Smartphone orginal or fake details hindi (स्मार्टफोन असली है या नकली) : भारतीय मार्केट में आज सस्ते दाम से लेकर महगे दाम तक के Smartphones बिक रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है, उन Smartphones में असली ब्रैंड के ढेरों नकली हैंडसेट्स भी मौजूद है। ऐसे में अगर आप कोई नया स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं। तो आपको असली और नकली हैंडसेट्स को पहचानने की जानकारी अवस्य होनी चाहिए। ताकि आप कोई नकली हैंडसेट्स न ख़रीद पाए।
इसलिए आज हम आपको Smartphone orginal or fake है की, ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप नकली स्मार्टफोन को चुटकियों में पकड़ सकते हैं। तो फिर चलिए जान लेते है, कैसे पता करे कि मोबाइल असली है या नकली?
आज कल अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियाँ ग्राहकों को कम कीमत में स्मार्टफोन जरुर उपलब्ध करा रही हैं। लेकिन वही दूसरी तरफ इन online प्लेटफॉर्म पर ब्रांडेड कंपनियों के टैग के साथ नकली स्मार्टफोन भी बेचे जा रहे हैं।
ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है की, आप यह ख़ुद से पता लगा सके की जो फोन आप इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर ख़रीदने जा रहे है, कहीं वो नकली तो नहीं है। यकींन मानिए आज जो ट्रिक हम आपको बताने जा रहे हैं। उससे आप यह बहुत ही आसानी से पता लगा सकेंगे की, फोन नकली है या असली।
तो चलिए जानते हैं की, स्मार्टफोन असली है या नकली कैसे पता लगाए? असली स्मार्टफोन पता करने का तरीका क्या है? Smartphone orginal or fake details hindi पता करने का तरीका क्या है।
Smartphone orginal or fake details in hindi
Department of Telecommunications (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन) ने ऐसा तरीका निकाला है। जिसकी मदद से लोग फोन की गुणवक्ता की जांच आसानी से कर सकते है।
फोन को पहचानने के लिए, आपको बस एक मैसेज सेंड करना होता है। जिसके बाद आप यह आसानी से जान जाएगे की, आपका फोन असली है या नकली।
इसके अलावा आप स्मार्टफोन एप के जरिए और IMEI (आईएमईआई) वेबसाइट के द्वारा भी फोन के असली या नकली होने का पता कर सकते हैं। तो चलिए तीनों तरीकों के बारे में एक एक करके जान लेते है।
Smartphone असली है या नकली, चुटकियों में ऐसे लगाएं पता
सबसे पहले चलिए Department of Telecommunication की तरफ से SMS द्वारा शुरू की गई जो सर्विस है। उससे पता लगाते है की, आपका फोन असली है या नकली।
मैसेज से पता लगाए फोन असली है या नकली
SMS द्वारा असली या नकली स्मार्टफोन पता करने के लिए, आपको बस मोबाइल से एक मैसेज भेजना होता है।
- फोन के मैसेज बॉक्स में जाए।
- Message में KYM Space IMEI नंबर लिखें।
- अब टाइप किये हुवे मैसेज को 14422 पर भेज दे।
मैसेज बॉक्स में KYM लिखकर स्पेस दें और फिर अपने फ़ोन का 15 डिजिट वाला IMEI (आईएमईआई) नंबर लिखकर, उसे 14422 पर सेंड कर दें। अगर आपके पास Double Sim वाला फ़ोन है। तो आप उन दोनों में से किसी एक IMEI नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट : अगर आपको अपके फ़ोन का IMEI नंबर नहीं पता है। तो आप अपने फ़ोन में *#06# डायल करके, अपने फ़ोन का IMEI Number जान सकते है। इसके अलावा फोन के बॉक्स पर भी IMEI नंबर प्रिंट होता है।
SMS सेंड होने के कुछ समय बाद, आपके पास एक मैजेस आएगा। जिसमें आपके फोन के कंपनी का नाम, मॉडल नंबर के साथ और भी कई अन्य जानकारी दी गयी होगी। इससे आप अपने फोन की डिटेल वेरीफाई करके आसानी से जान सकते है की, आपका फ़ोन असली है या नकली।
एप के द्वारा पता करें Smartphone असली है या नकली
मैसेज के अलावा आप KYM – Know Your Mobile एप के द्वारा भी यह पता लगा सकते हैं की, आपका फोन असली है या नकली। इस एप से आप अपने फोन की पूरी जानकारी निकाल सकते है।
- गूगल प्ले स्टोर में जाकर Know your Mobile एप को फ़ोन में Install कर ले।
- अब ऐप को ओपन करें। जिसके बाद आपसे कुछ परमिशन मागा जाएगा, उसे Allow कर दें।
- यहां आपसे आपके फोन का IMEI नंबर मांगा जाएगा। फ़ोन का IMEI No. डाले और Verify की बटन पर क्लिक करें।
- अगर आपको फोन का IMEI नंबर नहीं पता है। तो आप एप के Left side में दिए गए Menu option में जाकर, ऊपर दिए गए My IMEI पर क्लिक करके, Sim Slot सेलेक्ट करने के बाद सीधा वहीं से वेरीफाई कर सकते हैं।
इतना सब करने के बाद, फोन की Manufacturer details, Supported Bands, Brand Name और Model Number की डिटेल आपके सामने आ जाएगी। जिसे देखकर आप यह आसानी से समझ सकते है की, आपका फ़ोन असली है या नकली।
लेकिन अगर Result में आपके फोन का IMEI नंबर नहीं शो हो रहा है या फिर ब्लॉक लिखकर आ रहा है। तो आप यह समझ जाएं की, आपका फोन नकली है। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
तो इस तरह से आप KYM – Know Your Mobile एप के द्वारा भी आसानी से पता लगा सकते है की, आपका फ़ोन असली है या नकली। चलिए अब जान लेते है की, वेबसाइट से कैसे पता करें – फ़ोन असली है या नकली?
वेबसाइट से फ़ोन असली है या नकली पता करें
मैसेज और एप के अलावा आप IMEI Website के द्वारा भी फोन के असली या नकली होने का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको IMEI Number Checker वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आप अपने फोन की पूरी इंफॉर्मेशन देख सकते हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप Free Online IMEI Number Checker की वेबसाइट Imei.info पर जाये।
स्टेप 2 : वेबसाइट ओपन होने के बाद, Search Box में आप अपने फोन का IMEI (आईएमइआई) नंबर दर्ज करे।
- अपने फोन का IMEI Number दर्ज करें।
- उसके बाद I’m not a robot के सामने टिक करके Captcha code verify करे।
- फाइनली Check की बटन पर क्लिक कर दे।
अब आपके सामने आपके फोन की पूरी Information आ जाएगी। जिसमें आपके Phone का Model Number, Brand, IMEI के साथ साथ पूरी Basic Information शामिल होगी।
इस डिटेल्स को आप अपने फोन के डिटेल के साथ मिलाकर, बहुत ही आसानी से पता लगा सकते हैं की आपका फोन ओरिजिनल है या फिर डुप्लीकेट। अगर फोन की डिटेल पूरी तरह से मैच कर जाती है। तो आपका फोन ओरिजिनल है वरना आप ख़ुद ही समझ जाए।
तो इस तरह आप इन 3 तरीकों से किसी भी फोन के असली या नकली होने का पता लगा सकते हैं। उम्मीद करता हूं, Smartphone orginal or fake details in hindi, स्मार्टफोन असली है या नकली पता लगाने वाली यह जानकारी आपको जरुर पसंद आयी होगी।
अगर आपको हमारा यह लेख “Smartphone orginal or fake details in hindi” पसंद आया हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर करना ना भूलें। इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है।
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: