आज के भाग दौड़ भरी जिन्दगी में किसी के पास भी इतना समय नहीं है की वह सिर्फ अपना account balance check करने के लिए bank या atm में जाकर अपना कीमती समय बर्बाद करें। हर कोई घर बैठे ही अपना bank account balance जान लेना चाहता हैं। यह लेख आपको मिस कॉल की मदद से sbi ka balance kaise check kare? का तरीका सीखने वाली हैं।
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते हैं। तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। क्यों की इस लेख में आप Missed Call से SBI का बैंक बैलेंस चेक करना सीखने वाले हैं। आप भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर की पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
SBI खाताधारको की संख्या करोड़ों में हैं। इसी कारण State Bank of India भारत का सबसे बड़ा Bank हैं। जिसे देखते हुए State Bank ने अपने खाताधारको को मिस कॉल और SMS से घर बैठे अपने खाते की जानकारी प्राप्त करने की सुविधाएं दी हुई हैं। खासकर कोरोना काल में यह सुविधा हर SBI खाताधारको को काफी पसंद आ रही हैं।
भारत देश में banking services का तेजी से Digitization होने के कारण लोगों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुविधाए भी मिल रहे हैं। Miss Call से बैंक बैलेंस चेक करना, एसएमएस के जरिए बैंक बैलेंस की जानकारी, फ़ोन बैंकिंग, नेट बैंकिंग जैसी कई सुविधाएं लगभग सभी बैंक प्रदान कर रहे हैं।
SBI Quick – MISSED CALL BANKING Service आपको Miss Call या SMS भेजकर अपने खाते का बैलेंस जानने की सुविधा देता हैं। तो चलिए सिख लेते हैं sbi ka balance kaise check kare? मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक SBI का कैसे करें?
SBI ka balance kaise check kare? 2024
मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करना हर किसी को बहुत सरल लगता हैं। लेकिन मिस काल सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपना mobile number sbi bank में register करना अनिवार्य हैं। उसके बाद ही आप अपने SBI Bank ka balance check कर पाएंगे।
SBI Quick सेवाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करे
SBI Quick – MISSED CALL BANKING Service के तहत किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर कराना होगा। रजिस्टर करने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में REG टाइप करके स्पेस देना है और अपना अकाउंट नंबर लिखकर 09223488888 पर SMS सेंड कर देना है. कुछ निम्न प्रकार से..
REG <space>Account Number Send to 09223488888
मिस कॉल से SBI बैलेंस चेक करने का नंबर
- 09223766666 – Miss Call SBI Account Balance Check Number
मिस्ड कॉल से Balance जानने के लिए SBI बैंक ग्राहकों को 9223766666 नंबर पर Call करना हैं। कॉल करने के कुछ सेकंड बाद ही कॉल खुद से कट जाएगा और आपके sbi खाते का बैलेंस sms के रूप में प्राप्त हो जाएगा।
SBI Mini Statement प्राप्त करने का नंबर
- 09223866666 – SBI Miss Call Number for Mini Statement
अपने SBI अकाउंट का Mini Statement प्राप्त करने के लिए आपको 09223866666 नंबर पर कॉल करना हैं। उसके बाद sms से तौर पर रिटर्निंग में आपको अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।
SMS से SBI बैलेंस चेक करने का नंबर
- 09223766666 – SBI Account Balance Check from SMS
एसएमएस से स्टेट बैंक खाते का Balance जानने आपको अपने रजिस्टर मोबाइल number से मैसेज बॉक्स में BAL लिखकर 09223766666 पर भेज देना हैं। उसके बाद आपके खाते का बैलेंस मैसेज के तौर पर मिल जाएगी।
SMS से SBI Mini Statement प्राप्त करें
- 09223866666 – SBI SMS Number for Mini Statement
एसएमएस से मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए आपको अपने register mobile number से message box में MSTMT टाइप करके 09223866666 number पर send कर देना हैं। कुछ सेकेंड्स बाद आपके खाते का Mini Statement एसएमएस के जरिए मिल जाएगी।
इसके अलावा यदि आप SBI Cheque Book के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो मैसेज बॉक्स में आपको CHQREQ टाइप कर 09223588888 पर SMS सेंड कर देना हैं।
इस तरह आप मिस कॉल और एसएमएस से sbi ka balance check कर सकते हैं। उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की sbi ka balance kaise check kare? भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या हैं?
यदि आपको यह जानकारी SBI का अकाउंट Balance कैसे Check करें? पसंद आयी हो। तो आप यह लेख sbi ka balance kaise check kare? को अपने चाहने वालो के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: