Memory card repair kaise kare : आप ने देखा होगा की, कई बार हमारे memory card का सारा डाटा अपने आप ही delete हो जाता है। और उन delete हुए data को रिकवर करना भी कोई आसान काम नहीं होता है। लेकिन क्या आप को पता हैं कि, आपके memory card से data कैसे डिलीट हो जाता है। अगर नहीं तो मै आपको बता देता हु। दरासल ऐसा आपके फोन में Virus आने की वजह से होता है। ज्यादातर memory card के खराब होने का मुख्य कारण, मोबाइल में वायरस का आ जाना होता है। इसलिए आप को पता होना चाहिए कि, अपने खराब memory card को कैसे ठीक करे?
देखा जाये तो ज्यादातर मेमोरी कार्ड Virus की वजह से ही ख़राब होता है। लेकिन यह कोई जरुरी नहीं है की, हर बार memory card Virus की वजह से ही ख़राब हो। इसके खराब होने के पीछे और भी बहुत सी वजह हो सकती है।
जैसे की firmware corrupt हो जाना, हार्डवेयर का फेल हो जाना, पावर कम-ज्यादा होने पर, अधिक डाटा हो जाने पर memory card में Zero Space होने पर, Inserted memory card जैसी समस्याएं आने लगती है। लेकिन इन समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। तो देर किस बात की चलिए जानते है की, ख़राब memory card को कैसे ठीक किया जाए।
ख़राब मेमोरी कार्ड को कैसे सुधारे?
यहां हम लोग ख़राब मेमोरी कार्ड को, सुधारने के 3 तरीके जानने वाले है। इन तरीको के द्वारा आप बहुत ही आसानी से, अपने ख़राब मेमोरी कार्ड को दुरुस्त कर सकते है। चलिए एक एक कर के तीनो तरीको के बारे में जान लेते है।
1. Memory Card को सुधारने का पहला तरिका
Step 1 : सबसे पहले आप अपने memory card को card reader में लगा कर कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
Step 2 : इसके बाद अपने मैमोरी कार्ड का ड्राइव जांच करें। फिर मैमोरी कार्ड के ड्राइव के उपर राइट क्लिक करके, Format के ऑप्शन में जाएं।
Step 3 : Format ऑप्शन के उपर क्लिक करते ही, आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स खुल जाएगा। जो फाइल सिस्टम FAT नाम से होगा।
Step 4 : अब आप Start बटन पर क्लिक करें। लेकिन यह ध्यान रहें कि, Quick Format ऑप्शन को चेक न करें। मतलब उसे खाली ही छोड़ दें।
फॉर्मेट हो जाने के बाद अपने मैमोरी कार्ड को चेक करें कि, वो ठीक से काम कर रहा है या नहीं। आशा करता हु इस पूरे प्रोसेस के बाद, आपका मैमोरी कार्ड ठीक हो जाएगा।
2. Memory Card सुधारने का दूसरा तरिका
अगर पहले तरीके से आप का मेमोरी कार्ड ठीक नहीं होता है। तो आप इस दुसरे तरीके से अपने मैमोरी कार्ड को जरुर ठीक कर पायेगे।
Step 1 : कार्ड रीडर द्वारा अपने memory card को कंप्यूटर में कनेक्ट करे। फिर keyboard से Ctrl+R प्रेस कर, RUN कमांड को ओपन करें।
Step 2 : इसके बाद RUN कमांड बॉक्स में CMD टाइप कर Enter करें। अब अपने मैमोरी कार्ड के ड्राइव का नाम डालें। जैसे की अगर आप के memory card के ड्राइव का नाम L: है। तो L: टाइप करके Enter करें।
Step 3 : इसके बाद Format L: टाइप करके Enter करें।
Step 4 : अब आपके सामने एक कन्फर्मेशन के लिए मेसेज आएगा। अब इसमें “Yes” के लिए Y और “No” के लिए N दबाएं।
Step 5 : Y पर क्लिक करने के बाद, फाइल format होना शुरू हो जाएगा।
आशा करता हु फोर्मेट कम्पलीट हो जाने के बाद, आपका मैमोरी कार्ड जरुर सही हो जाएगा। और आप अपने memory card को पहले की तरह इस्तमाल कर पायेगे।
3. Memory Card सुधारने का तीसरा तरिका
एक और तरिके से भी, आप अपने मेमोरी कार्ड को ठीक कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने computer में Google से Hp USB Disk Storage Format Tool डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1 : सबसे पहले कार्ड रीडर द्वरा अपने ख़राब memory card को कंप्यूटर से कनेक्ट करे।
स्टेप 2 : अब Hp USB Disk Storage Format Tool को open करें। यहाँ आपका ख़राब मेमोरी कार्ड दिखाई दे रहा होगा। अगर दिखाई ना दे, तो अपने ख़राब मेमोरी कार्ड को सिलेक्ट कर ले।
स्टेप 3 : मेमोरी कार्ड सिलेक्ट करने के बाद, Start की बटन के उपर क्लिक करें। क्लिक करते ही आप की मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो जाएगी।
फॉर्मेट कम्पलीट होने के बाद, आप का मेमोरी कार्ड भी ठीक हो जाएगा।
नोट : कार्ड रीडर द्वारा मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद, अगर मेमोरी कार्ड कंप्यूटर पर दिखाई नहीं दे रहा हो। तो इसका मतलब यह हुवा की, वो मेमोरी कार्ड पूरी तरह से ख़राब हो चूका है। उस मेमोरी कार्ड को रिपेयर करना अब नामुमकिन है।
आशा करता हु दोस्तों “Memory card repair kaise kare” अब आप को पता चल गया होगा। अगर अभी भी आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना है। तो आप हमे निचे comment करके पूछ सकते है।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख Kharab Memory card repair kaise kare पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: