paytm kyc kaise kare 2023 : Paytm का पूर्ण इस्तमाल करने के लिए, Paytm Users को KYC (Know Your Customer) Verification कराना अनिवार्य हो गया है। साथ ही अगर यूज़र्स Paytm Wallet को Upgrade करा लेते है। तो उन्हें Paytm VIP Customer के रूप में विशेष फायदें (Benefits) भी मिल जाते है।
अगर आप Online Payment करने के लिए, Paytm का इस्तमाल करना चाहते है। तो “Paytm KYC kaise kare” की जानकारी आपको पता होनी चाहिए। इस लिए आज के पोस्ट में हमलोग जानेगे की, Paytm Wallet ka KYC Verification kaise kare? Paytm में aadhar card Link कैसे करे? Paytm KYC Update कैसे करें?
साथ ही हमलोग जानेगे की, हमे KYC Verification क्यों करनी चाहिए? KYC Verify कराने से क्या फायदें मिलते है? तो चलिए जान लेते है की, KYC क्या है? हम अपना Paytm KYC Verify कैसे करें? KYC Verification करने के लिए, कौन सी आवश्यक दस्तावेज की जरुरत पड़ती है?
KYC क्या है – What is KYC in Hindi?
KYC का पूरा नाम “Know Your Customer” होता है। जिसका हिंदी में अर्थ “अपने ग्राहक को जानें,” होता है। KYC एक बहुत ही पोपुलर टर्म है। आप लोगों ने इस शब्द का नाम बैंको में जरुर सुना होगा। दरासल KYC शब्द का इस्तमाल वित्तिय संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने Customer की पहचान (Identity) Verified करने के लिए करती है।
Bank से लेकर बीमा कम्पनी तक सभी संस्थाएँ अपने ग्राहकों को कोई भी सेवा प्रदान करने से पहले, उनकी पहचान सत्यापित करना चाहती है। पहचान सत्यापित करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, संस्थाएँ KYC शब्द का इस्तेमाल करती है।
संस्थाएँ KYC की मदद से ग्राहकों की पहचान (ID Verification) और उसका Address Verification करती है। ग्राहक KYC Verify करने के लिए, भारत सरकार (Indian Government) द्वारा जरी की गयी आधार कार्ड का इस्तमाल कर सकते है।
लेकिन अगर आपके पास aadhar card नहीं है। तो भी आप Voter ID, PAN Card, Driving License, Passport, NREGA Card आदि. Documents का इस्तमाल करके KYC Verification करा सकते है।
Paytm KYC kaise kare? 2023 हिंदी में
Paytm से अपने Bank account में या फिर wallet में पैसा भेजने के लिए, Paytm KYC करना अनिवार्य है। ऐसे में अगर आप Paytm से पैसो का लेन देन करना चाहते है। तो आपको Paytm KYC करना जरुरी है। चलिए जान लेते है की, Paytm KYC करने के कितने तरीके है?
Paytm KYC के विभिन्न तरीके – Types of Paytm KYC in Hindi
Paytm ने अपने customer को 3 तरह की KYC सुविधा उपलब्ध कराई हैं। प्रत्येक KYC के अपने अपने फायदे और सीमाये हैं। जिनके बारे में आप एक एक करके नीचे पढ़ सकते हैं।
- Min KYC
- Self KYC
- Full KYC
Paytm KYC के विभिन्न प्रकार और फायदें – स्रोत: पेटीएम
Paytm के इन तीनों प्रकार की KYC के लिए, आवश्यक documents और उसकी सीमाओ के बारे में आप निचे पढ़ सकते हैं।
मिनिमम KYC क्या है और इसके क्या फायदे हैं?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार किसी भी कस्टमर को अपने डिजिटल वॉलेट को सक्रिय करने के लिए, मिनिमम KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यानि की वॉलेट जारी करने वाले बैंकों या संस्थाओ को अपने ग्राहकों को जानना जरूरी है। कोई भी बैंक या संस्था प्राथमिक पहचान करने के बाद ही, कस्टमर को वॉलेट जारी करवा पाएगे।
RBI द्वारा जारी की गयी इसी निर्देशो का पालना करने के लिए ही, सभी digital wallet कंपनियाँ अपने कस्टमर की पहचान सत्यापित करती है। ऐसे में Paytm अपने ग्राहकों की पहचान सत्यापित करने के लिए, जिस प्रक्रिया का इस्तेमाल करती है। उसे मिनिमन केवाइसी कहा गया है।
पेटीएम में मिनिमम KYC की प्रक्रिया पूरा करने के लिए, कस्टमर को अपना passport, voter card, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड आदि में दिया गया नाम और युनिक आईडेंटेफिकेशन नम्बर Paytm को देना पड़ता है।
मिनिमम KYC पूरा कर लेने के बाद, ग्राहक पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कुछ लाभो के साथ कर सकते है। मिनिमम KYC वॉलेट के साथ ग्राहक निम्न चीजों का लाभ उठा सकते है।
- Paytm accept करने वाले दुकानदारों को भुगतान कर सकते है।
- किसी भी app या website पर online भुगतान कर सकते है।
- अपने Paytm Wallet में हर महीने 10,000 रुपये तक का बैलेंस रख सकते है।
लेकिन, आप कुछ अन्य जरुरी सुविधाओं से वंचित भी रह जाते है। जिसके बारे में आप निचे पढ़ सकते है।
- आप bank में पैसे सेंड नहीं कर पाएंगे।
- साथ ही आप अपने किसी भी दोस्त के Wallet में भी पैसे सेंड नहीं कर पाएंगे।
- आप Paytm में 1,00,000 रुपये तक का balance नहीं रख सकते है।
- इसके अलावा आप Paytm Payment Bank में Saving अकाउंट नहीं खोल सकते है।
अब आपने Minimum KYC के फायदे और नुकसान के बारे में जान लिया हैं। चलिए अब आपको Minimum KYC Verification के पुरे तरीके के बारे में बतला लेते है।
1. मिनिमम KYC करने का पूरा तरीका
स्टेप 1 – मिनिमम KYC की प्रक्रिया पूरा करने के लिए, सबसे पहले आप अपने Paytm App को ओपन करे।
स्टेप 2 – अब आप KYC Icon पर टैप कीजिए। फिर सामने दिख रही IDs से अपनी ID Select कीजिए। यानि की आप कौन से ID से केवाइसी करना चाहते हैं।
स्टेप 3 – अब ID Number और ID में जो आपका नाम है। उसे Confirm करने के लिए Check Mark करके Submit कर दे।
स्टेप 4 – Congratulation! अब आपने सफलतापूर्वक KYC Verification कर लिया हैं।
नोट : RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार मिनिमम KYC केवल 18 months के लिए ही मान्य होगा। उसके बाद आप Wallet का इस्तमाल नहीं कर सकते है। फिर से अपने Wallet का इस्तमाल करने के लिए, आपको Full Paytm KYC Verification कराना होगा। जिसके बारे में हमलोग आगे के पोस्ट में जानने वाले है।
कैसे पता करे की मेरा मिनिमम KYC पूरा हो गया है और इसकी समय सीमा कब समाप्त होने वाली है?
आपने अपना मिनीमम KYC पूरा किया है या नहीं। यह जानने के लिए पेटीएम के होम पेजपर आपको सबसे ऊपर नीली पट्टी पर एक KYC का आइकन दिखेगा। आप उस KYC आइकन पर टैप करके मिनिमम KYC की समय सीमा समाप्त होने के बारे में जान सकते हैं।
2. Self KYC और Aadhaar-Based KYC कैसे करे?
स्टेप 1 – Paytm एप ओपन करके KYC Icon पर क्लिक करे।
स्टेप 2 – अब आप अपना Aadhar नम्बर दर्ज करे।
स्टेप 3 – फिर आपके Registered Mobile Number पर आए हुए OTP को दर्ज करके Confirm करे।
स्टेप 4 – फाइनली अब आप अपनी जानकारी भरकर Submit की बटन पर टैप कर दीजिए।
Congratulation! आपका सफलतापूर्वक paytm पर Aadhaar Based KYC पूरा हो गया है।
नोट – इस KYC को अब आपके Minimum KYC के साथ जोड़ दिया गया है।
Paytm Full KYC क्या है और इससे हमे क्या फायदें मिलेगे?
जब ग्राहक खुद जाकर अपनी verification या सत्यापन करवाता है। तो उसे Full KYC कहते है। दरासल Paytm Full KYC करवाने के लिए, ग्राहक को स्वयं किसी पेटीएम एजेंट के पास जाकर, अपने Aadhar card, PAN कार्ड, Voter कार्ड आदि, डाक्यूमेंट्स से अपना पहचान सत्यापित करवाना पड़ता है।
जब आप Full Paytm KYC ग्राहक बन जाते है। तो आपको निम्नलिखित लाभ और सुविधाए मिलते है –
- आपके Paytm वॉलेट को 10,000 रूपये से बढाकर 1 लाख रुपये तक कर दिया जाता है।
- आपको किसी दुसरे Wallet या Bank अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति मिल जाती है।
- आपको Paytm पेमेंट्स बैंक में सेविंग्स खाता खुलवाने की अनुमति मिल जाती है।
- सबसे अच्छी बात Wallet द्वारा खर्च करने की कोई सीमा नहीं रह जाती है।
3. Full Paytm KYC Verify करवाने का तरीका
भारत में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए नए आदेश के बाद, Aadhar-Based KYC प्रक्रिया को बंद कर दिया गया हैं। इसकी जगह दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था की गई हैं। जिसे आप नीचे बताए गए कुछ सिंपल स्टेप्स को समझकर, अपना Paytm Full KYC पूरा कर सकते हैं।
स्टेप 1 – अगर आप अपने आस पास के किसी नजदीकि KYC Center के बारे में जानते है। तो अच्छी बात है, वरना आप पेटीएम एप की मदद से भी नजदीकि केवाइसी सेंटर का पता लगा सकते है।
इसके लिए आप अपना Paytm app ओपन करे और Nearby KYC पर टैप करें। टैप करते ही आपके लोकेशन के आधार पर नजदीकि KYC Center की पूरी सूची आपके सामने आ जाएगी। जिसमे उस Center का नाम और फोन नम्बर के साथ साथ पूरा पता लिखा होगा।
स्टेप 2 – अब आप जिस भी Center से KYC कराना चाहते है। उनसे फ़ोन करके संपर्क करें। इसके अलावा आप Pin Code की मदद से भी Nearby KYC Center का पता लगा सकते है। ऐसा करने के लिए आपको बस नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 – KYC सेंटर पता कर लेने के बाद, आप Government द्वारा Approved किये गए आपना कोई भी ID Proof लेकर सेंटर पर जाएं।
Government-Approved IDs
- Voter ID
- Driving Licence
- Passport
- NREGA Job Card
स्टेप 4 – Kyc सेंटर पर आप ऑथोराइज एजेंट से अपनी kyc upgrade करने के लिए कहें। जिसके बाद वह agent Kyc प्रक्रिया को पूरा करने लिए, आपसे आपकी ID Proof लेगा व साथ ही आपका फोटों भी खींचेगा।
स्टेप 5 – सारी प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद, आपके द्वारा दिए गए mobile number पर एक OTP आएगा। जिसे बतला देने के बाद, बस कुछ ही मिनटों के अंदर ही आपकी kyc update हो जाएगी।
Paytm KYC से जुड़े कुछ सवाल ज़बाब
अगर आप भी Paytm KYC से जुड़े कुछ आम सवालों के ज़बाब जानना चाहते है। तो चलिए Paytm KYC से जुड़े कुछ जरुरी सवालों के ज़बाब जान लेते है।
क्या मुझे KYC के लिए भुगतान करने की आवश्यकता है?
KYC बिलकुल मुफ़्त (free) है। इस लिए आपको KYC के लिए अधिकृत Paytm Payment Bank के प्रतिनिधियों को कोई पैसा नहीं देना है।
KYC पूरा होने में कितना समय लगता है?
जब आपका KYC किसी अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा पूर्ण हो जाता है। तो KYC सत्यापन को update होने में 2 से 3 दिन तक का समय लग जाता है।
क्या full kyc के लिए पैन कार्ड होना जरुरी है?
ऐसी कोई बात नहीं है। अगर आपके पास Pan कार्ड नहीं है। तो भी आप Paytm Kyc verify करा सकते है। इसके लिए Paytm Agent आपको RBI के दिशा निर्देश अनुसार आपसे Form 60 की घोषणा कराता है। जिसे आपको fill up करके देना होता है।
कैसे पता करे की मेरा full kyc पूरा हो चुका है?
आपका full kyc पूरा हुवा है या नहीं। यह जानने के लिए, जब आप अपने Paytm Account में login होगे। तो आपको अपनी प्रोफाइल फोटो के आगे नीला निशान लगा हुआ दिखाई देगा। दरासल इस नीले चैक मार्क का मतलब यह हुवा की, आपकी full kyc पूरी हो चुकी है।
आज का ज्ञान :
आज के इस पोस्ट में आपने जाना की, Paytm KYC Verification करने का तरीका क्या है? Paytm KYC वेरिफिकेशन कराने से क्या फायदे मिलते है? आप अपने Paytm Wallet को Upgrade कैसे करें?
उम्मीद करते है, अब आप जान चुके है की paytm kyc kaise kare? लेकिन फिर भी अगर आपके मन में Paytm KYC Verification को लेकर कोई सवाल है। तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख paytm kyc kaise kare? पसंद आया हो। तो आप यह लेख Paytm KYC Verification कैसे करे? को social media पर शेयर जरुर करे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: