क्या आप दुनिया का sabse patla mobile फ़ोन का नाम जानने के लिए उत्सुक हैं. तो आपको जानकर ख़ुशी होगी की Motorola ने भारत में 12 मई 2022 को दुनिया का सबसे पतला 5जी स्मार्टफोन (World’s Slimmest 5G Smartphone) लॉन्च किया था. इस लेख में आप दुनिया का sabse patla 5g mobile phone का नाम जानने वाले हैं.
आज एंड्राइड फ़ोन का जमाना हैं. 5G लॉन्च होने के बाद लोगों में 5G Smartphone ख़रीदने का क्रेज काफी बढ़ गया हैं. बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की वजह से मोबाइल फ़ोन कंपनियाँ भी कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करती रहती हैं. Sabse Patla Mobile भी उन्हीं नई कोशिशों का ही देन हैं.
समय-समय पर कोई न कोई मोबाइल कंपनी Sabse Patla Mobile फ़ोन लॉन्च करती रहती हैं. कभी Vivo, तो कभी Oppo, तो कभी Motoroal कंपनी. लेकिन वर्तमान समय में दुनिया का सबसे पतला 5G Smartphone मोटोरोला कंपनी का हैं. तो चलिए जान लेते है की duniya ka sabse patla mobile phone 5g कौन हैं?
Duniya ka sabse patla mobile phone 5g का नाम
दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन का नाम “Motoroal Edge 30” हैं. यह फ़ोन 6.79 mm मोटा तथा 155 gm वजनी हैं. इस Phone का Refresh Rate 144Hz हैं. जिसके कारण आप इस फ़ोन से बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस का मजा और हाई क्वालिटी पिक्चर का लुफ्त उठा सकते हैं.
इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 778G Plus प्रोसेसर दिया गया. यदि Camera की बात करें. तो इस फ़ोन के बैक पैनल पर 50MP, 50MP और 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं.
Motorola Moto Edge 30 फ़ोन की स्पेसिपिकेशन
Motorola Moto Edge 30 में 6.5 inches का Full HD Display दिया गया हैं. यह फ़ोन 6GB और 8GB LPDDR5 RAM सपोर्ट करता हैं. वही स्टोरेज की बात की जाए. तो इस फ़ोन में 256GB तक Internal Storage दिया गया हैं. यह मोबाइल फ़ोन Android 12 बेस्ड माययूएक्स स्किन पर काम करता हैं.
कैमरा सेटअप (Moto Edge 30)
Moto Edge 30 फ़ोन के Back Panel पर Triple Camera Setup दिया गया हैं. इसमें Primary Camera 50 Megapixel का सेंसर हैं. तो वही Secondary Camera में भी 50 Megapixel का ultra-wide lens दिया गया हैं. जब की तीसरा कैमरा 2 Megapixel का हैं.
बैटरी तथा अन्य फीचर्स (Moto Edge 30)
Moto Edge 30 फ़ोन में 4020mAh की Battery Capacity हैं. जो 33W के Fast Charging के साथ आती हैं. फोन में USB TYPE-C Port दिया गया हैं.
इस फोन में आपको 3 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी. यानी यह फ़ोन आपको Android 13 और 14 का भी मजा देगा.
फोन में Dolby Atmos Audio सपोर्ट दिया गया हैं. यदि 5G Connectivity की बात की जाए. तो Motorola Edge 30 फोन में 13 5G बैंड दिए गए हैं. साथ ही फोन में WI-Fi 6E सपोर्ट दिया गया हैं.
Motorola Moto Edge 30 Smartphone को आप करीब 25 हजार रुपये के आस-पास ख़रीद सकते हैं.
अब आपने sabse patla mobile का नाम जान लिया हैं. उम्मीद करते है दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G फोन 2023 का नाम जानकार आपको ख़ुशी हुई होगी. आप चाहे तो इस लेख को सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: