mobile me screenshot kaise lete hai : क्या आप अपने phone में screenshot ना ले पाने की वजह से परेसान है। तो अब आपकी परेसानी ख़तम हुई। क्यों की आज हमलोग जानने वाले है की, मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं, स्क्रीनशॉट एप्प डाउनलोड कैसे करे, किसी भी फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले, स्क्रीन शॉट ऐप कौन सा है, screenshot app download इनस्टॉल कैसे करे?
इस पोस्ट की मदद से आप All Mobiles में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका जानने वाले हैं? जैसे LG, nokia, oppo, vivo, sony, ZTE, HTC, माइक्रोमैक्स, लावा, जिओनी, सैमसंग mobile me screenshot kaise lete hai? चलिए जानते है स्क्रीन शॉट कैसे ले mobile में?
किसी भी Mobile में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?
ज्यादातर लोगों को फोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका पता नहीं होता है। जिसके कारण जब उन्हें किसी जरुरी चीज़ का स्क्रीनशॉट लेना होता है, तो वे परेसान हो जाते है। फिर वे किसी दुसरे व्यक्ति से पूछते रह जाते है की, फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले? या mobile में कौन सा screenshot app download करे?
लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद, आपको किसी से भी यह पूछने की जरुरत नहीं होगी। अपने mobile me screenshot kaise lete hai. आप ज्यादातर सभी मोबाइल कंपनियों के फोन में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका जान जाएगे।
दरासल हर एक मोबाइल कंपनी के एंड्राइड फोन में, स्क्रीनशॉट लेने का तरीका अलग होता है। लेकिन फिर भी ज्यादातर एंड्राइड फ़ोनों में वॉल्यूम डाउन (Volume Down) और पॉवर (Power) बटन को एक साथ प्रेस करके, स्क्रीनशॉट लेने का आसान तरीका दिया रहता हैं। लेकिन जिन लोगो को इसके बारे में पता नहीं है। उनके लिए ये थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।
तो चलिए देर ना करते हुवे जान लेते है की, फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले 2020 और स्क्रीनशॉट लेने के लिए कौन सा screenshot app download करे? Screenshot लेने का सबसे आसान तरीका क्या है?
Mobile Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai?
यहाँ हमलोग Samsung, Nokia, Sony, HTC, ZTE, Oppo, Vivo, Micromax, Lava, Gionee Mobile फ़ोन में screenshot लेने का तरीका जानने वाले है। साथ ही स्क्रीनशॉट लेने के लिए एक screenshot app के बारे में भी जानेगे। जो किसी भी android phone में काम करेगा। चलिए अब शुरू करते है।
Samsung फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले
अगर आप samsung mobile me screenshot kaise lete hai? (how to take screenshot in Samsung) जानना चाहते है. तो आपको बता दे की, samsung के जितने भी costly हैंडसेट होते है। उनमे स्क्रीनशॉट लेने के लिए, ढेरों ऑप्शन दिए हुवे होते है। आप उन हैंडसेट में मोबाइल को केवल shake यानि हिलाकर ही स्क्रीनशॉट ले सकते है।
लेकिन samsung के सभी हैंडसेट में, यह फ़ीचर्स नहीं दिया गया है। इसलिए हम आपको कुछ key press करके, screenshot लेने का तरीका बता रहे है।
यह तरीका samsung J2, Galaxy Note 5, Galaxy S6, S5, S3, सैमसंग j7 स्क्रीनशॉट और दूसरे सभी samsung mobile में भी स्क्रीनशॉट लेने के लिए काम करेगा।
- सैमसंग फ़ोन में Screenshot लेने के Power Button + Home Key को 2 सेकंड के लिए दबाएँ रखें।
- स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जायेगा, जिसे आप अपने फ़ोन के गैलरी में जाकर देख सकते है।
सैमसंग मोबाइल में आप Power Button + Home Key को एक साथ प्रेस करके, बहुत ही आसानी से screenshot ले सकते है। ये तो हुआ samsung फ़ोन में screenshot लेने का तरीका। चलिए अब oppo और vivo mobile पर स्क्रीनशॉट कैसे ले जान लेते है।
Oppo Mobile फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले
Oppo फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए, बहुत ही बेहतरीन smart features दिए गए है। जिनके द्वारा आप बस अपने 3 fingers को scroll करके स्क्रीनशॉट ले सकते है। इसके अलावा आप Oppo फ़ोन में कुछ keys press करके भी स्क्रीनशॉट ले सकते है।
यह तरीका Oppo F1, F1S, Oppo A37, Oppo R9, Oppo A57, Oppo Neo 7 जैसे सभी फ़ोन में काम करेगा।
- Screenshot लेने के लिए, Power + Volume Down key को एक साथ press कीजिये।
- प्रेस करते ही, Screenshot का एक पॉपअप मेसेज ओपन हो जायेगा।
Vivo Mobile फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है
- कुछ समय के लिए Power Button + Home Key को एक साथ दबाएँ रखें।
- Capture हुवे स्क्रीनशॉट को आप अपने फ़ोन गैलरी में जाकर देख सकते है।
Nokia फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले 2020 में
- एक साथ Power Button + Volume Down Key को कुछ सेकंड के लिए दबाएँ रखें।
- screen captured का नोटिफिकेशन आ जायेगा। जिसे आप गैलरी में जाकर देख सकते है।
पिक्सेल और नेक्सस फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें
- Power Button + Volume Down बटन को कुछ सेकंड के लिए, एक साथ दबाएँ रखें।
- screenshot capture हो जायेगा।
Sony फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले
- एक साथ Power Button + Volume Down Key को प्रेस कीजिये।
- आपका screenshot capture हो जायेगा।
HTC फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है
- Power Button + Volume Down Key को एक साथ प्रेस करे।
- स्क्रीनशॉट Capture हो जायेगा।
Huawei Mobile फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले
- Power + Volume Down key को 2 सेकण्ड के लिए दबाएं रखें।
- आपका स्क्रीनशॉट capture हो जायेगा।
Micromax फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले
आप बहुत ही आसानी से Micromax canvas, canvas HD, canvas turbo, canvas doodle और micromax के दूसरे सभी android फ़ोन में screenshot ले सकते है।
- Volume Down + Power Key को कुछ समय के लिए दबाएँ रखें।
- आपका स्क्रीनशॉट गैलेरी में save हो जायेगा।
Lava फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है
- Volume Down + Power Key को एक साथ प्रेस करें।
- आपका स्क्रीनशॉट capture हो जायेगा।
Gionee फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले
- Power Button + Volume Down key को एक साथ प्रेस करे।
- screenshot capture हो जायेगा।
ZTE Mobile फोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले
- Power + Volume Down button को कुछ समय के लिए एक साथ प्रेस करे।
- आपका screenshot capture हो जायेगा। आप फ़ोन गैलेरी में जाकर देख सकते है।
Honor Mobile फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें
- Power + Volume Down बटन को कुछ सेकंड के लिए एक साथ प्रेस करके रखें।
- सुचना (notification) आइकॉन पर क्लिक करें, शार्टकट पर स्विच करके स्क्रीनशॉट आइकॉन पर क्लिक करें।
आसुस (Asus) कंपनी के फ़ोन में Screenshot कैसे लें 2020 में
- Power + Volume Down बटन को एक साथ कुछ सेकंड दबाएँ रखें।
- अब notification को नीचें खीचें और screenshot के आइकॉन पर क्लिक करें।
तो इस तरह से आप उपर बताये गए तरीको से सभी फ़ोनों में screenshot ले सकते है। लेकिन किसी कारण वस अगर आप अपने android phone में screenshot नहीं ले पा रहे है। तो आपको अपने उस स्मार्टफ़ोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। उस एप्लीकेशन का नाम Screenshot Easy है।
Screenshot Easy
स्क्रीनशॉट लेने के लिए, यह एक बहुत ही अच्छा और popular एप है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की, इस app को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुवा है।
यह एप आपको आपके android phone में smart तरीके से screenshot capture करने में मदद करता है। इस लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में इस app को download करके install कर लीजिये।
एप Download हो जाने के बाद, आपको इसमें बस थोड़ी सी सेटिंग करनी पड़ेगी। यानि आप किस तरीके से अपने मोबाइल में screenshot capture करना चाहते है। बस आपको उसे ON कर देना है। इसके बाद Start Capture करके, आप बहुत ही आसानी से स्क्रीन कैप्चर कर सकते है।
आपके द्वारा लिए गए सभी screenshot की लिस्ट, आपको इस app में मिल जायेगी। इस एप की सबसे अच्छी बात यह है की, इस एप से ही आप अपने किसी भी screenshot को edit और share भी कर सकते है।
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी कंपनी के मोबाइल फ़ोन samsung, nokia, LG, Oppo, Vivo, Micromax etc. में screenshot बहुत ही आसानी से ले सकते है। लेकिन फिर भी आपको किसी भी कंपनी के मोबाइल में screenshot लेने में कोई परेशानी आ रही है। तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
अगर आपको हमारा यह लेख, mobile me screenshot kaise lete hai? पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को सोशल मीडिया जैसे की, व्हाट्सप्प या फेसबुक पर शेयर जरूर करे। ताकि उन लोगो को भी यह जानकारी मिल जाये की, किसी भी Mobile में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?
priya tech says
This article helps them a lot. Thank you for sharing so well