स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के रूप में जाना जाता हैं। SBI इस न्यू ईयर पर अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन (Personal Loan) की सुविधा दे रहा हैं। ताकि एसबीआई ग्राहक अपने जरूरी आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर पाए। इस लेख में आप sbi bank se personal loan kaise le? की जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
यदि आप यह सोच रहे है की sbi se personal loan kaise milega? तो आपको बता दे की इस लेख में हम लोग sbi se loan kaise milega? का विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले हैं। यदि आप कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए SBI बैंक का Pre-approved Personal Loan बहुत ही काम का हैं।
आप Pre-approved Personal Loan के लिए योग्य है या नहीं, इसकी जानकारी आप YONO ऐप की मदद से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप मैसेज बॉक्स में PAPL <Space> (SBI Saving Bank Account का आखिरी 4 अंक) लिखकर 567676 पर भेजकर भी लोन की योग्यता जान सकते हैं।
SBI Pre-approved Personal Loan का पैसा आवेदक के अकाउंट में तुरंत transfer हो जाता हैं। तो चलिए जान लेते है की sbi bank se personal loan kaise le?
SBI से Personal Loan कैसे ले?
कस्टमर्स को Personal Loan लेने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट का हार्ड कॉपी जमा नहीं करना हैं. बस कस्टमर्स के पास SBI का YONO App होना जरूरी हैं। लोन के लिए आप 24/7 कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में SBI YONO App ओपन करें।
- फिर अपना पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- अब ड्रॉप डाउन Menu में Avail Now को सेलेक्ट करें।
- अपना Loan amount, time पीरियड और first emi कब देंगे, उसे सेलेक्ट करें।
- अगली स्टेप में आप टर्म्स एंड कंडीशन को सेलेक्ट करके Confirm कर दे।
- अब आपके register mobile number पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करके Verify करें।
- इतना करते ही लोन का पैसा आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगा।
इस तरह आप sbi bank se personal loan ले सकते हैं। यदि आपको एसबीआई से Pre-approved Personal Loan लेने में कोई परेशानी आ रही हैं। तो आप नीचे कमेंट जरूर करें।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी sbi bank se personal loan kaise le? पसंद आयी हो। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर जरुर शेयर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: