online pf transfer kaise kare (पीएफ ट्रांसफर कैसे करें) : अगर आप भी यह गूगल कर रहे है की, ONLINE PF TRANSFER KAISE KARTE HAI? तो यकींन मानिये यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है। क्यों की आज के इस पोस्ट में हमलोग यही जानने वाले है की, ऑनलाईन पीएफ ट्रांसफर कैसे करते हैं? PF ट्रांसफर करने का आसान तरीका क्या है?
जब भी कोई कर्मचारी एक जगह से नौकरी छोड़कर दुसरी जगह जाए। तो उसके पुराने पीएफ खाते का पैसा नए वाले खाते में ट्रांसफर हो जाए। इसके लिए EPFO यानि Employees’ Provident Fund Organisation ने एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जाने पर EPF (Employee Provident Fund) खाता ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।
PF ट्रांसफर करने का काम बेहद ही आसान है। इसके लिए आपके पास online व offline दोनों तरह की सुविधाए मौजूद है। आप ऑफलाइन Form 13 भरकर अपने पुराने PF को नए PF खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। तो वही ऑनलाइन सेवा का लाभ e-sea पोर्टल पर जाकर लिया जा सकता है।
कैसे होता है EPF खाता का ई-ट्रांसफर?
वैसे तो online EPF खाता ट्रांसफर करना बेहद ही आसान है। लेकिन इस प्रक्रिया को करने से पहले आपका UAN (Universal Account Number) e-SEWA पोर्टल पर एक्टिव होना जरूरी है। साथ ही e-SEWA पोर्टल पर login करके आप यह भी सुनिश्चित कर ले की आपका नाम, मोबाइल नंबर, मैरिटल स्टेटस आदि चीजों में से कहीं कोई चीज़ गलत या छूट तो नहीं गया है।
यही नहीं, आप यह भी सुनिश्चित कर ले की, रिकॉर्ड में आपका बैंक डीटेल्स जैसे खाता संख्या, IFSC Code और आधार नंबर भी सही हों। जो की UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा डिजिटली अप्रूव किया गया हो।
पीएफ ट्रांसफर करने हेतु नियम एवं शर्तें
- केवाईसी (KYC) विवरण यूएएन (UAN) में मौजूद हो।
- पिछले / वर्तमान (छूट प्राप्त) बैंक खाता और IFSC CODE उपलब्ध हो।
- सुनिश्चित करें की, दावे जमा करने से पहले दी गई व्यक्तिगत जानकारी सही हो।
- पिछले सदस्य आईडी के खिलाफ केवल एक स्थानांतरण अनुरोध स्वीकार किया जा सकता है।
Online PF Transfer Kaise Kare?
स्टेप 1 : सबसे पहले unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ की साईट पर जाएं।
स्टेप 2 : अब आप अपना UAN, Password और Captcha Code डालकर login कर लें।
स्टेप 3 : लॉग-इन हो जाने के बाद, आप ‘Online Services’ टैब के तहत ‘Online member-One EPF account (Transfer Request) पर क्लिक करें। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
स्टेप 4 : क्लिक करते ही, आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जहां आपको आपकी कुछ निजी डिटेल्स दिखेंगी। साथ ही आपका मौजूदा EPF खाता भी नजर आएगा। जिसमें की आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हों।
स्टेप 5 : अब आप अपना मौजूदा PF नंबर भरें। जो सैलरी स्लिप या EPF स्टेटमेंट में पुरानी कंपनी का हो।
स्टेप 6 : आगे चेक करें की, मौजूदा कंपनी में ट्रांसफर फॉर्म अटेस्टेशन का ऑप्शन है या नहीं।
स्टेप 7 : अगर हो तो इसे चुनें। वर्तमान/पिछली कंपनी आपके Online Transfer फॉर्म को अटेस्ट करेगी।
स्टेप 8 : अब नए खुले पेज पर EPF नंबर (Member ID) डालें। ऐसा तभी करें, जब आपका UAN पिछली कंपनी में रजिस्टर हो।
स्टेप 9 : अगर आपका EPF खाता पुरानी कंपनी में किसी और UAN नंबर के साथ लिंक है, तब वह नंबर डालें जो पिछली कंपनी के रिकॉर्ड में हो।
स्टेप 10 : इस सब के बाद ‘Get Details’ पर क्लिक करें। अब आपके EPF खाते के डिटेल्स स्क्रीन पर आएंगे। अब वह EPF खाता चुनें, जहां आपको पैसे मौजूदा EPF खाते से Transfer करने हैं।
स्टेप 11 : फिर ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और कोड मिलने पर उसे भरकर ‘Submit’ की बूटों पर क्लिक करें। इस कोड को भरने के बाद मिली हुई ID से आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
PF Transfer करने के कौन से तरीके है?
पीएफ ट्रांसफर करने हेतु आपके पास तीन आप्शन हैं। जिनमें से आप किसी भी एक तरीके को अपनाकर, पुराने पीएफ को नए PF खाते में ट्रांसफर करवा सकते हैं। आपको बता दे की, ऑनलाइन के साथ साथ आप ऑफलाइन भी PF फॉर्म जमा कर सकते हैं।
- PF Transfer Form-13 (OFFLINE)
- epfindia.gov.in
- UAN Member Portal
पीएफ ट्रांसफर होने में देरी क्यों होती है?
ज्यादातर आवेदनकर्ता PF Transfer (पीएफ ट्रांसफर) करते वक्त कुछ ऐसी छोटी मोटी गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण पीएफ ट्रांसफर होने में देरी हो जाती है। इसके अलावा कुछ नियोक्ता या फिर EPF ऑफिस के कर्मचारियों की वजह से भी कभी कभी देरी हो जाती है।
वैसे अगर आपने memberclaim portal से EPF ट्रांसफर का आवेदन किया है। तो आप जैसे ही portal पर लॉगिन होगे। आपको वहाँ आपके PF ट्रांसफर का स्टेटस दिखाई देगा। जिससे आपको आसानी से आपके PF ट्रांसफर की स्थिति का पता चल जाएगा। इसके अलावा यही आपको संबंधित स्टाफ का कांटेक्ट नंबर भी मिल जाएगा जिनसे कांटेक्ट करके आप उनसे अपने PF ट्रांसफर की स्थिति के बारे में पूछ सकते है।
आशा करता हूँ, online pf transfer kaise karte hai (पीएफ ट्रांसफर कैसे करें) आपको समझ आ गया होगा। वैसे अगर आपको online pf transfer करने में कोई समस्या आती है। तो आप हमे नीचे कमेंट करके जरुर बताएँ।
अगर आपको हमारा यह लेख “online pf transfer kaise kare” पसंद आया हो। तो मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की, आप लोग इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों का साथ जरुर Share करें। जिससे की वे लोग भी online pf transfer कैसे करते है जान सके।
इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है। इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: