online pf withdrawal kaise kare 2024 : वर्तमान समय में सभी PF खाता धारकों के लिए, Online EPF Withdrawal कर पाना एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरासल EPFO ने PF निकालने की प्रक्रिया को Online करके, इसे बेहद ही आसान बना दिया है। क्यों की यह सर्विस पहले सिर्फ ऑफलाइन ही मौजूद थी। जिसके कारण लोगों को EPF Withdrawal करने में काफी परेसनियो का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब यह प्रक्रिया Online हो जाने की वजह से, आप अपने पीएफ का पैसा बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए ना तो अब आपको कहीं लाइन में लगने की जरुरत है और न ही कही जाकर बेकार में समय व्यर्थ करने की जरुरत है। लेकिन हां, इसके लिए आपको online pf withdrawal kaise kare प्रक्रिया के बारे में जरुर पता होना चाहिए। जो की आज हम लोग इस लेख में जानेगे।
EPF Organization को प्राइवेट और सरकारी नौकरीपेशा लोगों के लिए ही बनाया गया है। क्योंकी आपको तो पता ही है, नौकरी पेशा वाले लोगों को एक बंधी-बंधाई सैलरी मिलती है। जिसके कारण उन पैसो में से बचत कर पाना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण नौकरी पेशा लोगों की सैलरी में से ही, PF का पैसा काट लिया जाता है। और उन पैसो को अकाउंट में जमा किया जाता है। जिसे pf account कहते हैं।
ऐसे में ख़ुशी की बात यही है की अब आप पीएफ का पैसा online निकाल सकते हैं। आप जैसे ही PF निकालने की प्रक्रिया online पूरी कर लेते है। तो आप का पैसा अपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। Online प्रक्रिया से PF का पैसा निकालने की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आपको कोई भी पेपर या डॉक्यूमेंट लगाने की जरूरत नहीं होती है। जिन PF धारकों ने अपने UAN को एक्टिवेट करके अपने aadhar card के साथ लिंक कर रखा है। वे PF निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं। चलिए सिख लेते है की online pf withdrawal kaise kare?
PF निकासी हेतु कौन सा फॉर्म भरा जाता है?
PF का पैसा निकालने के लिए, तीन तरह के फॉर्म आते हैं। जिसे आप online या offline दोनों ही तरह से भर सकते है।
1. Form 31 : नौकरी करते हुए Advance PF निकालने हेतु, Form-31 भरा जाता है।
आपके salary द्वारा EPF अकाउंट में जितने पैसे जमा हुए है। आप सिर्फ उतने ही पैसे इस form के द्वारा निकाल सकते है। Pension और Employer के सहयोग वाले पैसों को आप इस फॉर्म के द्वारा नहीं निकाल सकते हैं।
इस form के द्वारा पैसे निकालने के लिए। आपको पैसे निकालने के कारण को भी बताना पड़ता है।
2. Form 19 : कर्मचारी शेयर का PF निकालने हेतु, Form-19 भरा जाता है।
अगर आप अपने PF अकाउंट का पूरा पैसा निकालना चाहते है। तो आप इस form को भर कर अपना पूरा पैसा निकाल सकते है। इस form को भरने के लिए, आपके UAN account में KYC अपडेट के साथ साथ date of exit भी भरा हुआ होना चाहिए।
3. Form 10C : Employer share के पैसों को अपने PF खाते से निकालने हेतु, Form-10C भरा जाता है।
इस Form भरने के लिए, employee की सेवा कम से कम 9.5 साल होनी चाहिए। या फिर employee की उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए। अगर इन दोनों में से एक भी पूर्ण है। तो आप form 10c को भरकर Pension के पैसे निकाल सकते हैं।
Online pf withdrawal करने से पहले कुछ जरुरी बाते
1. ऑनलाइन pf withdrawal करने के लिए, आपके पास UAN नंबर का होना जरुरी है। साथ ही वह UAN activate होना भी जरुरी है।
2. UAN account में आपका KYC अपडेट होना चाहिए| कहने का मतलब यह है कि, अपका aadhar number, Bank account details, IFSC code आदि लिंक होना चाहिए। साथ ही अगर आपकी service 5 साल से कम है। तो आपके UAN account के साथ PAN card number भी link होना बहुत ही जरुरी है।
3. Online pf withdrawal form भरते समय, आपको aadhar based OTP verification करना होता है। जिसके लिए यह जरुरी है की, आपका aadhar card, mobile number और UAN number एक दुसरे के साथ लिंक हो।
4. अगर आपने नौकरी छोड़ दी है। तो नौकरी छोड़ने के 60 दिन बाद ही, आप PF निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
PF ka paisa online kaise nikale? 2024
Step 1 : Online pf withdrawal apply करने के लिए, सबसे पहले आपको UAN Memeber Portal की वेबसाइट पर जाकर, वहां अपना UAN और पासवर्ड डाल कर login करना है। अगर गलती से आप अपना password भूल गए है। तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके, आप कोइ दूसरा नया password बना ले।
Step 2 : UAN Portal में login करने के बाद, सबसे पहले आप अपना KYC Status चेक करे। इसके लिए आप Manage>> KYC टैब पर क्लिक करे।
यहां आपके द्वारा दिए गए aadhar, pan और बैंक खाते एवं IFSC Code का विवरण उपलब्ध हैं। जिसे आप अच्छे से चेक कर ले कि, वह विवरण सही हैं या नहीं।
अगर pan, aadhar कार्ड, बैंक खाता एवं IFSC code का विवरण नियोक्ता द्वारा पहले से approved है। तो आप आगे बढ़ सकते है। अन्यथा आप अपनी KYC एवं अन्य दस्तावेजों की डिटेल्स को upload करके save कर सकते है। लेकिन उन दस्तावेजों एवं डिटेल्स को नियोक्ता द्वारा Approve किया जाना जरुरी है।
Step 3 : अगर आप संतुष्ट हैं कि, आपके सभी उपलब्ध विवरण सही हैं। तो आप ‘Online Services’ पर कर्सर ले जाकर, ड्रॉपडाउन मेनू से ‘Claim (Form-31,19&10C)’ का चयन करें।
Step 4 : Claim पर क्लिक करते ही, एक नया पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे आपके द्वारा दि गई जानकारीया दिखेगी। जैसे की आपका नाम, father name, date of birth, mobile number, PAN, Aadhar नम्बर आदि।
अब आपको इस पेज पर अपने बैंक अकाउंट के अंतिम चार अक्षर को दर्ज करके verify की बटन पर क्लिक कर देना है। ताकि आप का बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जाये।
Step 5 : जैसे ही आपका बैंक अकाउंट Verify हो जायेगा। वैसे ही नीचे “Proceed to online claim” का विकल्प आ जायेगा। आपको बस उस बटन के उपर click करके आगे बढ़ जाना है।
Step 6 : अब इस नए पेज में आपको अपका Mobile number, UAN, PAN आदि की जानकरी दिखाई जा रही है। जानकरीयो के ठीक नीचे आपको Claim विकल्प का चुनाव करना है।
यहां 3 claim विकल्प होते हैं – Form 31, Form 19 और Form 10c.
जो की मैंने आप को ऊपर इन तीनो form के बारे में बता दिया है। अब आप जो भी form भरकर अपने PF का पैसा निकालना चाहते है। उस form का चुनाव कर सकते हैं।
Claim विकल्प का चुनाव करने के बाद, आपको अपना पूरा address भरना है। साथ ही आपको EPFO के term and conditions को स्वीकार करने के लिए, check box पर click करना है।
Step 7 : Chcek box पर क्लिक करते ही, नींचे Get Aadhar OTP का विकल्प आ जायेगा। जैसा की आपको उपर के स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा होगा। अब आपको उसके उपर click करके आगे बढ़ जाना हैं।
अगले Step में आपके Mobile number पर आये हुवे, Aadhar OTP को भरकर Verify कर देना है। फिर EPF Claim Form को submit कर देना है।
Finally आपने अपना PF का पैसा निकालने के लिए, Online Claim कर दिया है। अब EPF office वाले लोग इस फॉर्म को चेक करेंगे और सब कुछ उनके term और condition के साथ match हो जाने पर। आपका EPF Claim Approve हो जायेगा और आपके पैसे आपके दिए हुवे बैंक अकाउंट में Transfer कर दिए जाएंगे।
UMANG App के द्वारा online pf withdrawal कैसे करे?
UMANG एप को भारत सरकार द्वारा बनाया गया है। इस एप के द्वारा आप और भी बहुत सारे कई सरकारी काम कर सकते है। अगर आप के पास कंप्यूटर नहीं भी है। तो भी आप इस एप के द्वारा अपने smartphone से ही, अपने pf का पैसा निकाल सकते है। इसके लिए बस आपको निचे गए कुछ सिंपल steps को follow करना है।
Step 1 : सबसे पहले आप अपने smartphone में, Umang app को download करके इनस्टॉल कर ले।
Step 2 : अब इस app में aadhar card या फिर mobile number के द्वरा login करे। लेकिन अगर आप इस एप को पहली बार इस्तेमाल करने जा रहे है। तो आपको इस एप में रजिस्टर करना पड़ेगा। रजिस्टर करने के लिए, आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 3 : ओपन हुवे एप में आप EPFO टैब का चुनाव करे।
Step 4 : अब आप Employee centric services के उपर click करे। फिर Raise Claim पर click कर दे।
Step 5 : यहाँ अपना UAN number डाले और फिर mobile में प्राप्त हुआ OTP दर्ज करे।
अब आपके mobile screen पर online pf withdrawal form दिखाया जायेगा। जिसके बारे में मैंने आपको उपर बता दिया है। आप उस बताये हुवे तरीके के अनुसार form fill up कर ले।
Online PF Claim Status कैसे पता करे?
online pf withdrawal form को submit कर देने के बाद, आप इसकी स्तिथि को भी बहुत ही आसानी से track कर सकते है। ताकि आप यह अंदाजा लगा सके की आपका form कब तक approve हो जायेगा।
आप EPFO portal या फिर UMANG app दोनों से ही, pf claim status check कर सकते है।
1. EPFO portal द्वारा pf claim status चेक करने के लिए, सबसे पहले आपको UAN Memeber Portal की वेबसाइट पर Login होना है। फिर online services tab से track claim status पर click करना है। यहाँ आपको आपकी pf claim status का पता चल जायेगा।
2. UMANG app के द्वारा pf claim status check करने के लिए, आपको EPFO – employee centric services >> track claim पर click करना है। फिर UAN number, OTP दर्ज करते ही pf claim status आपके सामने आ जायेगा।
इन बातों का जरुर ध्यान रखें –
1. EPF withdrawal claim की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपका EPF balance आपके registered Bank Account में आ जाएगा। लेकिन अगर किसी कारणवंश आपका रजिस्टर्ड bank account बंद हो गया है। तो सबसे पहले आप अपने PF अकाउंट से Bank Account नंबर को चेंज करे। उसके बाद फिर से pf withdrawal के लिए आवेदन करे।
2. EPFO के डाटाबेस में दर्ज आपकी व्यक्तिगत जानकारियां जैसे की आपका नाम, date of birth, पिता का नाम आदि Aadhaar Database से मैच करनी चाहिए। क्यों की जानकारिया मैच होने पर ही आप online EPF withdrawal कर पायेगे। अगर ऐसा नहीं है, तो आपको पुरानी offline प्रक्रिया ही अपनानी होगी।
3. अगर आप online pf claim करते हैं। तो 10 दिनों के अन्दर ही आपके PF का पैसा आपके दिए हुवे bank account में आ जायेगा। जबकि Offline तरीके से pf claim करने पर 30 दिनों के अन्दर आपके पैसे bank account में जमा कर दिए जायेगे।
EPF Withdrawal क्यों नहीं करना चाहिए?
आखरी में मै आपको यही कहुगा की, जब तक आपको पैसो की शख्त जरुरत ना हो। तब तक आप EPF withdrawal करने के बारे में सोचे भी नहीं। क्यों की दीर्घावधि तक अगर आपका PF Amount जमा होता रहेगा। तो आपको इसके बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं। जिनके बारे में आप निचे पढ़ सकते हैं।
1. EPF एक तरह का सेवानिवृत्ति कोष है। इसलिए आपका यह पैसा आपके बुढ़ापे अर्थात जब आप कोइ काम धन्धा करने की स्थिति में नहीं होते है। तब यह पैसा आपके बहुत काम आ सकता है ।
2. EPF अमाउंट पर भारत सरकार 8. 75% की दर से ब्याज देती है। जिसके कारण आप का अमाउंट हर साल बढ़ता ही जाता है।
3. लगातार 5 साल तक PF का पैसा जमा होने के बाद, EPF withdrawal करते समय यह amount Tax exempted हो जाता है।
4. अगर आपके EPF अकाउंट में लगातार पैसा जमा होता रहेगा। तो इस आधार पर आपको जरुरत पड़ने पर loan भी मिल सकता है।
5. अगर आप एक Job छोड़ कर कोइ दूसरी Job पकड रहे है। तो मै आपको यही कहुगा की आप EPF withdrawal के बजाय, EPF transfer कर ले। यह काम आप online भी कर सकते है।
आशा करता हू दोस्तों अब आपको भी पता चल गया होगा की, “online pf withdrawal kaise kare”. लेकिन अभी भी आपको इस पोस्ट online pf withdrawal kaise kare?2024 से रिलेटेड कोई परेशानी है। तो आप हमे निचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आप की मदद करने की पूरी कोसिस करेगे।
दोस्तों अगर आप को मेरा यह लेख पसंद आया हो। तो प्लीज आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर Share करे। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी इसका लाभ उठा सके। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: