raksha bandhan shayari (रक्षाबंधन शायरी 2024) : रक्षा बंधन 2024 काफी करीब आ चूका है। ऐमें में अगर आपको अभी तक नहीं पता की, रक्षा बंधन कितनी तारीख को है 2024 में। तो चलिए हम आपको बता देते है। दरासल इस बार 2024 में रक्षा बंधन 19 August को है। ऐसे में हम आप के लिए रक्षाबंधन शायरी 2024 लेकर आये है। तो फिर चलिए raksha bandhan wishes और रक्षा बंधन shayari 2024 हिंदी में जान लेते है।
हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन (rakshabandhan) भाई-बहन का सबसे बड़ा और पवित्र त्यौहार माना जाता है। इसे पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्स और उल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्रेम और भाई का अपने बहन के प्रति कर्तव्यों को निभाने का त्यौहार है। इस त्यौहार का इंतज़ार सभी बहने बड़ी बेसब्री से करती है।
रक्षा बंधन का त्यौहार सभी भाईयों और बहनों के रिश्ते को मजबूत बनाता है। इस त्यौहार पर बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है। जिसे रक्षा का धागा भी कहा जाता है। बदले में भाई अपनी बहन को उपहार और उसकी रक्षा का वचन देता है।
रक्षा बंधन का त्यौहार ज्यादातर श्रवण महीने में, हिंदू लूनी-सौर कैलेंडर के पूर्णिमा दिवस पर मनाया जाता है। जो आम तौर पर अगस्त (August) महीने में ही पड़ता है। इसे रक्षाबंधन, रक्षा का त्यौहार, राखी, रक्षासूत्र के साथ साथ और भी कई अन्य नामों से भी जाना जाता है।
साल 2024 में 30 और 31 August को रक्षा बंधन पड़ा है। ऐसे में हम आपके लिए इस पवित्र त्यौहार पर raksha bandhan shayari, raksha bandhan wishes हिंदी में लेकर आये है। ताकि भाई-बहन का यह पवित्र त्यौहार सभी भाईयों और बहनो के लिए यादगार बन जाए।
अगर आप भी यह जानना चाहते है कि, रक्षा बंधन क्या है, रक्षा बंधन क्यों मनाते है, रक्षा बंधन कि कहानी कया है, रक्षा बंधन shayari हिंदी (raksha bandhan shayari), raksha bandhan wishes, रक्षाबंधन शायरी 2024 में क्या है? तो इस पोस्ट में आपको आपके सारे सवालों का जबाब मिल जायेगा।
रक्षा बंधन 2024 में किस दिन पड़ा है?
इस बार राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिनों है. दरअसल 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगा और यह भद्रा 09 बजकर 02 मिनट तक लगा रहेगा. इसलिए आप रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद ही राखी बांधवा सकते हैं. लेकिन किसी कारणवस यदि आप राखी नहीं बांधवा पाए हैं. तो वे लोग 31 Augustको सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही राखी बांधवा पाएगे. क्योंकि इसके बाद 31 अगस्त को पूर्णिमा तिथि खत्म हो जाएगी.
रक्षाबंधन पर शायरी 2024, Raksha Bandhan Par Hindi Shayari 2024
रक्षा बंधन shayari हिंदी, रक्षा बंधन की शायरी, रक्षा बंधन पर शायरी हिंदी में, राखी पर शायरी 2024, राखी शायरी, रक्षाबंधन शायरियां, रक्षा बंधन पर बहन के लिए शायरी, रक्षा बंधन पर भाई के लिए शायरी, रक्षाबंधन शायरी 2024, प्रेम बंधन शायरी 2024, रक्षा बंधन फेस्टिवल 2024, रखी पर भाई और बहन की शायरी २०२४, रक्षा बंधन shayari hindi, रक्षाबंधन कोट्स, कविता, भाई बहिन राखी सन्देश, SMS, WhatsApp messages, हैप्पी रक्षा बंधन 2024, रक्षा बंधन 2024 शायरी इन हिंदी।
Raksha bandhan shayari, Rakhi-2024, Raksha bandhan shayari hindi mai, Happy raksha bandhan hindi shayari 2024, Raksha bandhan shayari in hindi, Raksha bandhan par hindi shayari, Raksha bandhan ki hindi shayari, Raksha bandhan ke liye shayari, Rakhi par shayari hindi me, Rakhi ki shayari, Hindi shayari on rakshabandhan, Raksha bandhan new shayari 2024, Bhai behan ki shayari, brother sister shayari in hindi, raksha bandhan shayari in hindi, bhai behan ki pyari shayari 2024, shayari rachabanda, Rakhi par bhai behan ki shayari, Happy Raksha Bandhan 2024 Shayari.
Happy Raksha Bandhan 2024 Shayari (शायरी) In Hindi
यकींन मानिए इस रक्षा बंधन पर, निचे दिए गए रक्षाबंधन शायरी 2024 को पढ़ने के बाद, आपका अपने बहन के प्रति प्यार और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
Raksha Bandhan Ki Hardik Badhaai Sandesh
(1)
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार,
भाई की कलाई सजेगी बहना के प्यार से,
बहन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से,
मुबारक हो सभी को ये “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!
(2)
लाल गुलाबी रंग में झूम रहा संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आप सभी को ये राखी का त्योहार।
(3)
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड,
पर एक चीज़ जो इन सब में ख़ास है..
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार और दुलार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
(4)
माँगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’ जो अलग हो सबसे,
ख़ुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी ‘बहन’ ओर कहा…
संभालो ये ‘अनमोल’ है सबसे…
हैप्पी रक्षा-बंधन
(5)
रक्षा-बंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में, भाई-बहन का प्यार है
हैप्पी राखी
(6)
बहुत याद आता है, अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए, तेरा मुझको जगाना
अब क्या करे बहना यही है जिंदगी का तराना।
(7)
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
(8)
साथ पले और साथ बढे हम, खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया है राखी का त्यौहार
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
(9)
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है, मेरी बहना।
(10)
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी!
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यही दुआ है मेरी!!
हैप्पी रक्षा-बंधन
दो लाइन की Raksha Bandhan Shayari 2024
(1)
ऐ रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहे
(2)
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो सदा यही सौगात माँगा हैं!!
Happy Rakhi Wishes 2024
(3)
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाउंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं!!
(4)
मेरी प्यारी बहना, मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है, मेरे जीवन का हर कोना कोना।
(5)
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना हैं।
(6)
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है, भाई-बहन का प्यार.
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं, रक्षा बंधन का त्यौहार.
(7)
अब हर भाई के हाथ पे होगा, रंग-बिरंगे रेशम का तार.
भाई बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्यौहार।
Raksha Bandhan Shayari for Brother & Sisters
(1)
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार!
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार!!
(2)
राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौंछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!
(3)
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार
बहना को रक्षा बंधन की शुभ कामनायें सन्देश भेजे
(1)
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन,
उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
(2)
हल्दी है तो चन्दन है।
राखी तो, रिश्तों का बंधन है।
राखी के त्योंहार में, बहना का अभिनन्दन है।
(3)
यही होता है भाई-बहन का प्यार और,
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं!
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई.
(4)
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे बहना राखी के अटूटबंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ
प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन शायरी (Rakhi Wishes To Brother)
(1)
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं, खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में.
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं मेरा भैया
हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे ………… भैया
(2)
रिश्तों की धूम में हैं ये सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन!
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन!!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभ कामनाएँ
(3)
भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार।
(4)
राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
Happy Raksha Bandhan Shayari for Sisters
(1)
आज का दिन बहुत ही ख़ास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है!
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना,
तेरे भइया हमेशा तेरे साथ है!!
(2)
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
(3)
कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है।
रक्षा बंधन पर कविता
(1)
बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहनों को याद किया करना।
(2)
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।
इसलिए तो हमारी जिन्दगी में खास होती है बहने।
राखी क्या है
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
Funny Raksha Bandhan Shayari in Hindi
(1)
ना लड़की के इनकार से, ना चप्पलो की बौछार से!
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ, “राखी” के त्यौहार से!!
(2)
मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन।
(3)
मेरे बारे में इतना मत सोचना,
क्यों की मैं वैलेंटाइन पर नहीं, राखी पर आती हु।
(4)
हमने पटाई एक लड़की तो सोचा, हमारी लाटरी निकल गयी
डेट पर बुलाया मिलने को तो हाय रे मेरी फूटी किस्मत!
वो राखी बाँध के चली गयी, शुभ राखी और हैप्पी राखी.
(5)
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
तब एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
(6)
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो
भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
तुम मुझे कुछ कमिशन तो दो!
To my Extremely Lovable & Kanjoos Brother…
“Happy Raksha Bandhan”
Raksha Bandhan Shayari 2024 in English
(1)
Raksha Bandhan, It’s A Treasure Of Love
And Security! Keep This Bond
Everlasting With Pure Heart.
Happy Raksha Bandhan
(2)
We Gain And Lose Things Every Day.
But Trust Me On One Thing.
You’ll Never Lose Me.
I Will Always Be Here.
Happy Raksha Bandhan
(3)
I Wish U “Happy Rakhi” And
I Pray To God For Ur Prosperous Life.
May You Find All The Delights Of Life,
May Ur All Dreams Come True.
My Best Wishes Will Always Be With You
And I Wish That U’ll Always Shower Your Blessings On Me.
(4)
Unbreakable It’s A Bond Of Faith!
Unbeaten It’s A Sense Of Delight!
It’s Not Only The Band It’s A Wrap
Of Security With Infinite Care For!
Happy Raksha Bandhan
(5)
May This Rakhi Bring You Everything.
You Desire And Everything You Dream Of.
May Success Accompany You In Every Step That You Take.
Have A Blessed Rakhi
रक्षा बंधन का इतिहास क्या है?
जब एक बार भगवान कृष्ण ने राजा शिशुपाल को मारा था। तो उस दौरान भगवान कृष्ण के बाएं हाथ की ऊंगली से खून बहने लगा। इसे देख द्रौपदी को बहुत दुख हुवा और उन्होंने उसी समय अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर श्री कृष्ण की ऊंगली में बांध दिया। जिससे भगवान कृष्ण के ऊंगली से खूब बहना बंद हो गया। तभी से भगवान कृष्ण ने द्रौपदी को अपनी बहन स्वीकार कर लिया था।
फिर सालों बाद जब पांडव द्रौपदी को जुए में हार गए। तो भरी सभा में उनका चीरहरण हो रहा था। तब भगवान कृष्ण ने द्रौपदी की लाज बचाई थी।। तभी से रक्षाबंधन की शुरुआत हो गई। तो यह था रक्षा बंधन का इतिहास और Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi.
Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2024
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भइया कहकर बुलाना!
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना!!
Happy Raksha Bandhan to All
उम्मीद करता हूँ, आप सभी को raksha bandhan shayari (रक्षाबंधन शायरी 2024) जरुर पसंद आई होंगी। आप इस पोस्ट में दी गई Raksha Bandhan Ki Shayari को सोशल मीडिया (Social media) के माध्यम से, अपने भाइयों और बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें दे सकते हैं।
अगर आपको Raksha Bandhan Shayari 2024 पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को आप अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी पता चल जाए, raksha bandhan wishes और रक्षा बंधन shayari हिंदी में।
इस तरह के और Updates जानने के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
Sanjay says
सभी बहनों के लिए प्यारी सी शायरी
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है ।