online paise kaise kamaye 2024 : कहते है न पैसा ही सब कुछ नहीं होता। लेकिन यह भी उतना ही सच है की पैसे के बिना कोई काम भी नहीं होता है। लोगों के बढ़ती हुवे जरुरतो ने पैसे की चाह को इतना ज्यादा बढ़ा दिया है की हर कोई बस किसी न किसी तरह से पैसे कमाना चाहता है।
आज हर कोई Google पर search करके यह जानने की कोशिस करता है की, “ऑनलाइन पैसे (Online Paise) कैसे कमाए“, “गूगल से पैसे कैसे कमाए“, “इंटरनेट (internet) से पैसे कैसे कमाए”, “best ways to earn money online in india” इत्यादि। ताकि उन पैसो से वो अपनी ज़रुरतो को पूरा कर सके।
ऐसे में अगर आपका भी सपना घर बैठे पैसे कमाने का हैं, तो अब यह पूरा हो सकता है। क्यों की आज हमलोग जानेगे की आप घर बैठे internet से online paise kaise kamaye 2024 इन्टरनेट से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके क्या है?
लोग बहुत तरीको से पैसे कमाते है। जैसे की job करके, अपना खुद का business start करके, या फिर online द्वरा। लेकिन आज के समय में बहुत सारे लोगो को जॉब करना पसंद नहीं है। इस लिए वो या तो अपना खुद का business करना चाहते है या फिर घर बैठे internet से online पैसे कमाना चाहते है।
हालाँकि, newbie होने के नाते आप यह जरुर सोच रहे होंगे की, how to make money online in hindi? क्या ये सम्भब है, या फिर मै मजाक कर रहा हूँ। लेकिन यकिन मानिये online money earn करना बिलकुल सच्ची बात है। इसके लिए आपके पास थोड़ा सा फ्री टाइम और आपको इंटरनेट का थोड़ा बहुत ज्ञान होना जरुरी है। जिसके बाद आप online earn करके आपनी आमदनी को बढ़ा सकते है। online earn करने के लिए, आपको कहीं दुसरे जगह जाने की जरूरत भी नहीं है। बल्कि आप घर बैठ ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन यह भी उतना ही सच है की, internet पर आपको बहुत सावधान रहने की भी जरुरत है। क्यों की इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे फेक (Fake) यानि नकली वेबसाइट मिल जायेंगे। जो आपको पैसे देने का वादा तो जरुर करेगे। लेकिन उनका काम हो जाने के बाद आप को भूल जायेगे यानि आपको पैसे नहीं देगे।
इस लिए इस आर्टिकल में हम आपको रियल मनी (Real Money) कमाने का तरीका बताएँगे। ताकि आप किसी गलत तरीको में ना फसे। तो चलिए जानते है की, online paise kaise kamaye? 2024 में कैसे घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में (How to earn money online at home information in hindi).
क्या सचमुच हम घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं?
यकिन मानिए ऐसे बहुत सारे लोग हैं। जो घर बैठे ऑनलाइन काम करके अच्छा खासा पैसे कमा रहे हैं। आज, मैं आपके साथ internet se paise kaise kamaye के कुछ आसान तरीके share करने वाला हूँ। जिसे पढने के बाद आपको भी यकिन हो जायेगा की, सचमुच आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं।
Online earning करने की सबसे अच्छी बात यह है कि, यह किसी age group के लिए सीमित नहीं है। चाहे 45 साल की house wife हो, 15 साल का स्कूली बच्चा हो या फिर कोई retired व्यक्ति ही क्यों न हो। कोइ भी online earning कर सकता है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए
अगर आप सचमुच में Online पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको निचे दिए गए चीज़ों की जरुरत पड़ेगी।
- SmartPhone/Laptop/Computer
- Internet Connection
- बहुत सारा धैर्य
- Real और Scam को पहचानने की समझ
- एक Bank Account जिसमे आप का पैसा आ सके
Online paise kaise kamaye? घर बैठे internet से
अगर आप यह सोचते है की, इंटरनेट से पैसे कमाना बहुत आसान काम है। आप बहुत ही आसानी से घर बैठे डॉलर (Dollar) छाप सकते है। तो आपके जानकारी के लिए बता दू की, यह उतना आसान काम भी नहीं है। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और मेहनत के साथ साथ ही, आपको स्मार्ट वर्क (Smart Work) भी करना होता है। तब जाकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार है। तो फिर चलिए जान लेते है की online paise kaise kamaye? 2024 में इंटरनेट से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है? How to make money online in hindi, हाउ टो मेक मनी ऑनलाइन.
1. अपना Blog बनाकर Internet से पैसे कमाए
अगर आप इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है। तो ब्लॉग्गिंग (Blogging क्या है) में आप अपना करियर बना सकते है। मेरे हिसाब से ब्लॉग बना कर पैसे कमाना सबसे बेस्ट तरीका है। लेकिन ब्लॉग्गिंग में sucess पाना भी उतना आसान काम नहीं है। क्यों की इसके लिए, आपको बहुत सारी चीजों को ज्ञान होना बेहद जरुरी है। जैसे की डोमेन नेम (Domain name) , वेब होस्टिंग (Web Hosting) , SEO इत्यादि। चलिए जानते है, फ्री में Blog बना कर घर बैठे पैसे कैसे कमाये जा सकते है?
1. सबसे पहले आपको www.blogger.com पर जा कर अपने लिए एक blog बनाना है। Blog बनाना बहुत ही आसान है। Blogspot पर फ्री में Blog कैसे बनाये जानने के लिए यहाँ click करे।
2. Blog बनाने के बाद, आप उस blog में अपने मन पसंद की एक अच्छी सी Template upload कर ले। क्यों की Template जितनी अच्छी होगी आपके visitors आपके blog को उतना ही ज्यादा पसंद करेगे। अपने blog पर template कैसे upload और change करे जानने के लिए यहाँ click करे।
3. Blog की template चेंज करने के बाद, उसमें अपने हिसाब से Widget set कर ले। अगर आपको यह नहीं पता की blog में widget कैसे लगाते है। तो आप इस site पर दिए गए posts को पढ़ सकते है जैसे की Blog में Category Widget कैसे ऐड करे, अपने Blog में Popular Post Widget कैसे Add करे, Social Follow Button Widget कैसे ऐड करे? इत्यादी.
4. अब आप अपने blog पर अपने interest के हिसाब से बढ़िया बढ़िया post share करे। साथ ही अपने post में दूसरे post की link भी जरुर add करें।
अब सब कुछ complete हो जाने के बाद, आपको SEO की जरुरत पड़ती है। SEO यानी search engine optimization का काम हमारे blog पर करना। जिसमे सबसे ज्यादा जरुरी होता है। अपने blog को google search engine से जोड़ना। ताकि google search engine से हमारे blog पर ज्यादा से ज्यादा traffic आ सके।
वैसे मैंने आपको blog को google search engine से जोड़ने का सबसे आसान तरीका बता दिया है। आप उस post को Follow करके बहुत ही आसानी से जान सकते है की, अपने blog को google search engine से कैसे जोड़े?
चलिए अब मै मान लेता की आपने अपने blog पर सारा काम कर लिया है। यानी आपने अपना blog भी बना लिया, उसमे post भी डाल दी और अपने blog को google search engine से जोड़ भी दिया है। तो फिर देर किस बात की, चलिए अब जान लेते है की blog से पैसे कैसे कमाये?
Blog से पैसे कमाने के लिए हमे क्या करना पड़ता है?
Blog से पैसे कमाने के लिए, आपको अपना blog किसी ads दिखाने वाली website से जोड़ना होता है। वैसे यहाँ पर मै आपको 2 websites के बारे में बताने वाला हु।
1. Google Adsense
गूगल एड सेंस के द्वरा आपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा कर, आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। दरासल Google adsense गूगल की ही एक फ्री सेवा है। ये आपको हर उस क्लिक के लिए भुगतान करती है। जो आपके ब्लॉग पर दिखाए गए विज्ञापन पर होगा।
Google adsense आपको कई तरह के विज्ञापन देती है। जैसे की वीडियो, चित्र, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि। अब आपके उपर है की, आप उनमे से बेहतर विज्ञापन चुने और अपने blog पर लगायें।
लेकिन adsense के rules बहुत सख्त होते है। अगर आप उनके नियमो का पालन नहीं करेगे, तो आपका adsense account approve नहीं होगा। लेकिन अगर आप उनके नियमो का अच्छे से पालन करते है। तो आप का adsense account भी बहुत ही आसानी से approve हो जायेगा। Adsense account approve हो जाने के बाद, आप अपने blog को adsense से जोड़ ले।
अगर आपको adsense के बारे में और ज्यादा जानना है। तो Adsense के बारे में जानने के लिए यहाँ पर click करे.
लेकिन किसी कारण की वजह से अगर आपका AdSense account approve नहीं हो पता है। तो आप Bidvertiser पर account बना कर भी, अपने blog पर ads दिखा कर पैसे कमा सकते है। वैसे आपके जानकारी के लिए बता दू की, bidvertiser की कमाई adsense से थोड़ी कम होती है।
2. Bidvertiser
Bidvertiser एक website है। जो adsense की ही तरह काम करती है और उसी की ही तरह हमे पैसे भी देती है। लेकिन दोनों में बस फर्क सिर्फ इतना ही है की, adsense हमे ज्यादा पैसे देती है और bidvertiser हमे थोडे कम पैसा देती है। ऐसे में अगर आपका AdSense account approve नहीं हो पा रहा है। तो आप bidvertiser पर account बना ले। क्यों की जहा कुछ ना मिल रहा हो, वहा कुछ भी मिलना बहुत होता है।
2. Youtube पर विडियो Upload करके पैसे कमाए
इन्टरनेट की दुनिया में Youtube एक जाना पहचाना नाम बन चूका है, जिसे हर कोई जानता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ पर आप विडियो की माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी ले सकते है। ऐसे में अगर आपके पास भी कोई टैलेंट है। तो आप यूट्यूब पर विडियो बना कर शेयर कर सकते है और अपने टैलेंट को बहुत ही आसानी से लाखो करोडो लोगो तक पंहुचा सकते है।
यूट्यूब की सबसे अच्छी बात यह है की, यूट्यूब पर विडियो बनाकर आप अपने टैलेंट को दिखाने के साथ साथ, उस विडियो को मोनेटाइज करके पैसे (online paise) भी कमा सकते है।
YouTube पर यूजर्स को रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपने वीडियो upload करना होता है। उसके बाद Youtube की टेक्निकल टीम ऑरीजनलिटी और क्वालिटी का परीक्षण करती है। उसके बाद वीडियो पर मिलने वाले विज्ञापन का हिस्सा यूजर्स को दे दिया जाता है। देखा जाये तो YouTube पर upload करना, blogging करने से काफी आसान है। चलिए जानते है की, YouTube पर Video Upload करके पैसे कैसे कमाये?
1. सबसे पहले 5 से 10 मिनट के अंदर का Video बना ले।
2. फिर www.YouTube.com पर जाये और अपने gmail account से log in करे।
3. अब आपको YouTube पर अपना एक channel बना कर, उसमें videos upload करना है।
4. Youtube के नियम के हिसाब से, जब आपके channel पर 1000 subscribers और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाये। तो आपको Video Monetize करनी है।
5. Video Monetize करने के बाद, आपको अपना YouTube account AdSense के साथ जोड़ देना है।
6. फिर adsense account में अपने bank account को भी जोड़ दे। ताकि गूगल ऐडसेंस की तरफ से दिखाए जाने वाले एड्स के जो पैसे आपको मिलेंगे। वो पैसे सीधा अपने बैंक में चला जाये।
उम्मीद करते है अब आप जान गए होगे की, google se online paise kaise kamaye? चलिए अब आपको online paise kamane के कुछ और भी बेहतरीन तरीको के बारे में बतला देते है।
3. Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमाए
आज के डेट में एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से पैसा कमाने का तरीका काफी ज्यादा पोपुलर हो गया है। बहुत सारे लोग इससे अच्छा खासा पैसे कमा भी रहे है। अब आप यह सोच रहे होगे की, what is affiliate marketing. दरासल Affiliate Marketing एक तरह का online business है। जिसमे हम किसी भी व्यक्ति या कंपनीयो के products या services को online promote करके Sale करने की कोशिस करते है। फिर जब हम सेल कर देते है, तो उस sale पर पैसो के रूप में commission हमे मिलता हैं।
Company’s अपनी sale को बढ़ाने के लिए, Affiliate Programs बनाती है। और प्रत्येक sale का commission Promoters को दे देती हैं। अब आप यह सोच रहे होगे की, बेस्ट affiliate marketing companies कौन कौन सी है। तो आप निचे दिए गए लिस्ट को पढ़ ले।
Best Affiliate Marketing Sites :
- Amazon Affiliate
- Snapdeal Affiliate
- Clickbank
- Commision Junction
- eBay
अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है। तो आप उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करके भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग, वेबसाइट या फिर कोइ youtube channel का होना जरुरी है। साथ ही उन सभी पर रोज हजारो लोग आते हो। ताकि आपके द्वारा प्रमोट किये गए प्रोडक्ट को ख़रीद सके। तभी जा कर आपको उन प्रोडक्टस पर कमिसन मिलेगा।
4. ऑनलाइन Freelance content writer बनके पैसे कमाए
अगर आपको लिखने का सौख है और आपको लिखने में मजा आता है, यानी की आपकी Writing skill अच्छी है। तो फिर आप online किसी भी website के लिए, आर्टिकल लिख कर घर बैठे ही इंटरनेट की मदद से पैसे कमा सकते है। आज के डेट में बहुत सारे लोग फ्रीलान्स कंटेंट राइटर (Freelance content writer) का काम करके अच्छा खासा रूपये महीने में कमा रहे है। अगर आपके पास कोइ ब्लॉग नहीं भी है। तो आप content writer बन कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
आपको internet पर कई ऐसी हजारो websites मिल जायेंगी। जहा पर आप बहुत ही आसानी से Freelance content writer बन सकते है। जैसे की कंटेंट मार्ट (ContentMart) और ट्रूलांसर (Truelancer) इत्यादि। इन websites पर आप एक content writer की तरह काम कर सकते है। आप किसी भी टॉपिक के उपर कंटेंट लिख सकते है। आप जितना लम्बा कंटेंट लिखेंगे, आपको पैसे भी उसी हिसाब से मिलेंगे।
5. Fiverr से ऑनलाइन पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए, एक बहुत ही पोपुलर और जाना माना वेबसाइट है, जिसका नाम Fiverr है। इस website पर लोग बहुत से तरीको का काम करके पैसे कमाते है। जैसे की विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक, logo design, कंटेंट मार्केटिंग, data entry इत्यादि। यहाँ पर आप भी अपने पसंद की नॉलेज का काम करके पैसे कमा सकते है।
दरासल fiverr पर ग्राहक (clients) आपको कुछ छोटे मोटे टास्क करने को देते है। जिसे कम्पलीट कर देने के बाद clients आपको 5$ यानि करीब 350 रूपये देते है। उसके बाद fiverr खुद 1$ रख कर आपको बाकि के 4$ दे देता है। दरासल fiverr पर कोई भी काम 5$ से start होता है। लेकिन आप अपने काम के आधार पर प्राइस भी तय कर सकते है।
6. Domain Buy n Sell करके पैसे कमाए
हमने आपको पहले ही बता दिया है की Domain क्या होता है? अगर आपको नहीं पता तो ये पोस्ट पढ़ सकते है। लेकिन अगर आपको पता है तो अच्छी बात है। वैसे www.helpsinhindi.com, www.google.com, www.facebook.com एक domain name ही है। आप डोमेन बुक कर भी ऑनलाइन पैसे कामा सकते है। ऐसे कई लोग हैं, जिन्हों ने डोमेन बुक करके उसे लाखों रुपए में बेच दिया।
Domain बुक कराना बेहद ही आसान है।
आपको internet पर कई ऐसी वेबसाइट मिल जायेगी। जिनकी मदद से आप डोमेन नेम बुक कर सकते हैं। जैसे की in.godaddy.com, bigrock.in, domain.com, registerdomainsindia.com इत्यादी प्रमुख है। आपको इन वेबसाइट पर कोई अच्छा सा domain name सर्च करना हैं। अगर वह पहले से बुक नहीं होगा, तो आपको वो domain name मिल जायेगा। आप उसे बुक कर सकते है, इनकी कीमत 99 रुपए से लेकर 599 रुपए तक होती है। जिस पर टैक्सि या अन्य चार्जेस लगाकर आपको 125 रुपए से 900 रुपए तक मिल जाएगी।
कैसे बिकेगा डोमेन
आप जब भी अपने domain name को बेचना चाहे। तब आप इन्हींए वेबसाइट पर ही, अपने डोमेन नेम को बेचने की इच्छाज जता सकते हैं। उसके बाद आपके email-id पर मैसेज आने शुरू हो जाएंगे। Email-id पर ही आप अपने domain name का रेट भी बता सकते हैं। यदि खरीददार आपके domain name की कीमत देने को तैयार हो जाता है। तो आप online ही इन वेबसाइट की मदद से अपना domain name sell कर सकते हैं।
7. Online Tution से पैसे कमाए
आज कल लोगो को offline से ज्यादा online course करने में मजा आता हैं। अब आप यह सोच रहे होगे की, आखिर ये online course होता क्या है? तो आपके जानकारी के लिए बता दू की, ये एक ऐसा platform है। जहाँ लोग कुछ पैसे खर्च करके अपने मन पसंद का skill सिख सकते है।
मान लीजिये आपको पेंटिंग में interest है। तो पेंटिंग सिखने के लिए, आपको एक किसी इंस्टिट्यूट में जाने की कोई जरुरत नहीं है। बल्कि आप online course करके भी सिख सकते है। दरासल हर समय यह मुमकिन नहीं हो पता की, आप जो कुछ भी पढ़ना या सीखना चाहते हैं। वो आपके घर के आस पास ही हो, इसके लिए आपको बाहर भी जाना पड़ सकता है। ऐसे में आप online tution के द्वारा घर बैठे ही, अपना मन चाहा course ले सकते है।
Online Tution से पैसा कैसे आएगा
Internet पर आपको कई ऐसे websites मिल जायेंगे। जहाँ लोग अपना online course लेते हैं। Udemy एक बहुत ही बेहतर platform है, अपने knowledge को share करने के लिए। यहाँ पर register करके आप अपने complete course के videos और documents को upload कर सकते है। उसके बाद आपको उस complete cource की एक price set करनी होती है।
जब कोइ भी व्यक्ति आपका cource लेना चाहेगा। तो वो व्यक्ति Udemy को payment करके उसे पढ़ पायेगा। फिर Udemy उन पैसो में से कुछ commission रख कर, आपको आपका पैसा दे देती है।
8. ऑनलाइन वर्क
आप ऑनलाइन वर्क करके भी पैसे कमा सकते है। लेकिन ऑनलाइन वर्क को लेकर दिन पर दिन जालसाजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ये जालसाज पैसे देने का वादा तो जरुर करते है। लेकिन काम करा लेने के बाद, पैसे नहीं देते हैं। ऐसे में आप भी इन जालसाजों से सावधान रहे।
ऑनलाइन वर्क करके कमाई कैसे करे
ऑनलाइन वर्क करके कमाई करने के मामले में, दुनिया भर में www.odesk.com और www.elance.com जैसी साइट काफी फेमस साइटों में शामिल है। लेकिन इन दोनों ही साइटों पर, सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को इन sites के लिए usefull साबित करना होता है। एक बार रजिस्टर होने के बाद, आप sites पर अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रेक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर कर सकते है। काम पूरा होने के बाद आपको आपके पैसे मिल जाते है।
9. सेल्फ पब्लिश बुक
अगर आपको लेखन से प्यार है। तो internet पर कई ऐसे sites है, जो पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं। इन्हीं साइटों में से एक है । अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम से यह फीचर चलाती है।
इसमें कोई भी online book लिखकर, उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है। इसकी बिक्री पर लेखक को 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है। साइट और सेल्फ पब्लिश बुक की अधिक जानकारी के लिए https://kdp.amazon.com/ पर जाये। इस पर आप अपना अकाउंट बनाकर, रेगुलर मेम्बर बन सकते हैं।
10. फोटो बेचकर करें कमाई
Photo stock रखने वाली वेबसाइट भी, आपके online कमाई करने का जरिया बन सकती है। दुनिया भर में www.shutterstock.com , www.shutterpoint.com और www. istockphoto.com जैसी कई वेबसाइट फोटो खरीद कर उसका भुगतान करती हैं।
इसमें site के मेंबर को अपनी फोटो को site पर submit करना होता है। फिर उसके बाद site की पॉलिसी के हिसाब से आप 15 से 85 फीसदी तक रॉयल्टी पा सकते हैं।
11. एप्स का बिजनेस
आज के समय में smartphones और टैबलेट के लिए, लाखों एप्लिकेशन बनाई और बेची जा रही हैं। अगर आपके पास भी एप बनाने का कोई अच्छा सा idea है। तो आप भी किसी डेवलपर से contact करके, अपनी एप को बनवा सकते हैं।
एप बनाने के बाद 30-100 डॉलर की सालाना फीस चुका कर, आप google, apple, माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज स्टोर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
12. पेड रिव्यू
आपमें अगर लेखन की जबरदस्त क्षमता है। तो आप सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिख कर भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। पेड रिव्यू के द्वारा भी आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा Infolinks भी एक अच्छा माध्यम है।
FAQ : (Online paise kaise kamaye 2024 से सम्बंधित )
Q 1. क्या online पैसे कमाने के लिए, कोई Fees देनी पड़ती है?
Ans : नहीं online पैसा कमाने के लिए, आपको किसी भी तरह का Fees नहीं लगता है। आप फ्री में ही online द्वारा पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
Q 2. हम ऑनलाइन रोज कितने पैसे कमा सकते है।
Ans : आप हर रोज ऑनलाइन कितने पैसे कमा सकते है। ये तो आपके काम के उपर निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ही ज्यादा आप की कमाई भी होगी।
Q 3. क्या मोबाइल से भी पैसे कमाए जा सकते है?
Ans : हां, बिलकुल आप मोबाइल से भी पैसे कमा सकते है।
आशा करता हु दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की “2024 में घर बैठे internet से online paise kaise kamaye”. लेकिन अभी भी अगर आपके पास online paise kaise kamaye से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप हमे कमेंट करे। साथ ही हमे यह भी बताये की, online paisa kaise kamaye के तरीको में से आप को कौन सा तरीका पसंद आया।
दोस्तों अगर आपको मेरा यह पोस्ट “online paise kaise kamaye 2024” पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी 2024 में घर बैठे इंटरनेट (internet) से पैसे कमा सके धन्यवाद.
Somnath says
Bai main ek New website start kiya Ho lekin meri website google par rank nahi kar rahi hai to main Kay karu please help me
Rahul says
बहुत ही अच्छी जानकारी इस तरह का पोस्ट शेयर करने के लिए धन्यवाद
sushil kumar says
thanks you bhai, aapne online paise kamane ka tarika bahut acchi jankari share ki hai isi tarah jankari share karte rahe
Pushpa says
Veri nice post
ali bhai official says
Thanks sir for such a great information. It’s really helpful for me.
Pratap Bhuriya says
Bahut बढ़िया brother
Raj Kapoor says
Aapne bahut badhia jankari di hai…
Online paise kamane ki jo jankari aapne share ki hai…Wo hame bahut genuine lagi..
Apka bahut bahut dhanyawad
Sandeep says
Bhai Aap Ka Contant Bahut Acha Laga, Aap Bahut Acha Contant Provide Kar Rhe Hai. Nice information and Good writing skills.
Manish Kumar says
app ka business ki tarah se kar sakte hai aap hame bata sakte hai