आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर फेस अनलॉक तक, कई फीचर्स दिए जाते हैं। लोग न सिर्फ बात-चीत करने के लिए बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भी स्मार्टफोन का यूज करते हैं। यही कारण है कि लोगों को अपने फोन का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता हैं। क्यों की स्मार्टफ़ोन गलत हाथों में पड़ जाने से लोगों का काफी नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में आपको smartphone security tips hindi में जरूर पता होनी चाहिए।
कई लोग अपने फ़ोन में मौजूद app की security बढ़ाने के लिए सभी एप्स में lock लगाकर रखते हैं। ताकि उनकी photo, chat या कोई अन्य पर्सनल इनफार्मेशन किसी ग़लत व्यक्ति के हाथों में ना पड़े। फ़ोन में दिए गए security feature का भरपूर लाभ उठाते हैं।
लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं। जो अपने फ़ोन की security पर एक दम ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण वे किसी ग़लत व्यक्ति के हाथों शिकार हो जाते हैं। इस लिए हर एक smartphone user को अपने फ़ोन की security का जरूर ख्याल रखना चाहिए।
इस लेख में आप अपने स्मार्टफोन को अधिक सिक्योर कैसे बनाए? का टिप्स सीखने वाले हैं। ताकि आप अपने फ़ोन की सुरक्षा को लेकर चिंतित ना रहे। तो चलिए smartphone security tips hindi में जान लेते हैं।
अपने स्मार्टफोन की सिक्यूरिटी कैसे बढ़ाये?
छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर कोई भी अपने स्मार्टफोन को सिक्योर रख सकता हैं। हम आपको कुछ ऐसे tips बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रख सकते हैं।
Smartphone Security Tips Hindi
Phone की Safety के लिए आप यहाँ आप 5 बेहतरीन Tips सीखने जा रहे हैं। आइए जान लेते है phone को safe रखने के 5 आसान setting और टिप्स हिंदी में.
फोन में Password Save करके ना रखे
ज्यादातर लोग अपने अकाउंट में जल्दी login होने या password याद नहीं रखने के चक्कर में अपने Smartphone में ही password save कर देते हैं। यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं। तो भूलकर भी आप यह गलती ना करें। क्योंकि ऐसा करने से आपका अकाउंट हैक हो सकता हैं।
इसके अलावा यदि आपका फोन चोरी हो जाता हैं। तो ख़ुद सोचिए आप स्वयं ही अपने password का access किसी गलत इंसान को दे देते हैं। इसलिए आप अपने फ़ोन में password save करके ना रखें।
विश्वसनीय सोर्सेस से ही App Download करें
इन्टरनेट पर भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार के ऐप्स मौजूद हैं। इस कारण लोग कही से भी अपने जरूरत का एप डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। क्यों की ऐप के जरिए हैकर्स आपकी पर्सनल डिटेल चुरा सकते हैं। आप भूलकर भी थर्ड पार्टी app store या website से app download ना करें।
आप हमेशा Google Play Store जैसे विश्वसनीय सोर्सेस से ही app download करें। App के अलावा भी यदि आप song या कोई document डाउनलोड करते हैं। तो इस बात का जरूर ध्यान रखें की वह जानी-मानी और विश्वास करने योग्य वेबसाइट हो।
फोन को हमेशा Lock रखें
अपने smartphone को safe रखने का सबसे बेस्ट और सरल तरीका हैं। फ़ोन में हमेशा Lock लगाकर रखना। फ़ोन को lock करने का feature सभी स्मार्टफोन में दिया रहता हैं। आप अपने फोन में फिंगरप्रिंट, पिन या पैटर्न lock जरूर लगाकर रखें।
ताकि आपका phone यदि कही खो जाए या फिर कोई चुरा ले। तो वह आपके फोन को आसानी से unlock ना कर पाए। उसे फ़ोन को अनलॉक करने में थोड़ा समय लगेगा। जिससे की आप अपने बैंक अकाउंट से लेकर सभी जरूरी अकाउंट्स को ब्लॉक कर पाएं।
फ़ोन में Anti-Virus Software का इस्तेमाल करें
Anti-Virus सॉफ्टवेयर आपके फोन की सुरक्षा के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। यह आपके phone में मैलवेयर तथा बग का पता लगाने में काफी मदद करता हैं। आप अपने फ़ोन में Quick Heal, Norton, Avast Mobile Security & Antivirus जैसे software पर विचार कर सकते हैं।
एंटी-वायरस आपके स्मार्टफोन को बहुत ही सिक्योर बना देता हैं। यह आपके फोन में मैलवेयर की निगरानी करने के साथ-साथ उसे फोन से हटाने का भी काम करता हैं।
अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें
अपने फोन को ग़लत व्यक्ति के हाथ में जाने से रोकने के लिए आपको अपना स्मार्टफोन हमेशा update रखना चाहिए। जब भी आपके स्मार्टफोन के ओएस का कोई लेटेस्ट वर्जन आए। तो आप उसे लेटेस्ट वर्जन में जरूर अपग्रेड कर दे।
इसके अलावा आपके स्मार्टफोन्स में मौजूद सारे ऐप्स को भी लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करते रहे। ताकि आपका स्मार्टफ़ोन हैकर्स के हमले से बचा रहे। क्योंकि हो सकता है पुराने apps के version में कोई मैलवेयर या बग हो।
यदि आप उपर बताए गए सारे बातों का ध्यान रखते हैं। तो यकीन मानिए आपका स्मार्टफोन काफी हद तक सिक्योर हो जाएगा। उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की अपने स्मार्टफ़ोन को सिक्योर कैसे रखे?
यदि आपको smartphone security tips hindi की जानकारी पसंद आयी हो या आपको कुछ नया सीखने को मिला हो। तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: