WhatsApp के बाद लोगों का दुसरा इन्सटेंट मैसेजिंग एप ‘Telegram’ बन गया हैं। कुछ मामलों में तो Telegram, WhatsApp से भी आगे हैं। Telegram अपने स्पीड और सेफ्टी दोनों के लिए जानी जाती हैं. लेकिन किसी वजह से हमें अपना Telegram account delete करना पड़ जाता हैं. ऐसे में आपको पता होना चाहिए की Telegram account delete kaise kare?
Telegram पर Account बनाने के लिए आपको बस App में अपना Phone Number डालना होता हैं। आपको बता दूँ की Telegram पर Account बनाना जितना आसन हैं. उतना ही आसन Telegram account delete करना भी हैं. आपको बस कुछ सिंपल स्टेप्स का पालन करना होता हैं।
यह लेख आपको Telegram Account Delete करने की पूरी जानकारी देगी. ताकि आप अपना Telegram Account Delete कैसे करें? सिख जाए। तो चलिए सिख लेते है की How to Delete Telegram Account in Hindi? Telegram Account Delete कैसे करें? लेकिन सबसे पहले जान लेते है की Telegram Account Delete होने पर क्या होगा?
Telegram Account डिलीट होने के बाद क्या होगा?
Telegram account delete हो जाने के बाद आपका सारा Data Telegram के सिस्टम से delete हो जाएगा। आपके Account से जुड़े Messages, Groups और Contacts सभी Delete कर दिए जाएंगे।
आपके द्वारा बनाए गए Group मौजूद रहेंगे और उन ग्रुप के सदस्य एक-दूसरे से Chat कर सकेंगे। इनके Admin अपने अधिकार बनाए रखेंगे।
यदि आप दोबारा उसी नंबर से Telegram पर वापस login करते हैं। तो आप एक New User के रूप में दिखाई देंगे और आपके संपर्कों को सूचित किया जाएगा।
Telegram account delete kaise kare?
स्टेप 1 : बसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर कोई ब्राउज़र ओपन करें और my.telegram.org की साईट पर जाएं।
स्टेप 2 : यहाँ आपको Country Code के साथ अपना mobile number डालना हैं। जैसे की इंडिया का Country Code ’91’ है फिर आपन मोबाइल नंबर लिखे। मोबाइल नंबर डालने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अब आपको टेलीग्राम की तरफ से संदेश (SMS) के रूप में आपके मोबाइल डिवाइस के Telegram App पर एक कन्फर्मेशन कोड आएगा। इस लिए अपने फ़ोन में आप Telegram App को ओपन रखे.
स्टेप 4 : कंप्यूटर के Browser पर वापस आए और Telegram App पर आए कन्फर्मेशन कोड को दर्ज करें। फिर Sign in के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5 : इस पेज पर आपको ‘Your Telegram Core’ पेज और 3 आप्शन दिखेगा. API Development Tools, Delete Account और Log out. यहां आपको ‘Delete Account’ के आप्शन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 6 : अब टेलीग्राम आपसे यह जानना चाहता है की आप अपना टेलीग्राम खाता क्यों DELETE करना चाहते हैं। दिए गए बॉक्स में आप अपना कारण लिखे, वैसे यह वैकल्पिक है।
स्टेप 7 : अब आपके सामने एक पॉप-अप आ जाएगा। यहाँ आप Yes, delete my account (हां, मेरा खाता हटाएं) के विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका Telegram account delete कर दिया जाएगा। आपके Telegram Account Delete होने का Confirmation Message आपको मिल जाएगा।
उम्मीद करते है अब आपको Telegram account delete kaise kare? की पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी। इसके अलावा आपने यह भी जान लिया है की Telegram account delete होने के बाद आपके अकाउंट का क्या होगा?
आशा करते है आपको हमारी यह लेख Telegram Account Delete कैसे करते है? जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको यह जानकारी delete telegram account in hindi पसंद आई हो। तो आप इस लेख को सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: