prepaid plan 299 रुपये वाला है। वो जिओ के पहले के सभी plan के मुकाबले में सबसे अच्छा plan माना जा रहा है। क्यों की इस plan में आप को कम पैसों में ही 499 रूपये वाले फायदे मिल रहे हैं। रोजाना 2GB data मिलेगा जिसका मतलब यह हुवा की पूरे महीने में 56GB data यूजर्स use कर सकेंगे। ज्यादा data use करने वालों के लिए यह plan best है।
नये साल 2018 में Reliance Jio के ये प्लान भी है
दो नये plan के अलावा Jio के पुराने वाले plan अभी भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। 149 रुपए वाले plan में 28 दिन वैधता के अलावा 4 जीबी डाटा मिलता है। यह plan उन लोगों के लिए है जो कम data का use करते हैं। इसके अलावा 399, 459, 499 रुपए वाले plans भी जारी रहेंगे। इन सभी plan में आप को रोजाना 1 GB data मिलता है।
उम्मीद करता हु दोस्तों अब आप लोगो को ‘Jio vs Vodafone and Airtel Rs. 199’ plan के साथ साथ। जिओ के सभी recharge plan के बारे में पता चल गया होगा। और अब आप अपने लिए सही recharge का चुनाव कर सकते है। अगर अप को अभी भी कोई confusion है। तो आप हमे comment कर के पूछ सकते है।
आशा करता हु दोस्तों आप को मेरा यह पोस्ट जरुर पसंद आया होगा। और आप इस पोस्ट को social media पर जरुर share करेगे। ताकि दुसरे लोग भी इस plan को जान सके। इस तरह के और interesting updates के लिए हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकि आप को हमारे new post का notification मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
arti maurya says
sir aapki post mujhe achhi lagi.