News Apps Download hindi : आज हर कोई देश दुनिया में क्या चल रहा है, जानना चाहता है। कई लोग तो ऐसे भी है, जो हर रोज़ latest news देखें बिना रह ही नहीं पाते है। लेकिन हर समय यह मुमकिन नहीं हो पाता की, हम घर बैठकर TV पर latest hindi news देख सके।
इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर हम आपके लिए, फ्री समाचार देखने वाला top 5 ऐप्स लेकर आये है। ताकि आप जब चाहे इन news apps की मदद से अपने मन पसंद का news देख पाए।
अपने smartphone पर लेटेस्ट न्यूज़ समाचार देखने के लिए, आपको बस news apps download करना होगा। वैसे तो प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे, Best Indian app news hindi में मिल जायेगे। जिनकी मदद से आप latest news hindi में देख सकते है।
लेकिन उनमे से कौन सा बेस्ट एप है। यह आपको काफी रिसर्च करने के बाद, पता चलता है। ऐसे में काफी रिसर्च करने के बाद हम आपके लिए, India की Top 5 Best News App लेकर आए है। ताकि आपका समय News App को search करने के बर्बाद ना हो।
इस पोस्ट में बताए गए एप्स को download करके, आप देश दुनियां की सारी ख़बरें अपने मोबाइल पर ही देख पायेगे। ऐसे में अगर आप भी top 5 News Apps के बारे में जानना चाहते है। तो चलिए जान लेते है, बेस्ट 5 न्यूज़ देखने वाले ऐप्स के बारे में।
Samachar Dekhne Wala News Apps Download Hindi
यकींन मानिये इस पोस्ट में आपको सिर्फ उन्ही Top 5 News apps download करने के बारे में बताया गया है। जिसे आज के डेट में लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे है। Samachar Dekhne Wala बेस्ट Top 5 News apps आप गूगल प्ले स्टोर से download कर सकते है।
Aaj Tak Live TV News
आज तक न्यूज़ समाचार को कौन नहीं जानता है। आप अपने मोबाइल पर आज तक न्यूज़ ऐप डाउनलोड करके, latest news, international news, business news, खेल समाचार देख सकते है। आप Aaj Tak ऐप के द्वारा हर एक breaking news अपने मोबाइल पर ही देख पायेगे।
इस app को Google Play Store पर 4.2 की रेटिंग और 10,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इससे आप आसानी से अंदाजा लगा सकते है की, इस एप को लोगो का कितना प्यार मिला हुवा है।
Zee News Live
देश विदेश की अंतराष्ट्रीय न्यूज़ देखने के लिए, यह सबसे बेस्ट एप है। इसके अलावा इस एप के द्वारा आप लोकल समाचार भी देख सकते है। इससे आप हमेसा अपने आस-पास के ताज़ा खबरों के साथ अपडेट रहेंगे।
Live News देखने के लिए, इस एप्प को 4.3 की रेटिंग मिला है। साथ ही इस एप को 5,000,000+ लोगो ने डाउनलोड भी किया हुआ है। इससे आप अनुमान लगा सकते है की, यह एप कितना पॉपुलर है और लोगो द्वारा इस एप को कितना पसंद किया जा रहा है।
ABP News
ABP न्यूज़ पर आप हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी भाषा में news देख सकते है। इस app को भी लोग काफी पसंद कर रहे है। ABP News hindi के द्वारा आपको latest news, कारोबार, तकनीक, मनोरंजन, खेल जगत से सम्बंधित समाचार देखने को मिल जाएगा।
स्मार्टफ़ोन पर abp न्यूज़ लाइव वीडियो देखने के लिए, इस app को 4.2 की रेटिंग और 10,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। आप इस app को भी प्ले स्टोर से free में download कर सकते है।
News18 Latest & Breaking News
News18 भी अब एक बड़ा media network बन चूका है। आज के डेट में News18 चेंनल को भी लोग काफी पसंद कर रहे है। इस news channel पर देश विदेश की news के साथ साथ, 11 अलग अलग लोकल भाषाओ में भी समाचार प्रसारित किया जाता है। अपने राज्य की latest news पाने के लिए, आप इस एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर पर इस news app को 4.0 की रेटिंग और 1,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। स्मार्टफोन पर न्यूज़ लाइव वीडियो देखने के लिए, यह एप भी आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
DD News
अगर आप अभी भी पहले के ही तरह, DD news live देखना पसंद करते है। तो आपको बता दे की, google play store पर इसका मोबाइल एप भी उपलब्ध करा दिया गया है। DD news को 3 November 2003 को लांच किया गया था। देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, राष्ट्रीय न्यूज़ देखने के लिए, यह एप भी आपको जरुर पसंद आएगा।
Live news देखने के लिए, इस app को 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। साथ ही इस एप को 1,000,000+ डाउनलोड किया गया है। अपने मोबाइल पर news live देखने के लिए, यह भी एक अच्छा न्यूज़ चेंनल है।
Conclusion
लेटेस्ट ख़बर देखने के लिए, आप पोस्ट में बताये गए किसी भी Live News Dekhne Wala Apps प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
वैसे आपको इस 5 News Dekhne Wala Apps में से कौन सा न्यूज़ एप पसंद आया। हमे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको News Apps डाउनलोड करने में कोई परेशानी आये, तो भी आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
अगर आपको News Apps Download hindi करने की जानकारी पसंद आयी हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर जरूर करे। #Thank You #Keep Visiting.
Chand Mohammad says
Hi
Very nice work thank you so much