Link aadhaar card with pf account online : अगर आप नौकरी करते हैं, तो ये खबर आपके बहुत ही काम की है। क्यों की नौकरी पेशा लोगों के लिए, उनका पीएफ खाता ही उनकी जमापूंजी होती है। नए नियमो के मुताबिक अब PF account धारकों को, अपने PF खाते को aadhaar card से जोड़ना अनिवार्य हो गया है। हर PF account holder को अपने यूएएन नंबर से aadhaar card को लिंक करना होगा। भारत सरकार भी डिजीटल इंडिया मिशन को आसान बनाने के लिए, अनेंको काम कर रही है। इसी कारण अब कोई भी व्यक्ति, घर बैठे ही अपने कर्मचारी भविष्य निधि खाते, यानि प्रॉविडेंट फंड (PF) को आधार कार्ड से जोड़ सकता है।
सरकार की ओर से घर बैठे आधार कार्ड को, पीएफ अकांउट से जोड़ने की प्रक्रिया दो प्लेटफार्म पर शुरू की गई है। आम जनता EPFO (Employees provident fund organizatiom) की आफिशियल वेबसाइट के साथ साथ, भारत सरकार द्वारा जारी की गई, UMANG ऐप के द्वार भी आप कुछ चंद आसान स्टेप्स को फॉलो करके, अपना PF account आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
आप को बता दे की UMANG app एक unified Mobile Application है। जिसके द्वार आप बहुत सारी गवर्नमेंट सर्विस को access कर सकते है। UMANG app के द्वार आप अपना income tax भी online भर सकते है। UMANG app को आप Android और iPhone दोनों के लिए download कर सकते है।
How to Link Aadhaar Card with PF account Online?
चलिए एक एक कर के हम लोग EPFO की आफिशियल वेबसाइट और UMANG ऐप के द्वारा, PF खाते को आधार से कैसे लिंक करे जान लेते है।
UMANG एप के द्वारा PF खाते को आधार से कैसे लिंक करे?
Step 1 : अपने PF खाते के साथ आधार को जोड़ने के लिए, सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन में UMANG APP को इनस्टॉल कर लेना है।
Step 2 : UMANG APP के होम पेज़ पर ही, आपको EPFO लिंक का option मिलेगा, जिसे आप को क्लिक करना है।
Step 3 : यहां आपको “eKYC Services” की टैब मिलेगी, उसके उपर क्लिक कर के “Aadhaar Seeding” पर क्लिक करे। Aadhaar Seeding पर क्लिक करने पर, आपको अपनी आधार कार्ड की डिटेल्स भरनी होगी।
Step 4 : आधार डिटेल्स भरने पर, आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे UMANG एप में आप को सब्मिट करना है।
OTP verify होते ही, आपका PF account आपके आधार कार्ड के link हो जाएगा।
EPFO वेबसाइट के द्वारा PF खाते को, आधार से कैसे लिंक करे?
भारत सरकार की ओर से जारी की गई, EPFO वेबसाइट पर भी, आधार कार्ड को पीएफ से जोड़ने की सुविधा दी गई है। इस वेबसाइट से अपना PF और आधार कार्ड लिंक करने के लिए, निचे दिए गये steps को follow करे।
Step 1 : सबसे पहले आप www.epfindia.gov.in पर जाएं, और ‘आनलाईन सर्विस’ के सेक्शन को open करें।
Step 2 : यहां आपको eKYC link का option मिलेगा, उसके उपर क्लिक करें।
Step 3 : उमंग ऐप की तरह ही तरह, यहां भी आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स भरनी है। जिसे भरने के बाद आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा।
Step 4 : Website पर OTP submit करते ही, वेबसाइट स्वयं आपकी आधार कार्ड और पीएफ की डिटेल्स मैच करेगी।
डिटेल्स मैच होते ही आपका PF account, आपके आधार कार्ड के link हो जाएगा।
अपना EPFO बैलेंस कैसे चेक करे?
epf balance check online : EPFO के खाताधारक घर बैठे ही, अपना pf balance बहुत ही आसानी से चैक कर सकते है। बस ऑनलाइन या एक मिस कॉल से आप अपना pf balance का पता लगा सकते है।
ऑनलाइन ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
Step 1 : सबसे पहले आप www.epfindia.com पर login करें।
Step 2 : फिर “Our Services” कॉलम में For Employee में जाएं।
Step 3 : Services कॉलम में, “Know Your EPF Balance” पर क्लिक करें।
Step 4 : उस राज्य को select करें, जहां आपका ऑफिस रजिस्टर्ड है।
Step 5 : इसके बाद अपने PF रिजनल ऑफिस पर क्लिक करें।
Step 6 : अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और PF account की संख्या दर्ज कर submit करें।
सबमिट करते ही, बस पांच मिनट के अंदर ही आपको मैसेज आएगा, जिसमें आप का ईपीएफओ बैलेंस दिया गया होगा। चलिए अब हमलोग जान लेते है की मिस्ड कॉल के द्वार ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
मिस्ड कॉल के द्वार जाने, अपना पीएफ बैलेंस
मिस्ड कॉल के द्वार, अपने पीएफ का बैलेंस जानना पूरी तरह से फ्री है। इसके लिए बस आपको 011-2290-1406 नंबर पर मिस कॉल देना है। और दो रिंग के बाद कॉल अपने आप कट जाती है। इसके बाद आपको EPFO की तरफ से एक मैसेज आ जाएगा।
इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से तय, नंबर पर एक मिस कॉल देना होता है। इसमें आपका नाम, जन्मदिन, यूएएन, केवाईसी स्टेटस, पिछली जमा कराई गई रकम और पीएफ बैलेंस दिया जाता है।
EPF Account के क्या क्या फ़ायदे है?
कर्मचारी ईपीएफ अकाउंट में जमा राशि से अपने कई सपने पूरे कर सकते हैं। मकान खरीदने से लेकर, बीमारी के इलाज तक में, इस राशि का यूज किया जा सकता है। चलिए आप को बता देते है की, किस-किस काम में आ सकती है। आपकी ईपीएफ अकाउंट में जमा राशि –
घर का सपना होगा साकार – मकान खरीदने के लिए, पीएफ खाते में जमा राशि का 90 प्रतिशत हिस्सा निकाला जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि, अंशधारक ने कम से कम तीन साल कोष में योगदान किया हो।
यह सुविधा एक ही बार मिलती है। इस राशि से डाउन पेमेंट और ईएमआई का भुगतान किया जा सकता है। हाल ही में किए गए नए प्रावधानों में अंशधारक कम-से-कम 10 सदस्यों वाली सहकारी या हाउसिंग सोसाइटी के सदस्य के रूप में मकान या फ्लैट खरीदने अथवा मकान बनवाने और जगह खरीदने के लिए इस फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बीमारी में इलाज – बीमारी के इलाज के लिए ईपीएफ से जमा राशि निकाली जा सकती है। दिव्यांग सदस्य उपबंध 68-एन के तहत जरूरी उपकरण खरीदने के लिए राशि निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें चिकित्सा प्रमाणपत्र या ईपीएफओ द्वारा अधिकृत अधिकारी से प्रमाणपत्र लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इस राशि को रिफंड करने की जरूरत भी नहीं होगी।
बच्चों की पढ़ाई और शादी – बच्चों की शिक्षा या शादी के लिए भी, आप अपने पीएफ की राशि का उपयोग कर सकते है। इस सुविधा का उपयोग आप तीन बार कर सकते है। लेकिन शर्त यह है कि, सदस्य को नौकरी करते हुए कम से कम 7 वर्ष हो गए हों।
रिटायरमेंट का भी होगा सहारा – PF के उन अंशधारकों को, जो 20 साल या इससे अधिक समय तक अंशदान करते रहे हैं। रिटायरमेंट के वक्त उनको 50 हजार रुपए की अतिरिक्त रकम मिलेगी।
अगर अंशधारक आजीवन अक्षमता का शिकार हो गया है, लेकिन उसने 20 साल से कम समय तक ईपीएफओ में योगदान दिया हो, तो उसे भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
जीवन बीमा का लाभ – इम्प्लाउई डिपॉजिट लिंक्ड इन्यो रेंस (ईडीएलआई) स्कीरम के तहत, सदस्यों को जीवन बीमा कवर मिलता है। अगर किसी सदस्य का निधन हो जाता है। तो नॉमिनी को जीवन बीमा कवर के तौर पर, 6 लाख रुपए तक मिलेंगे।
हाल ही में इस योजना के तहत, न्यूनतम 2.5 लाख रुपए का सुनिश्चित जीवन बीमा लाभ देने की सरकार से सिफारिश की गई है।
आशा करता हु दोस्तों “Link aadhaar card with pf account online” की जानकारी आप लोगो के जरुर काम आएगी। लेकिन अगर आपका अभी भी, इससे सम्बंधित कोई सवाल है। तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। आपको जल्द ही रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करूँगा।
दोस्तों अगर आप को, मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: