Online Voter ID Card Photo Change : Voted Id Card हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चूका है। किसी किसी जगह तो इसके बिना हमारा कोई काम ही नहीं हो पाता है। चाहे हमें अपना बैंक खाता खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो। बिना Voter ID Card के हमे इन सुविधाओ का लाभ नहीं मिल पाता हैं। लेकिन कई बार वोटर आईडी कार्ड पर गलत जानकारीयाँ छप जाने की वजह से या फिर गलत तस्वीर लग जाने की वजह से भी। हमे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में हमे इसे ठीक करवाना बहुत ही जरुरी हो जाता है। इस लिए आज हम लोग जानेगे की, घर बैठे Online Voter ID Card Photo Change कैसे करे?
अगर बात करें चुनावों में वोट डालने की, तो मतदाता पहचान पत्र के बिना भारत में किसी को भी वोट डालने का अधिकार नहीं होता है। इसलिए एक अच्छी सरकार चुनने के लिए, हम सभी के पास Voter ID Card का होना बहुत ही जरुरी है। वैसे मतदान के अलावा भी Voter ID Card का इस्तेमाल बहुत जगहों पर होता है। ऐसे में अगर आपके पास आपका Voter ID Card है। तो उसे ठीक करवाना आपके लिए बहुत ही जरुरी हो जाता है।
वैसे मैंने आपको पहले ही बता दिया है की, Voter id card में अपना नाम कैसे ठीक करे? इस पोस्ट को पढ़ कर आप online बहुत ही आसानी से अपने Voter id card में अपना नाम ठीक कर सकते है।
Online Voter ID Card Photo Change कैसे करे?
चलिए देर ना करते हुवे अब हमलोग जान लेते है की, online Voter ID Card में तस्वीर कैसे बदले? लेकिन तस्वीर बदलने से पहले, आप अपने पास अपनी कोई भी नई पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जरूर रख ले।
स्टेप 1 : आप सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की साईट www.nvsp.in पर जाएं।
स्टेप 2 : यहाँ होमपेज पर आपको मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार (Correction of entries in electoral roll) का आप्शन नजर आ रहा होगा।
स्टेप 3 : Correction of entries in electoral roll के निचे दिए गए, Form 8 पर क्लिक करे। क्लिक करते ही, आपके सामने प्रारुप 8 फॉर्म खुल जाएगा।
स्टेप 4 : अगर आप फॉर्म की भाषा बदलना चाहते हैं। तो ऊपर दाहिनी तरफ दिख रहे भाषा के विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको भाषा के तीन विकल्फ मिलेंगे- हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम।
स्टेप 5 : अब आप अपने राज्य और विधानसभा/ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करें। साथ ही फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारीयों को सही सही दर्ज करें। ध्यान रहे जिस भी विकल्प के सामने आपको ‘ *’ बना नजर आ रहा है, उसे भरना अनिवार्य है।
स्टेप 6 : इस फॉर्म में डं/e नंबर पर दिए गए, आप्शन में ‘मेरा फोटो’/My Photograph पर क्लिक करे। फिर Browse पर क्लिक करके अपने फोटो का चयन कर ले। फोटो सेलेक्ट करने के बाद उसे अपलोड कर दे।
स्टेप 7 : फोटो अपलोड होने के बाद, आप अपना मोबाइल नंबर और e-mail id दर्ज करें।
स्टेप 8 : सारी जानकारीयाँ सही सही भरने करने के बाद, Captcha कोड डालकर Submit की बटन पर क्लिक कर दे।
स्टेप 9 : Form सबमिट होने के बाद, आपके स्क्रीन पर रेफरेंस नंबर दिखाई दे रहा होगा। इस नंबर को आप कहीं अच्छे से नोट करके रख लें। क्यों की इसी नंबर की मदद से आप अपने Voter ID Card का ऐप्लिकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
नोट : आपका ऐप्लिकेशन प्रोसेस पूरा होने और नया Voter ID Card जारी होने में लगभग 30 दिनों का समय लग सकता है।
तो देखा आपने घर बैठे ही, कैसे आप अपने Voter ID Card का Photo Online Change कर सकते है। आशा करते है अब आप जान चुके है की, Online Voter ID Card Photo Change कैसे करे? उम्मीद करता हु हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
अगर आपको हमारा यह लेख, Online Voter ID Card Photo Change कैसे करे पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी जान सके की, Voter ID Card में तस्वीर बदलने का ऑनलाइन तरीका क्या है?
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: