आधार कार्ड डाउनलोड करने वाला ऐप्स : mAadhaar App Download Kaise Kare (कैसे करे) – हमारे पास E Aadhar card download करने के दो तरीके है। पहला ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट से और दूसरा UIDAI का एंड्राइड एप्प। वैसे मैंने UIDAI के Official Website से आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी online कैसे डाउनलोड करे? बता दिया है। आप चाहे तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से Aadhaar Card Online Download कर सकते है
अब बात आती है एंड्राइड एप्प की, तो आपको बता दे की गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे अनेको aadhar card download करने के लिए फेक apps मौजूद है। जिनके इस्तमाल से आपके प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। इस लिए आप हमेसा Unique Identification Authority of India (UIDAI) का ऑफिसियल एप ही download करे।
आपको बता दू की, UIDAI ने हाल ही में 19 नवंबर, 2019 को #mAadhaar का नया android app लॉन्च किया है। साथ ही हर किसी को यह सलाह भी दी गई है की, जो यूजर्स अभी तक पुराने ऐप/वर्जन का इस्तेमाल कर रहे है। वे उसे अन-इंस्टॉल करके नया वाला #mAadhaar ऐप अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें।
इस पोस्ट में हम आपको रियल aadhar card download करने वाला एप्लीकेशन यानि UIDAI का ऑफिसियल एप के बारे में जानकारी देंने वाले है। आप बेझिझक इस एप से अपना aadhaar card download कर सकते है। तो चलिए अब जान लेते है की, e aadhar card app download यानि UIDAI के ऑफिसियल एप्प को डाउनलोड कैसे करे?
Aadhar Card Download करने का नया Official Android App
UIDAI का कहना है की, इस नए एंड्राइड एप पर आपको Aadhaar कार्ड से संबंधी 35 सेवाएं मिलेंगी। जैसे की, aadhar card download करना, aadhar card का स्टेट चेक करना, aadhar card रिप्रिंड करने के लिए ऑर्डर देना, आधार केंद्र का पता मालूम करना आदि शामिल है।
mAadhaar App Download Kaise Kare (कैसे करे)
इस नए aadhaar कार्ड डाउनलोड करने वाले एप की अच्छी बात यह है की, इसे आप ‘गूगल प्ले स्टोर’ के साथ साथ ios यानि AppStore से भी download कर सकते है। दोनों ही प्लैटफॉर्म्स से इस ऐप को डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया हैं
mAadhaar app download for android
mAadhaar App Download For iOS
उपर दिए गए लिंक से आप बहुत ही आसानी से UIDAI का ऑफिसियल एप्प – AadhaarApp डाउनलोड कर सकते है। यकींन मानिये मैंने जो लिंक आपको उपर बताया है। वह 100% UIDAI का रियल और सुरक्षित आधार एप्प है।
ओरिजनल आधार एप्प (e aadhar card app) को कैसे पहचाने?
Aadhar Card Download करने वाला Apps कौन सा असली है पता के लिए, आपको एप download करते समय उस एप्प पर लिखे डेवलपर के नाम को ध्यान से देखना होगा। ध्यान से देखने पर आप पाएगे की, उस एप्प के नाम के ठीक नीचे Unique Identification Authority of India लिखा होगा। जैसा की आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए, UIDAI (Unique Identification Authority of India) का ऑफिसियल एप ही रियल और सेफ है। इसमें आपको किसी भी तरह की कोई भी संदेह करने की जरुरत नहीं है। उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की, mAadhaar App Download Kaise Kare (कैसे करे).
mAadhaarApp से Aadhar Card Download कैसे करे?
Aadhar Card App डाउनलोड हो जाने के बाद, आप यह जरुर जानना चाहते होगे की, इस एप्प से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? तो चलिए स्टेप by स्टेप आसान भाषा में जान लेते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले फ़ोन में UIDAI का ऑफिसियल आधार एप्प डाउनलोड करके उसे ओपन करे।
स्टेप 2 : अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करे और एप्प द्वारा मागे गए सभी परमिशन को Allow करे।
स्टेप 3 : अब इस एप में अपना मोबाइल नंबर एंटर करे।
स्टेप 4 : फ़ोन पर आए OTP को एंटर करके Submit कर दे।
स्टेप 5 : अब एप में दिए विकल्प Download Aadhaar को सेलेक्ट करे।
स्टेप 6 : अपना Adhaar Number और Captcha Code एंटर करे।
स्टेप 7 : OTP भरकर सबमिट करे।
स्टेप 8 : अब PDF फाइल व्यूअर एप्प सेलेक्ट करे।
स्टेप 9 : आधार कार्ड ओपन करने के लिए, Password एंटर करे।
नोट – आपका आधार कार्ड पीडीऍफ़ (PDF) फॉर्मेट में डाउनलोड होगा। जिसे ओपन करने पर आपसे पासवर्ड मागा जाएगा। दरासल यह पासवर्ड आपके नाम का ही प्रथम चार अक्षर और जन्म का वर्ष होता है।
जैसे अगर आपका नाम VIKASH GUPTA और उसका जन्मतिथि है 28-09-1985 है। तो आपका पासवर्ड कुछ इस तरह से होगा – VIKA1985 आधार कार्ड ओपन हो जाने के बाद, आप अपने ई-आधार कार्ड को आसानी से प्रिंट कर सकते है।
एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
अगर आपने new aadhar card के लिए apply किया है। तो आपको Enrolment Number से ही अपना online आधार कार्ड download करना होगा। इसकी भी प्रोसेस ठीक उपर बताए गए तरीके के जैसा ही है।
बस आपको स्टेप 6 में आधार नंबर की जगह EID नंबर का 14 डिजिट और जिस दिन आपका आधार कार्ड बना था उस दिन का डेट और टाइम भरना होगा। EID नंबर, डेट और टाइम आपको आधार कार्ड बनवाले के बाद जो रिसीप्ट मिलता है, उसमे दिया होता है।
mAadhaar ऐप के प्रमुख फीचर्स
1. यह बहुभाषीय ऐप है। इस एप में आपको अंग्रेजी के अलावा 12 और भी अन्य भारतीय भाषाएं मिल जाएगी। जैसे की हिंदी, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तेलगु, तमिल और उर्दू आदि.
हालांकि, बाद में किसी सेवा के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में डेटा सिर्फ अंग्रेजी में ही स्वीकारा किया जाएगा।
2. Mobile पर आपको अनेको online आधार सेवाए मिल जाएगी। आपको Main Service Dashboard में Aadhaar, Order a Reprint, Address Update, Download offline eKYC, Show or Scan QR Code, Verify Aadhaar, Verify mail/email, retrieve UID/EID, Request for Address Validation Letter आदि सुविधाए उपलब्ध है।
3. इस एप में आपको Aadhaar Locking, Biometric locking/unlocking, TOTP generation, Update of profile, Sharing of QR code and eKYC data by Aadhaar Number holder का विकल्प भी मौजूद है।
4. इस ऐप में ढेरों आधार सेवाओ साथ साथ, आधार कार्ड धारक को पर्सनलाइज्ड सेक्शन भी मिलता है। जिसमें वे सॉफ्ट कॉपी के रूप में, अपनी अहम जानकारी सेव करके रख सकता है। देखा जाये तो यह चीज हर वक्त आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी लेकर घूमने से कही ज्यादा बेहतर है।
Aadhaar Card Download Print करने के लिए, कुछ ख़ास बातें
1. अगर आपका Mobile Number UIDAI (यूआईडीएआई) के साथ रजिस्टर्ड नहीं है। तो आप अपना e aadhar card download नहीं कर पाएगे।
क्यों की UIDAI आपको aadhar card की PDF file download करने की अनुमति देने से पहले वह जांच करने के लिए, आपके रजिस्टर्ड mobile number पर एक ओटिपी (OTP) सेंड करता है।
2. आप बिना OTP (one time password) के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
3. आप जितनी बार चाहे, उतनी बार अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड (e aadhar card download) कर सकते हैं।
4. आप ई-आधार को आपने किसी भी मूल आधार कार्ड की जगह उपयोग कर सकते हैं।
5. ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद, उसे ओपन या फिर प्रिंट करने के लिए पासवर्ड डालना होता है।
Aadhaar कार्ड डाउनलोड (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Que. 1 : मेरा पुराना Mobile Number और E-mail id बंद हो गया है। ऐसे में मैं अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करूं?
Ans. : ऐसी स्थिति में आप अपना aadhar card download नहीं कर सकते हैं। आपको किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल id अपडेट कराना होगा।
वैसे वैकल्पिक रूप से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए, आप बॉयोमीट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं।
Que. 2 : ख़ुद से E–आधार डाउनलोड करने के कितने तरीके हैं?
Ans. : आप यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप एमआधार ऐप (mAadhaar app) की मदद से भी अपना E–आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रहे – अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप किसी गलत वेबसाइट के चक्कर में ना आ जाएं। हमेसा UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट या mAadhaar app की मदद से ही आधार डाउनलोड करे।
Que. 3 : मुझे अपने आधार कार्ड का नंबर याद नहीं है। मैं अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपना आधार डाउनलोड कैसे करू?
Ans. : आप UIDAI के वेबसाइट से अपना आधार नंबर ऑनलाइन पा सकते हैं। जब आप अपना सारा डिटेल्स वहां डाल देंगे। तो आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
Que. 4 : अगर मेरा मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड नहीं है। तो क्या मैं कभी भी अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पाउगा?
Ans. : अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर नहीं है। तो आप अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
Que. 5 : क्या वर्चुअल आईडी की मदद से Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं?
Ans. : आप online UIDAI के पोर्टल (portal) का उपयोग करके वर्चुअल आईडी द्वारा अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Que. 6 : अगर मैंने अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट कराई है। तो क्या मुझे आधार फिर से डाउनलोड करना होगा?
Ans. : आप जब भी आधार में अपनी कोई जानकारी अपडेट कराते हैं। तो आधार डाउनलोड करने पर आपके द्वारा अपडेट की गई सारी जानकारीयाँ उसमें आ जाती है। ऐसे में अब समझ गए होगे की आधार फिर से क्यों डाउनलोड करनी चाहिए। इसके अलावा आपको अपने डीजी लॉकर में भी update जानकारी के साथ Aadhaar download करना होगा।
Que. 7 : क्या मैं डिजी लॉकर में मास्क्ड Aadhaar Download कर सकता हूँ?
Ans. : आप किसी भी App में मास्क्ड Aadhaar डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। ये सुविधा सिर्फ UIDAI की website पर उपलब्ध है।
Que. 8 : मेरा मूल Aadhaar खो गया है। क्या मैं Aadhaar Card डाउनलोड करके, उसे हवाईअड्डे (Airport) पर उपयोग कर सकता हूँ?
Ans. : अगर आप UIDAI की website से आधार कार्ड download करके उसे प्रिंट कर लेते हैं। तो वह प्रिंट कॉपी आप मूल आधार की जगह कही भी उपयोग कर सकते है।
इसके अलावा आप डीजी लॉकर में अकाउंट बनाकर भी अपना आधार उसमें डाउनलोड कर सकते हैं। उस आधार कार्ड को आप Airport में प्रवेश करने के लिए, पहचान पत्र के तौर पर उपयोग कर सकते है।
उम्मीद करते है, आपको हमारा यह लेख आधार कार्ड डाउनलोड करने वाला ऐप्स यानि mAadhaar App Download Kaise Kare (कैसे करे) जरुर पसंद आयी होगी। वैसे अगर आपको aadhar card download करने वाला apps को डाउनलोड करने में या फिर maadhar एप्प से आधार कार्ड निकालने में कोई परेशानी आती है। तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।
अगर आपको UIDAI की ऑफिसियल Aadhar card download करने का app की जानकारी पसंद आया हो तो इस पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए, शेयर जरूर करे। social media पर इस पोस्ट को शेयर करने का शेयर बटन निचे दिया गया है।
इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: