Republic Day Shayari in hindi (गणतंत्र दिवस पर शायरी 2024) : 26 January यानी गणतंत्र दिवस का नाम आते ही हमें याद आता है, हमारे देश के संविधान का दिन। आपको बता दे की वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैये जी के आनुसार संविधान के निर्माण की प्रक्रिया में 2 साल, 11 महिना और 18 दिन लगे थे। जिसे January 1950 को 10 बज कर 18 मिनट पर भारत का संविधान लागु किया गया था।
गणतंत्र दिवस हर एक भारतवासियों के लिए बहुत ही मायने रखता है। इस दिन को हम लोग बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस दिन देशभक्ति गीत और नारों से पूरा भारतवर्ष गूँज उठता है। ऐमें में हम आपके लिए, गणतंत्र दिवस पर शायरी 2024 के Best हिंदी कलेक्शन एप लेकर आये है। जो आपके लिए गणतंत्र दिवस को और भी ख़ास बना देगे। तो चलिए जान लेते है उन Republic Day Shayari App के बारे में।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। हर एक भारतीय आपस में एक दूसरे को Republic Day की बधाई सन्देश भेजते है। Republic Day Shayari भेजने के लिए social media जैसे facebook, whatsapp & twiter का use किया जाता है।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आप को कुछ ऐसे best android apps के बारे में बताने जा रहे है। जिससे आप को 2024 के लिए best गणतंत्र दिवस की शायरी हिंदी में मिल सके। इस app में आप को एक से बढ़कर एक देशभक्ति शायरी का कलेक्शन मिल जायेगा। तो चलिए सुरु करते है और जानते है बेस्ट गणतंत्र दिवस की शायरी 2024.
Republic Day 2024 Hindi Shayri (SMS)
गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में, गणतंत्र दिवस पर शायरी 2024, गणतंत्र दिवस की शायरी, 26 जनवरी पर शायरी 2024, गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) पर शेर, शायरी देशभक्ति पर, 26 जनवरी शायरी 2024, गणतंत्र दिवस पर स्लोगन, हैप्पी रिपब्लिक डे 2024, रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी, रिपब्लिक डे की शायरी, गणतंत्र दिवस की शायरी हिंदी फॉण्ट या लैंग्वेज में, 26 जनवरी पर शायरी, 71वाँ गणतंत्र दिवस मुबारक शायरी, बधाई सन्देश, मैसेज, एप, गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध, कविता हिंदी में.
Republic day ki shayari hindi me, Happy republic day shayari in hindi 2024, Republic day par shayari, Republic day special shayari hindi me, Republic day 2024 hindi shayari, Gantantra diwas ki shayari apps, Gantantra diwas par shayari, Republic day wishing shayari, wishes, messages, quotes, poem, sms, status in hindi, gantantra diwas shayari 2024.
26 January की शायरी Best hindi Collection Android Apps
वैसे तो गणतंत्र दिवस की शायरी के लिए Google Play Store पर बहुत सारे apps मिल जाएगे। लेकिन इस पोस्ट में हम केवल उन्हीं apps को शामिल कर रहे है। जिसमें देशभक्ति शायरी, quotes और sms का best collection है।
1. Happy Republic Day 2024
“वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए।
रखते है हम वह हौसलें भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।”
इस app में आप को ऐसे ही, एक से बढ़कर एक देशभक्ति शायरी का कलेक्शन मिल जायेगा। इस एप में Wishes Cards बहुत ही अच्छे fonts के साथ दिए गए है। यह एप Professionally designed और user friendly है। दरासल इस app को specially Republic Day की बधाई संदेश भेजने के लिए ही design किया गया है। यह एप बिना internet connection के भी काम करता है।
आप इस App के द्वारा सीधे कोई भी सन्देश अपने फ्रेंड्स को social media पर share कर सकते है। इस एप्प को Google Play Store पर 4.5 का रेटिंग मिला हुआ है। आप भी इस बेहतरीन app को download करके किसी को भी 26 January Shayari भेज सकते है।
2. 26 January Shayari&Speech Hindi 2024 (गणतंत्र दिवस)
“गद्दार थे वो लोग जिन्होंने शरहद पर रेखा खींची है।
यूँ ही नहीं मिली आजादी हमको, शहीदों ने खून से सींची है।”
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हमारे वीर शहीदों को सलामी देने के लिए, यह ऐप देशभक्ति शायरी कलेक्शन से भरी हुई है। इस एप में आपको गणतंत्र दिवस के लिए शायरी 2024, गणतंत्र दिवस के लिए स्पीच, गणतंत्र दिवस के लिए भाषण, Republic day Status 2024 और गणतंत्र दिवस के लिए एटीट्यूड वाले स्टेटस भी मिल जाएगे।
इस app को भी google play store पर 4.9 की शानदार रेटिंग मिली हुई है। गणतंत्र दिवस की बधाई संदेश भेजने के लिए, आप भी इस app को गूगल प्ले स्टोर से free में download कर सकते है।
3. Republic Day Photo Editor : 26 January Photo Frame
यह एप 26 January पर Photo Frame शायरी के लिए, बेस्ट कलेक्शनो में से एक है। यहाँ पर आप को अच्छे अच्छे गणतंत्र दिवस की बधाई सन्देश Photo Frame के साथ मिले जायेगे। Republic Day 2024 के लिए, इस app में नये-नये Photo Frame के साथ देशभक्ति हिंदी शायरी update किया गया है।
बेहतरीन Photo Frame collection की वजह से ही, इस app को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुए है। इस app को आप गूगल प्ले स्टोर से बिलकुल free में download करके इस्तमाल कर सकते है। वैसे गणतंत्र दिवस 2024 शायरी, Republic Day images, shayari हिंदी में और भी जानने के लिए, आप यह पोस्ट भी पढ़ सकते है।
तो ये थे गणतंत्र दिवस पर शायरी 2024 के लिए कुछ बेहतरीन android apps, गणतंत्र दिवस की शायरी हिंदी भाषा में किसी को भी भेजने के लिए या Social media पर शुभकामनायें सन्देश भेजने के लिए, ये apps काफी popular और अच्छे भी है। अगर आप को इन apps को download करने में कोई भी परेशानी आती है। तो app हमे नीचे comment box में जरूर बताये।
- किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में कैसे सुने?
- किसी भी Mobile Number की Call Details मिनटों में कैसे निकाले?
आशा करता हु “Republic Day Shayari in hindi” वाले ये एंड्राइड एप्स आपको जरुर पसंद आये होगे। अगर आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया है। तो इस पोस्ट को social media पर जरुर share करे। इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification मिलता रहे।
Helps In Hindi की ओर से आप और आप सभी के पुरे परिवार वाले को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें !
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
pawan28 says
विकसित होता राष्ट्र हमारा,
रंग लाती हर कुर्बानी है,
फक्र से अपना परिचय देते ,
हम सारे हिंदुस्तानी है।
Deepak Chauhan says
Aapki shayari bahut hi acchi hai