यदि आप किसी अनचाहे Call से परेशान हो गए हैं और उसका मोबाइल Number block kaise kare? का तरीका सीखना चाहते हैं। तो आप बिलकुल सटीक पोस्ट पढ़ रहे हैं। क्यों की यह लेख आपको बहुत ही सरल शब्दों में सिखाएगी की एंड्राइड फ़ोन में kisi ka bhi number block kaise kare?
कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न हो जाती हैं। जिसके कारण हम उस व्यक्ति का फ़ोन कॉल इग्नोर करते हैं। लेकिन फिर भी वह हमें काल करके परेशान करता रहता हैं। तो ऐसे स्थिति में परेशानियों से छुटकारा पाना का आखिरी रास्ता number block करना ही बचता हैं।
इसके अलावा यदि आपको कोई fake call करके परेशान कर रखा हैं। तो ऐसे व्यक्तियों से भी छुटकारा पाने का बस एक ही विकल्प हैं। आप उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर को ब्लाक कर दे यानी ब्लैकलिस्ट में दाल दे। ताकि वह दोबारा फ़ोन करके आपको परेशान ना करें।
आप भी किसी कारणवश किसी व्यक्ति का Number kaise block kiya jata hai? सीखना चाहते हैं। तो चलिए जान लेते है की Number block kaise kare? अपने एंड्राइड फ़ोन में अनचाहे Number block कैसे करें?
Number block kaise kare? 2022
कोई भी फोन Number block kaise kare का तरीका जानने से पहले आपको बता दे की Number block करने का तरीका आपके smartphone company और android version के उपर डिपेंड करता हैं।
लेकिन ज्यादातर SmartPhones में आप Number को Phone App की Setting, रिसेंट कॉल्स या कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर block कर सकते हैं। तो चलिए सिख लेते है की Number block kaise kare?
Phone App (Contact List) से नंबर ब्लॉक कैसे करें?
- अपने स्मार्टफोन की Phone App ओपन करें।
- फिर Contacts में जाएं कर More Options Menu (तीन-डॉट्स आइकॉन) पर टैप करें।
- यहां Settings के विकल्प में जाएं और Blocked numbers पर टैप करें।
- यहां आपको Add A Number का आप्शन दिखेगा। इसमें आप वह mobile number दर्ज करके Block पर टैप करें।
Samsung Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें?
- सैमसंग Phone App ओपन करें।
- थ्री डॉट मेन्यु पर टैप करके Settings विकल्प पर जाए।
- अब आप Block Numbers पर टैप करें।
- Block unknown/ hidden numbers पर टैप करें और अनजान नम्बरों को block कर दें।
Samsung Galaxy Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें?
- Phone App ओपन करके Recents टैब में जाएं।
- जिस phone number को block करना चाहते हैं, उसके उपर टच करें।
- अब आपको नीचे कुछ विकल्प दिख रहे होगे। इसमें आपको ‘i’ ऑप्शन पर टैप करना हैं। टैप करते ही call details खुलकर आ जाएंगी।
- यहाँ आपको नीचे “Block” का विकल्प दिखाई देगा। उसके उपर टैप करके number block कर दें।
Xiaomi Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें?
- Phone ऐप को खोलें।
- सर्च बार से 3 dots वाले बटन पर टैप करें।
- Menu से Settings पर जाए।
- अनजाने नंबर से आने वाली Calls को block करने के लिए Unknown पर टैप करें।
Oppo Phone में Number Block कैसे करें?
- Phone की Settings में जाए
- Call विकल्प को सेलेक्ट करें।
- अब आप Blacklist विकल्प पर टैप करें।
- फिर Add (+) पर क्लिक करके उस अनजान नंबर को सेलेक्ट करें। जिसका mobile number block करना हैं।
- वह number/contact सेलेक्ट करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
Vivo Phone में Number Block कैसे करें?
- Vivo Phone की Settings में जाए।
- Settings में Phone विकल्प पर टैप करें।
- Phone विकल्प में आपको कई सारी आप्शन दिखाई देंगे। आपको यहाँ उपर दिख रहे Rejection आप्शन को सेलेक्ट करना हैं।
- अब आपको Block blacklist numbers के विकल्प पर टैप करना हैं।
- आपको “Add” पर टैप करके उस अनजान नंबर को यहाँ ऐड करना हैं। जिसका आप mobile number block करना चाहते हैं।
Realme Phone में Number Block कैसे करें?
- Phone ऐप को खोलें।
- ब्लाक करने के लिए उस अनजान नंबर को सेलेक्ट करें।
- More (टू डॉट्स मेनू) पर टैप करें।
- अब Add to blacklist विकल्प को सेलेक्ट करें।
- एक नई विंडो ओपन होगी। आपको उसमें Add to blacklist पर टैप कर देना हैं।
एचटीसी फोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे
- Phone ऐप को ओपन करें।
- जिस नंबर को block करना है, उसे दबाएँ रखें।
- अब Menu में block contact पर टैप करके ओके करें।
- इस तरह आप एचटीसी फोन में अनजाने नंबरों को ब्लॉक कर सकते हैं।
अनचाहे नम्बरों को block करने के लिए डिफॉल्ट तरीके के अलावा इन्टरनेट पर कई सारी थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं। जैसी की Truecaller. इस एप की मदद से आप अनजाने नम्बरों को ब्लॉक करने करके के साथ साथ और भी कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। Truecaller क्या हैं? इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी।
Truecaller पर number block kaise kare?
- अपने फ़ोन में Truecaller App install करके उसे ओपन करें।
- अब आप Truecaller एप की Setting में जाए।
- Settings में Block विकल्प पर टैप करें।
- फिर View My Block list में जाए।
- यहाँ + आइकॉन पर क्लिक करके उस अनजान नंबर को ब्लाक कर दे।
इस तरह आप Truecaller पर किसी भी mobile number को block कर सकते हैं।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की number block kaise kare? यदि आपको अभी भी किसी भी मोबाइल number को block करने में परेशानी आ रही हैं। तो आप नीचे कमेंट जरूर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: